उत्तराखंड : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में चुनावी बिगुल बजाया, जानिए खबर
देहरादून | आज देहरादून में “आप” पार्टी एक तरह से प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया है आज सदस्यता अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनसंपर्क को आगे बढ़ाने के लिए 70 गाड़ियों को रवाना किया गया। आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि मात्र 6 महीने में हमें जनता ने जो सहयोग दिया है उन सब का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं उन्होंने अपनी घोषणाओं में दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू करने का वादा किया |
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में चुनाव को एक साल का ही रह गया है उन्होंने अपने वादों में विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो बिजली पानी और चिकित्सा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा पहला उद्देश्य है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बिजली बनती है लेकिन तब भी राज्य में सबसे महंगा रेट जनता दे रही है पहाड़ों पर चिकित्सा और शिक्षा का तो बहुत बुरा हाल है उन सब सुविधाओं को सुचारु रुप से जनता तक पहुंचाना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। आज के कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |






















