स्वास्थ्य मंत्री ने तलब किया विभाग में रिक्त पदों का ब्यौरा
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लम्बे समय से रिक्त चल रहे विभिन्न श्रेणी के पदों को भरे जाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारियों से एक माह के भीतर रिक्त पदों का पूरा विवरण तैयार कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशालय हेतु स्वीकृत बजट तथा नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की गई है। आईएमए के पदाधिकारियों की मांग पर क्लीनिकल एसब्लिशमेंट एक्ट में छूट संबंधी प्रस्ताव कैबिनेट में लाने का निर्णय लिया गया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा…
69 कैडेट ग्रेजुएट होकर आईएमए की मुख्यधारा में हुए शामिल
देहरादून। आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) के 69 कैडेट ग्रेजुएट होकर भारतीय सैन्य अकादमी की मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को अकादमी के चेटवुड सभागार में आयोजित एसीसी के 120 वें दीक्षा समारोह में इन कैडेट को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री प्रदान की गई। अकादमी के कमांडेंट ले. जनरल विजय कुमार मिश्रा ने कैडेट को दीक्षित किया। आइएमए में अब एक साल का प्रशिक्षण लेकर यह कैडेट बतौर अधिकारी सेना में शामिल होंगे। उपाधि पाने वालों में 31 कैडेट विज्ञान और 38 कैडेट कला वर्ग के हैं।कमांडेंट ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर इन कैडेट के…
गढ़वाली फ़िल्म ‘मेरु गौं’ का प्रीमियर शो आयोजित
देहरादून। राजधानी के सिल्वर सिटी मॉल में बहुप्रतीक्षित गढवाली फ़िल्म ष्मेरु गौंष् का प्रीमियर किया गया। शो दर्शकों से खचाखच भरा रहा और हाउसफुल रहा। दर्शकों में इस फ़िल्म के लिए जबरदस्त उत्साह देखा गया। फ़िल्म का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी, मेयर सुनील उनियाल गामा, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं लोकप्रिय लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी एवं आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान के द्वारा किया गया। इसके अलावा अन्य कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे। मेरु गौं, से लगता है उत्तराखंडी सिनेमा के नए दौर का आगमन हुआ है।फ़िल्म में जबरदस्त हास्य के साथ भावनाओं का ज्वार भी था।…
देहरादून : सचिवालय बैडमिंटन अन्तर्विभागीय प्रतियोगिता 17 से 19 दिसम्बर तक
देहरादून। उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को सचिवालय परिसर स्थित एफ0आर0डी०सी० भवन में आयोजित की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता 17 से 19 दिसम्बर को परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित की जायेगी। बैठक में प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अन्तिम तिथि 05 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है। सभी प्रतिभागी टीमों से अनुरोध किया गया है कि वह नियत तिथि तक अपनी एंट्री सुनिश्चित करें। इसके उपरांत प्रतिभागिता स्वीकार न नहीं की जायेगी। प्रतियोगिता का आयोजन जीरो वेस्ट…
पहचान : ढोल वादक सोहन लाल को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि
श्रीनगर। कोरोना के दो साल बाद आज ऑफलाइन मोड में गढ़वाल केन्द्रीय विवि का 10वां दीक्षांत समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार और विश्वविद्यालय चांसलर डॉक्टर योगेंद्र नारायण भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने की। इस दौरान विवि के 59 होनहार टॉपर छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा। जिसमें 14 गोल्ड मेडल दानदाताओं द्वारा दिये गए, जबकि 45 गोल्ड विवि द्वारा प्रदान किये गए। गढ़वाल केन्द्रीय विवि के 10वें दीक्षांत समारोह में भी लड़कियां लड़कों पर भारी…
जरा हटके : महिला आयोग के पास 1 अप्रैल 2022 से अब तक 1309 मामले हुए दर्ज
उत्तरकाशी। राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से एवं उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। जिला सभागार उत्तरकाशी में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य बंधुआ मजदूरी,देह व्यापार और बाल श्रम पर अंकुश लगाना है, इसी को लेकर आज कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान कार्यशाला में प्रतिभागियों से सुझाव एवं फीड बैक लिया गया।नमानव तस्करी के विरुद्ध कार्य करने वाले सुप्रसिद्ध ऐक्टिविस्ट ज्ञानेंद्र कुमार ने प्रस्तुतिकरण के…
10 दिसंबर को आईएमए की पासिंग आउट परेड, सेना प्रमुख मनोज पांडे होंगे निरीक्षण अधिकारी
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 10 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड में निरीक्षण अधिकारी सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे होंगे। इस दौरान देश-विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट बतौर अधिकारी अपने-अपने देश की सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। जिनमें 10 मित्र देशों के 30 कैडेट शामिल हैं। शुक्रवार को आईएमए में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। अकादमी प्रबंधन परेड की तैयारियों में जुटा हुआ है। पासिंग आउट परेड की जेंटलमैन कैडेट जमकर रिहर्सल कर रहे हैं। अकादमी अधिकारियों के अनुसार दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेट को जवाहर लाल…
29020 पर्यटकों ने की गंगोत्री नेशनल पार्क की सैर
उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल पार्क में इस साल 694 विदेशी सैलानी पहुंचे। पिछले दो वर्षों की तुलना में ये संख्या काफी अधिक है। 30 नवंबर को गेट बंद होने तक कुल 29020 पर्यटकों ने पार्क की सैर की। समृद्धशाली जैवविविधता वाले गंगोत्री नेशनल पार्क में स्थित गंगोत्री गोमुख तपोवन ट्रैक रूट से लेकर केदारताल, सुंदरवन, नंदनवन व वासुकीताल आदि ट्रैक रूट देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। यहां कोरोना काल से पूर्व तक औसतन विदेशी पर्यटकों की संख्या हजार से डेढ़ हजार के मध्य तक रहती थी। 2019 में महिला व पुरुष सहित कुल 1013 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। वहीं 2020…
कड़ाके की ठंड से बद्रीनाथ धाम में जम गई ऋषि गंगा की धारा
चमोली। पहाड़ों में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है नदी-नाले जमने की कगार पर हैं। उत्तराखंड में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है और बद्रीनाथ धाम के निकट बहने वाली है ऋषि गंगा भी जमती जा रही है। यहां झरने से बहने वाली पानी की बूंदें भी जम चुकी हैं। हालांकि, ये दृश्य पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह भी है कि स्थानीय लोग ठंड के कहर से परेशान हैं।पूरे उत्तराखंड में शीतलहर बढ़ती जा रही है और पहाड़ो में हर दिन तापमान में कुछ न कुछ गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह…
उत्तराखंड में एचआईवी पॉजिटिविटी रेट 0.48 से घटकर हुआ 0.24
स्वास्थ्य मंत्री ने देहरादून में जागरूकता रैली को किया रवाना देहरादून। रुउत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के माध्यम से प्रदेशभर में एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिये कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। एचआईवी संक्रमितों की पहचान कर उन्हें सरकार की ओर से निःशुल्क दवा व परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। उत्तराखंड में एचआईवी पॉजिटिविटी रेट 0.48 से कम होकर 0.24 हो गया है जो कि एचआईवी संक्रमण दर में कमी के अच्छे संकेत हैं। राज्य सरकार टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान की तर्ज पर सूबे में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है। जिसके अंतर्गत…