भाजपा सांसद ने लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर करने की मांग की
लखनऊ | भाजपा सांसद ने पत्र में आगे लिखा है, “आज जब देश अमृत काल खंड में प्रवेश कर चुका है तो गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ के नाम को बदलकर उसे लक्ष्मणपुर या लखनपुर कराए जानें की कृपा करें | एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा, “मुगलों के दौर में भी लखनऊ को लक्ष्मणपुर ही कहा जाता था | बाद में मुगलों ने इसका नाम बदलकर लखनऊ कर दिया | इसलिए में सरकार से मांग करता हूं कि इसका नाम बदलकर लक्ष्मणपुर या लखनपुर कर दिया जाए | “