मॉडल सिटी बनाने के लिए पैसे दे केंद्र सरकार :रावत
केंद्रीय मंत्री शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन तथा संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संयुक्त रूप से सहस्त्रधारा रोड़ स्थित आईटी पार्क में हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन लि0 के क्षेत्रीय कार्यालय का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सम्बाधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा कि देश को आगे बढ़ना है तो केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। देश के विकास के लिए टीम इंडिया की भावना रखनी होगी। उन्होंने हडको के क्षेत्रिय कार्यालय के लिए बेहतर भूमि उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार…
मेरा गांव मेरी सड़क योजना का सीएम ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार देर सांय सचिवालय में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मेरा गांव मेरी सड़क योजना व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाय। इसके लिए सी.डी.ओ. को नोडल अधिकारी बनाया जाय। योजना के तहत बड़े जनपदों में प्रत्येक ब्लाॅक से दो गांव तथा जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जैसे छोटे जिलों के प्रत्येक ब्लाॅक से चार गांव चिन्हित किये जाय। चिन्हित किये जाने वाले…
कैलाश मानसरोवर यात्रा को सफल बनाना पहली प्राथमिकता
मुख्य सचिव एन.रविशंकर द्वारा जून माह से प्रारम्भ होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा के सफल संचालन हेतु धारचूला के गुंजी में विभागीय अधिकारियों के साथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस प्रकार चारधाम यात्रा समय पर सुगमतापूर्वक प्रारम्भ की गई विशेषकर केदारनाथ यात्रा जो आपदा के बाद समय पर प्रारम्भ की गई, उसी प्रकार केदारनाथ यात्रा की तर्ज पर वहाॅ के अनुभवों को कार्यान्वित करते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा को सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस यात्रा को सुगम बनाए जाने हेतु सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने बीआरओ, लोनिवि को…
रूद्रप्रयाग में राज्य अतिथि गृह के निर्माण हेतु भूमि का चयन हुआ
रूद्रप्रयाग में राज्य अतिथि गृह के निर्माण हेतु राज्य सम्पति विभाग द्वारा भूमि का चयन कर लिया गया है। जिसकी संस्तुति जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को भेज दी गई है। व्यवस्थाधिकारी गिरधर प्रसाद बहुगुणा ने बताया है कि भराड़ीसैण (गैरसैंण) में विधायक आवास, आॅफीसर्स आवास तथा विधानसभा भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि कार्यदायी संस्था द्वारा चरणबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा भराडीसैण (गैरसैंण) में अवस्थापाना सुविधाओं का विकास तेजी से किया जा रहा है, इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के नियन्त्रणाधीन सर्किट हाउस, अल्मोड़ा (एनेक्सी सहित), सर्किट हाउस, चम्पावत, निरीक्षण भवन,…
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट विद्यालयों में अध्यापकों की होगी तैनाती
पर्यटन नगरी पौड़ी में प्राकृतिक रुप से सुशोभित क्षेत्र खिर्सू में प्रथम खिर्सू ग्रीष्मोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा घण्डियाल देवता के चरणों में प्रणाम करते हुए किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खिर्सू को प्रकृति ने खूब संवारा है और इसे पर्यटन नगरी बनाने में क्षेत्र के लोगों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खिर्सू, पौड़ी, श्रीनगर एवं लैंसडौन को पर्यटन सर्किट के रुप में तैयार कर पर्यटकों को आकर्षित करने की सरकार की मंशा है और इस सर्किट को योजनाबद्ध तरीके से अपनाकर ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने…
शालिनी नेगी मसूरी की उप जिलाधिकारी बनी
संयुक्त सचिव कार्मिक अतर सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा, सचिवालय प्रशासन, आपदा प्रबंधन, संयुक्त निर्वाचन आयुक्त, निदेशक एन.आर.एच.एम. एवं विश्व बैंक सहायतित यू.डी.आर.पी.-‘पी.एम.यू. के अन्तर्गत गठित पी.आई.यू. में कार्यक्रम प्रबंधक नीरज खैरवाल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन के पदभार से अवमुक्त किया गया है। प्रबंध निदेशक जी.एम.वी.एन. सी. रविशंकर को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर सचिव आपदा प्रबंधन के पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी कलैक्टर (स्था.) स्टाॅफ आफिसर अध्यक्ष राजस्व परिषद देहरादून शालिनी नेगी को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए उप जिलाधिकारी मसूरी के पद पर तैनात किया गया…
बाल कल्याण परिषद् द्वारा बच्चो की प्रस्तुति
बीजापुर हाउस में उत्तराखण्ड बाल कल्याण परिषद् के तत्वावधान मे राज्य के सभी जनपदों से आए बच्चों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों को प्रतिभावान बच्चों के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के नाम पर एक योजना बनाने के लिए कहा व इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रूपए की राशि दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने परिषद के क्रियाकलापों का विवरण प्रस्तुत करने को कहा ताकि उसे सरकार की तरफ से और भी सहायता दिए जाने पर विचार किया जा सके। उन्होंने बच्चों द्वारा की गई…
राज्य की संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा जाए: रावत
पीडब्ल्यूडी, सिंचाई व पर्यटन विभाग दुर्गम हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में काम करने के लिए प्रतिबद्ध कार्मिकों की टीम तैयार करें। राज्य के विभिन्न भागों में रोपवे बनाने के लिए रोपवे कारपोरेशन बनाया जाए। राज्य की संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा जाए। जून माह में देहरादून, ऋषिकेश, अल्मोड़ा में वृहद स्तर के सांस्कृतिक समारोह का अयोजन किया जाए जिसमें पूरे उत्तराखंड की झलक दिखाई दे। मंगलवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोनिवि, पर्यटन, सिंचाई, बीआरओ, संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उक्त निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए कार्ययोजना का…
राष्ट्रपति ने उत्तराखण्ड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी न देहरादून में उत्तराखण्ड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि विविधता से भरे देश में शासन करना और क्षेत्र, भाषा, जाति और धर्म के कारण उत्पन्न चुनौतियों का प्रबंध करना विलक्षण कार्य है हालांकि संसदीय प्रणाली ने हमारी मिट्टी में गहरी जड़ें जमा रखी हैं। हमने संसद के निचले सदन के लिए 16 आम चुनाव कराने के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव सफलतापूर्वक कराये हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि एक विधायक की 24 घंटे जिम्मेदारी है। विधायकों को हमेशा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध होना…
उत्तराखंड में जल्द बनेगी फिल्मसिटी
उत्तराखंड फिल्म एवं टी.वी. प्रोग्राम प्रोडयूसर्स एसोसियेशन द्वारा कान्वेंट रोड़ स्थित वैडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की सभी संभावनाओं पर ध्यान दिया जायेगा। इसके लिए आगामी 5-7 साल का रोडमैप तैयार किया जायेगा। इस व्यवसाय को वीरचन्द्र सिंह गढ़वाल पर्यटन स्वरोजगार योजना से भी जोड़ा जायेगा। प्रदेश में फिल्म व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के लिये कारगर फिल्म नीति तैयार की जायेगी। इसके लिये फिल्म नीति का प्रारूप तैयार कर विशेषज्ञों के सुझाव आमंत्रित किये गये है। सुझाव शामिल कर शीघ्र ही…