देहरादून सिटीजन फोरम ने की नई पहल, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, January 21, 2026 · Leave a Comment

शहर के मुद्दों पर “टाउनहॉल” का हुआ आयोजन
देहरादून | देहरादून सिटीजन फोरम की ओर से आज दून लाइब्रेरी में शहर के अहम नागरिक मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण टाउनहॉल का आयोजन किया गया। इस संवाद में प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। नागरिकों ने खुलकर सवाल पूछे और अधिकारियों ने सीधे जवाब दिए। यह संवाद शहर की रोज़मर्रा की व्यवस्थाओं और लोगों की चिंताओं पर केंद्रित रहा। एक नागरिक के रूप में मैं इस पहल के परिणाम से प्रसन्न हूँ कि 500 से अधिक नागरिकों वाला हमारा नागरिक मंच, देहरादून सिटीजन फोरम इस खुले संवाद को आगे लाया। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे वरिष्ठ साथी जगमोहन मेहंदीरत्ता ने की। भारती जैन और फ्लोरेंस पांधी जी ने फोरम के पिछले दो वर्षों के कार्यों जैसे कि ग्रीन एजेंडा, रोड सेफ्टी, महिला सुरक्षा, कचरा प्रबंधन, मलबा डंपिंग ज़ोन और शहरी बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रयासों का संक्षिप्त ब्योरा रखा। हमारे सहयोगी रमना कुमार ने पीपीटी के माध्यम से ट्रैफिक लाइट, पार्किंग, फुटपाथों पर अतिक्रमण, सहस्रधारा रोड की ट्रैफिक अव्यवस्था और कचरे के ढेर जैसे मुद्दे सामने रखे। इस दौरान मैने भी या सवाल उठाया कि शहर की योजनाओं में नागरिकों की राय को पर्याप्त महत्व क्यों नहीं दिया जाता, जबकि शहर के स्थायी हितधारक नागरिक ही हैं।विभागीय अधिकारियों ने भी अपनी बात रखी। परिवहन विभाग के शैलेश तिवारी ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी दी। नगर निगम के डॉ. अविनाश खन्ना ने कचरा प्रबंधन को और व्यवस्थित करने की बात कही। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉ. अंकुर कंसल, ट्रैफिक पुलिस के ललित बोरा, एमडीडीए के राहुल कपूर और पीडब्ल्यूडी के ओपी सिंह ने अपने-अपने विभागों से जुड़े मुद्दों और प्रस्तावित समाधानों पर स्पष्ट रूप से बात की। यह सवाल-जवाब सत्र तीन घंटे से अधिक चला और बेहद जीवंत रहा। नागरिकों के तीखे सवालों और व्यावहारिक सुझावों का अधिकारियों ने स्वागत किया।