दुःखद : सड़क हादसे में महिला की मौत
हरिद्वार। शंकराचार्य चौक के पास बाइक सवार महिला सड़क हादसे को शिकार हो गई। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली मोनी कश्यप (35) अपने पति के साथ बाइक पर हरिद्वार घूमने आई थी। गुरुवार को पति-पत्नी बाइक से वापस लौटे रहे थे, तभी हरिद्वार में शंकराचार्य चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर मौजूद लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाते, इससे…
मुख्यमंत्री सहित 44 माननीयों ने नहीं दिया सम्पत्ति विवरण : नदीम उद्दीन
देहरादून। उत्तराखंड मेें भ्रष्टाचार नियंत्रण व पारदर्शिता पर कितने ही बडे़-बड़े दावे किये जा रहे हो लेकिन हकीकत में इसके लिये बने कानूनों का जन प्रतिनिधि ही पालन नहीं कर रहे हैं। उत्तराखंड के 71 विधायकों में से मुख्यमंत्री सहित 44 विधायकांे ने अपना सम्पत्ति विवरण ही विधानसभा को नहीं दिया है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी सेे उत्तराखंड के मंत्रियों विधायकों के सम्पत्ति विवरण संबंधी सूचना मांगी थी। इसके…
सनसनी : झील में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
टिहरी। टिहरी झील से एसडीआरएफ ने एक अज्ञात शव बरामद किया है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 03 मार्च की सुबह चौकी कोटी कॉलोनी से एसडीआरएफ टीम को शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी से नीचे वाटर फिल्टर के पास झील में एक शव दिखाई दिया। जिसके बाद इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गयी थी। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से…
देहरादून : पांच करोड़ की धोखाधड़ी में 2 गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने हैदराबाद में 5 करोड़ के क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टमेंट स्कीमों की धोखाधड़ी मामले में कंपनी मालिक समेत एक महिला को एक होटल से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी कैलाश मूल रूप से मोहाली चंडीगढ़ का रहने वाला है। जबकि महिला आरोपी सताक्षी शुभम भी मोहाली चंडीगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार विकासनगर में कुछ लोगों के साथ पकड़े गए गिरोह द्वारा क्रिप्टो करेंसी में मोटा मुनाफा दिलाने के लालच में 5 करोड़ से अधिक की विभिन्न कंपनियों में निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया। इस मामले में 11 शिकायतकर्ताओं द्वारा…
उत्तराखंड : सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने से मचा हड़कंप
देहरादून। सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सीएम कार्यालय में आग की घटना से हड़कंप मच गया। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री कार्यालय में आग लगने की घटना के दौरान यहां कई कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना के कारणों व अग्निशमन उपकरणों की एक्सपायरी डेट जांच के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव…
उत्तराखंड : आज प्रदेश के चार जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य, वही आज 117 मरीज हुए ठीक, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 87262 मरीज हुए है ठीक इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 268 लोगो की मौत भी हुई आज 33 नए मामले मिले देहरादून | उत्तराखंड में 03 मार्च 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 91495 आज 33 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में दो मौत हुई है | आज 117 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 15 तो वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 06 मामले मिले है |
दुःखद : फ्लाई ओवर से गिरकर बाइक सवार की मौत
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद का रहने वाला ललित सागर (25) बाइक से ऋषिकेश घूमने आया था, जबकि परिजन कार से आए थे। सभी ने नीलकंठ महादेव के दर्शन भी किए थे। बुधवार को सभी ऋषिकेश से फरीदाबाद लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही ललित हरिद्वार में प्रेमनगर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुल के किनारों…
भाजपा के कर्म खराब हैं, अब फल मिलना तयः हरीश रावत
हल्द्धानी। हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत देते हुए कहा है कि भ्रम तो एक का टूटना ही है, लेकिन बीजेपी के कर्म खराब हैं, जिसका फल अब भाजपा को जल्द ही मिलेगा। गौरतलब है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस द्वारा सरकार बनाए जाने के दावे को भ्रम बताया था, जिस पर हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नसीहत दी है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यूपी चुनाव प्रचार से लौट आए हैं। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि यूपी में तीसरे विकल्प के तौर पर लोग कांग्रेस को देख…
सेल्फी के चक्कर में गंगा में बहा पर्यटक
ऋषिकेश। सेल्फी लेने के चक्कर में लक्ष्मण झूला थाना अंतर्गत फूलचट्टी स्थित पटना वाटरफॉल के पास दिल्ली का एक पर्यटक गंगा में बह गया। बताया जा सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी तलाश की पर उसका कुछ पता नही लग पाया। पर्यटक की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है। जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन दिल्ली से 6 पर्यटक लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने पहुंचे थे। शाम के समय हेमंत 19 पुत्र नरेश भट्ट निवासी दिल्ली फूलचट्टी स्थित पटना वॉटरफॉल के पास गंगा में सेल्फी खीचने के लिए उतर गया। दोस्त इससे पहले कि कुछ समझ पाते देखते ही…
दुःखद : घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि देर शाम घास लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला जिला अल्मोड़ा की है। गुड्डी देवी पत्नी महेश…





























