इस राज्य में अफसर के आवास पर छापेमारी पर 100 करोड़ की संपत्ति मिली, 3 बैंक लॉकर खुलना बाकी, जानिए खबर
जरा हटके | एक राज्य में एक ऐसे सरकारी बाबू का पता चला है, जो अफसर नहीं, बल्कि कालेधन का ‘कुबेर’ है | जी हां, तेलंगाना में छापेमारी में एक अफसर के घर से खजाना मिला है, जिसे देखकर छापेमारी करने गई टीम भी हैरान है | दरअसल, तेलंगाना में एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्यूरो ने तेलंगाना राज्य के एक अफसर के आवास पर छापेमारी कर 100 करोड़ की संपत्ति बरामद की है | 40 लाख कैश गिनती जारी है, किलो सोना साथ ही अभी 3 बैंक लॉकर खुलना बाकी है | एसीबी की टीम ने जिस सरकारी अफसर के घर छापेमारी की है, उसका नाम एस. बालकृष्ण है | इस अफसर के घर से जितने कैश मिले हैं, उसे गिनते-गिनते एसीबी की टीम थक जा रही है |