उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 86 हज़ार से अधिक, जानिए खबर
अब तक 77673 मरीज हुए है ठीक
कोरोना संक्रमण से 1054 लोगो की मौत भी हुई है
देहरादून | उत्तराखंड में 20 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 86317
आज कुल 464 नए मामले मिले , वही 77673 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1454 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 05 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 188 नैनीताल में 73, हरिद्वार में 31, पिथौरागढ़ में 42, अल्मोड़ा में 22 उधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 18 कोरोना के नए मामले मिले है |





















