आस्ट्रेलिया के एमएलसी ने सीएम से किया भेट
मुख्यमंत्री हरीश रावत से बीजापुर हाउस में साउथ आस्ट्रेलिया के एमएलसी एवं शेडो मिनिस्टर टूरिज्म, एग्रीकलल्चर, प्राईमरी इंडस्ट्री, फूड एंड फिस्रीज डेविड रिजवे ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने प्रदेश में वाटर ट्रीटमेंट एवं सोलर टेक्नालाजी के माध्यम से क्लिन एनर्जी पावर जनरेशन के क्षेत्र में कार्य करने से संबंधित प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेयजल, सिंचाई व सोलर एनर्जी के क्षेत्र में संभावनायें तलाशी जा सकती है। इसके लिये उन्होंने रिजवे के साथ आए अधिकारियों को विस्तृत प्रस्ताव के साथ पेयजल एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। उन्होंने…
प्रत्येक शिक्षक अपनी भूमिका का पूर्णतया निर्वहन करे : रावत
शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित गुरूजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिक्षा, साहित्य, खेल,ललित कला, अदम्य शौर्य,पत्रकारिता, कानूनी, उद्योग के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक की समाज के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भारत में प्राचीन समय से ही गुरू -शिष्य परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को सबसे बड़ी श्रद्धांजली होगे की प्रत्येक शिक्षक अपनी भूमिका का पूर्णतया निर्वहन कर समाज में पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाए। उन्होंने कहा…
सीएम ने स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती की भेट
प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गौतम फार्म कनखल में परमपूज्य जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी के चातुर्मास्य वर्त के दरम्यान आयोजित 93वाँ परम पावन प्राकटयोत्सव समारोह में प्रतिभाग करते हुए उनको शुभकामनाएं दी एवं उनसे आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अग्नि अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर रामकृष्ण जी, महामण्डलेश्वर कैलाशानन्द जी महाराज, निरंजनी अखाड़े के महन्त रामानन्दपुरी, जयराम आश्रम के ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी, महन्त ऋषिश्वरानन्द जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संजय पाॅलीवाल, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. पुरूषोत्तम शर्मा, अंशुल श्रीकुंज, राव अफाक अली, जिलाधिकारी हरबंस सिंह चुघ, एस.एस.पी. राजीव स्वरूप आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग टी-20 सीजन-2 का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने उत्राखण्ड प्रीमियर लीग टी-20 ट्रॉफी का भी अनावरण किया। उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग टी-20 को आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई देते हुए आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा खेलों के प्रोत्साहन को हर संभव प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेलों के माहौल बना रही है और राज्य में ही हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उपस्थित क्रिकेटर मदन लाल, प्रवीण कुमार और मुनफ पटेल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने…
हर माह बाल महिला सम्मान दिवस हो : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया है। इसके लिये समेकित प्रयासो के साथ ही उन्होने जन जागरूकता के प्रति ध्यान देने के लिए प्रतिमाह बाल महिला सम्मान दिवस के आयोजन के भी निर्देश दिए। महिला स्वास्थ्य के प्रति एनिमिया एवं लिकोरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम व समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोटीवेशन प्लान तैयार करने, 12 वर्ष से विवाह की उम्र व गर्भावस्था के बाद 3-3 माह के स्वास्थ्य परिक्षण व समुचित उपचार के लिए समय सारणी तय कर इसका कैम्पेन चलाने के निर्देश भी उन्होने…
मसूरी हमारी पहचान व शान है : हरीश रावत
मसूरी हमारी पहचान व शान है, यहाॅ के लिए जितना भी किया जाय कम है। हमें मसूरी का विकास नियोजित तथा सभी की सक्रिय सहभागिता से करना होगा। मसूरी उत्तराखण्ड की सामूहिक पहचान है। राज्य व मसूरी शहर का विकास मात्र राज्य सरकार के एकांगी प्रयासों से सम्भव नही है बल्कि इसमें सभी नागरिकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। राज्य सरकार मसूरी में जल आपूर्ति की समस्या का शीघ्र समाधान चाहती है परन्तु उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य के लिए 300 करोड़ रूपये की व्यवस्था करना भी एक बड़ी चुनौती है। सभी नागरिकों से अपील है कि जल संरक्षण की दिशा…
दून चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिये 5 करोड़ की धनराशि स्वीकृति
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दून मेडिकल कालेज के साथ ही दून चिकित्सालय की व्यवस्थाओं मे सुधार लाने के निर्देश दिये है। उन्होने निर्देश दिये कि दून चिकित्सालय में इलाज के लिये आने वाले लोगो को सभी आवश्यक सुविधाये उपलब्ध हो इसकी जिम्मेदारी सीएमएस की सौंपी जाय इसके लिये सीएमएस को 3 लाख रू0 तक की वित्तीय स्वीकृति तथा मेडिकल कालेज की प्रशासनिक व्यवस्थाओ के लिये प्रधानाचार्य को 7 लाख के वित्तीय अधिकार प्रदान किये जाए। दून मेडिकल कालेज व दून चिकित्सालय की आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिये उन्होंने 5 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति भी प्रदान की। सचिवालय…
विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ हो : रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने के लिये विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति में शीघ्रता आवश्यक है। उन्होंने वर्तमान में प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत अध्यापकों को तदर्थ रूप से नियुक्त करने के साथ ही इन्हें प्रधानाचार्य के वेतन सहित सभी प्रशासनिक अधिकार प्रदान करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने निर्देश दिये कि इस संबंध में नियमावली के तहत अन्य जो भी रियायत प्रधानाचार्यों की नियुक्ति आदि के लिये दी जा सकती हो वह दी जाए। इसके लिये…
बल्लूपुर फ्लाई ओवर 20 अक्टूबर और आईएसबीटी 31 अक्टूबर को पूरा करने की डेडलाइन
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने बुधवार को सचिवालय में निर्माणधीन फ्लाई ओवर के प्रगति की समीक्षा की। निर्माण कार्याें की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए उन्होंने हर हाल में बल्लूपुर फ्लाई ओवर 20 अक्टूबर तक और आईएसबीटी 31 अक्टूबर तक पूरा करने की निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने भंडारीबाग फ्लाई ओवर निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कहा। मुख्य सचिव ने बल्लीवाला फ्लाई ओवर की राइडिंग क्वालिटी सुधारने, ड्रेनेज और सर्विंस लेन बनाने के भी निर्देश कार्यदायी संस्था ईपीआईएल को दिए। बैठक में बताया गया कि 39.26 करोड़ की लागत से 797.34 मीटर…
मतदाता सूचि का अंतिम प्रकाशन 10 जनवरी होगा
केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की टीम ने उत्तराखण्ड के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से निर्वाचन के तैयारियों की जानकारी ली। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिये कहा। इसके बाद टीम ने मुख्य सचिव के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, निर्वाचन आयोग के निदेशक निखिल कुमार, सचिव सुमित मुखर्जी ने बुधवार को सचिवालय मे मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह के साथ बैठक की। केन्द्रीय निर्वाचन टीम ने जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यकुशलता की सराहना की। उप निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निर्वाचक नामावली…