महिलाओं ने दी समाज को दिशा : सुरेन्द्र कुमार
देहरादून। उमा के द्वारा आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रतिनिधि के रुप में उनकेे मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने दीप प्रजलवित करके मुख्यमंत्री की ओर से अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई का संदेश सुनाया। उन्होने कहा कि आज महिलाए राष्ट्रीय/अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर कई र्कीतिमान स्थापित कर रही है, हर क्षेत्र में महिलाओं ने आगे बढ़कर समाज को दिशा दी है उन्होने कहा कि हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ही महिला है और महिला शक्ति को हम नमन करते है, यूपीए की सरकार ने महिलाओं को विधायिका में आरक्षण की पहले की थी बेशक वो पूरी न…
हरिद्वार में खनन बंद न किया तो होगा बड़ा आंदोलन
देहरादून।राजधानी में अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार गंगा नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक मंच पर आकर प्रदेश सरकार से तत्काल प्रभाव से खनन बंद किये जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस दिशा में शीघ्र ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन किया जायेगा। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में नेशनल बेसिन गंगा अथारिटी के पूर्व सदस्य रवि चोपड़ा ने कहा कि गंगा में खनन अवैध रूप से हो रहा है और इसे रोकने के लिए मौखिक…
बालिकाओं के शिक्षा पर विशेष योजना बनाई जाएगी: रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि अल्पसंख्यक और पिछड़ेे तबकों की बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। मौलाना आजाद फाउंडेशन व हुनर योजना में धनराशि को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। रविवार को मुख्यमंत्री नगर निगम स्थित टाउन हाल में आॅल इंडिया ओएनजीसी माइनोरीटी एम्प्लाॅईज जनरल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरे शैक्षिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आठवीं कक्षा के बाद अल्पसंख्यक वर्गों की छात्राओं को आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहन योजना तैयार की जाएगी। आज जमाना कम्पीटीटीव एक्सीलेंस का है। राज्य…
ऋषिकेश गंगा तट पर फंसे 13 लोग को बचाया गया
ऋषिकेश। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया, जिससे यहां टापू पर करीब एक दर्जन लोग फंस गए। जल पुलिस ने टापू पर फंसे 13 लोगों को सकुशल बचा लिया। रोज की भांति आज भी त्रिवेणी घाट पर चहल-पहल थी। इसी बीच कुछ लोग गंगा की छोटी धारा को पार कर बीच में बने टापू पर जा पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया। इससे गंगा की छोटी धारा में पानी का बहाव बहुत तेज हो गया। टापू में मौजूद लोगों ने जब वापस आने की कोशिश की तो धारा के तेज…
अब गाडि़यों से उतरेगा नेताओं का अहंकार…
तरुण विजय की जनहित याचिका पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला देहरादून/नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में सांसद तरुण विजय की याचिका पर राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि व्यक्तिगत एवं शासन द्वारा अनाधिकृति सभी वाहनों से नाम हटाने एवं हूटर निकलने की कार्यवाही निर्भीकता पूर्वक करे। उच्च न्यायालय की पीठ में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के एम जोसफ और न्यायमूर्ति वी के बिष्ट थे। उनके फैसले में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा विधि द्वारा घोषित ‘उच्च विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा शेष सभी व्यक्तियों के वाहनों पर नाम एवं हूटर अवैध घोषित किये गएं हैं।…
गंगा की तरह पवित्र, प्रवाहमान व गतिमान रहना योग की फलश्रुति : सरस्वती
ऋषिकेश। अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव के पाँचवे दिन परमार्थ निकेतन परिसर में नित्य की भाँति विभिन्न कक्षायें चलीं। पाँच अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न योग विधाओं के योग-गुरुओं ने विश्व के कोने-कोने से आए योग-प्रशिक्षुओं को सफल व सार्थक जीने के सूत्र सिखलाए तथा उसके लिए योगासन भी सुझाए। आज कुण्डलिनी ध्यान योग, नाद, प्राणायाम, सूर्य साधना, भावना, वासना एवं अहंकार पर नियंत्रण, गंगा फ्लो मेडिटेशन आदि विषयों पर बौद्धिक कक्षाओं ने लोगों का ज्ञानवर्धन किया। आज भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा भी परमार्थ निकेतन पहुँचे और उन्होंने योग प्रशिक्षणार्थियों से भेंट की। अमेरिकी राजदूत ने गंगा आरती में भी…
नो कार डे: कलक्ट्रेट पैदल पहुंचे डीएम
देहरादून। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और प्रदूषण कम करने को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर सभी जिला स्तरीय विभागों द्वारा नो कार डे का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी सरकारी वाहनों को परेड ग्राउण्ड में सुबह पार्किगं करके सभी अपने-अपने कार्यालय सार्वजनिक परिवहन से पहुचें। नो कार डे के अवसर पर स्वंय जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने भी अपने सरकारी वाहन को परेड ग्राउंड में पार्किगं करके कलक्ट्रेट कार्यालय तक पैदल ही गये। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी प्रशसान प्रताप शाह, सिटी मजिस्ट्रेट ललित नारायण मिश्रा तथा उप जिलाधिकारी मूसरी एन.एस. डांगी…
युवाओ में ‘‘यस वी केन डू इट’’ की भावना होनी चाहिए : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि हर हाथ हुनरमंद होगा तभी उत्तराखंड खुशहाल होगा। स्किल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों को बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा। कम से कम 10 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर दूसरों को नौकरी देने वाला बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में जनजाति कल्याण निदेशालय द्वारा निसबड के माध्यम से उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 95 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि किसी भी स्तर पर ड्रोपआउट बच्चों को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिए जाने की आवश्यकता है। सभी वर्गों के युवाओं के लिए…
‘मिनी सहस्त्रधारा’ का आनंद ले ब्लू रेवेन राज रिसोर्ट के साथ
देहरादून | जीवन में भागमभाग के दौर में हर व्यक्ति शुकुन का दो पल चाहता है उसके लिए प्राकृतिक सौन्दर्य युक्त वातावरण ही एक मात्र विकल्प बचता है | इसी विकल्प को ध्यान में रखते हुए ब्लू रैवेन राज एक अनोखे तरीके से रिसोर्ट को तैयार किया है | जहाँ पर आप प्राकृतिक सौंदर्य का सजीव चित्रण का आनंद ले सकते है | आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ब्लू रैवेन राज रिसोर्ट के स्वामी अनिल विज ने बताया की पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 600 लोगों के लिए एक साथ पार्टी आयोजन रिसोर्ट मिनी सहस्त्रधारा का अनुभूति प्रदान…
एसएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना ने पुलिस लाइन सभागार में जनता दरबार आयोजित कर नगर व जनपद के दूर दराज क्षेत्रों से आये फरियादियों की शिकायतों को सुना और मौके पर उपस्थित सम्बन्ध्ति क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मामले का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान आये फरियादियों ने एसएसपी के समक्ष परिवार, जमीन सम्बन्धी, पुलिस उत्पीड़न सहित अन्य कई मुद्दों से जुड़ी समस्याएं रखीं। एसएसपी ने हर फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना और उसे भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा। साथ ही उन्होंने मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया…