उत्तराखंड : सीएम धामी ने सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के कारण नदी में अधिक पानी आ जाने से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को नदी को चैनलाईज करने और सङक के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द दुबारा ठीक कराए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काउ भी मौजूद थे।
बारिश की तबाही : देहरादून -ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल चलते वाहन के बीच टूटा, जानिए खबर
देहरादून | उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही बनकर टूटी है। भारी बारिश के कारण देहरादून और उसी को उसको आपस में जोड़ने वाला रानीपोखरी का पुल टूट गया। यह हादसा पुल पर गाड़ियों के चलते हुए हालांकि उनमें सवार कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं। रानीपोखरी के इस पुल के गिरने के कारण देहरादून से ऋषिकेश या ऋषिकेश से आने वालों को अब लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। पुल के साथ वाहनों की गिरने से कुछ लोगों को चोटे आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुःखद : गहरी खाई में जा गिरी कार, दो की मौत
पौड़ी । दिल्ली से लैंसडाउन घूमने आए पर्यटकों की कार लैंसडाउन-जयहरीखाल के मध्य गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक पर्यटक को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाकर भर्ती किया गया है। लैंसडाउन कोतवाली में कार दुर्घटना की एक सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस लैंसडाउन-जयहरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम बौंठा की सरहद में फाइबर बैंड पर पहुंची। जहां एक कार करीब छह सौ मीटर गहरे खड्ड में गिर गई थी। घने कोहरे और अंधेरे के बावजूद पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।…
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता विरेन्द्र सिंह रावत ने चोबट्टाखाल विधानसभा की जनता से मांगा आशीर्वाद
देहरादून | यूकेडी के नेता विरेन्द्र सिँह रावत चोबट्टाखाल भ्रमण पर रहते हुए कहा की यहाँ जनता की मुझे बेहतरीन समर्थन मिल रहा है | रावत ने चोबट्टाखाल विधानसभा के सतपुली, मलेठी, पाखली, मेटा कुंडा, डोबुल, अमोठा, कठोली, बगियाली, तछवाड, गवाड, साकिन्डा, पाटीसैण्, रिंगवाड़ी, बडेत, सतपाली, गजेरा, बमोली, जनड्डा देवी, नौगांव खाल, धरासु, इडा, तुनाखाल, किरखु, बरसु, बड़ोली, मनकोट, पंचूर, भरपूर, कोला, दूनी, सतपाली, कुलासु, अमोली, जैतुली, एकेश्वर आदि सभी बुजर्गो, मातृशक्ति का आशीर्वाद लिया और युवाओं को प्रोत्साहित किया | इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी इस समय परिवर्तन चाहते है और यूकेडी के उम्मीदवार वाईएसआर को भी पसंद…
हरिद्वार महाकुम्भ में कोविड-19 की फर्जी टेस्टिंग प्रकरण में दो अधिकारी निलंबित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की गई कड़ी कार्रवाई देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार महाकुम्भ, 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में दो अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार व लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कङी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की प्राप्त आख्या दिनांक 16.08.2021 के क्रम में सम्बन्धित फर्मों के साथ गठजोड़ व राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने तथा अनुशासनहीनता…
उत्तराखंड : कांग्रेस सेवा दल ने सेवा दल के संस्थापक ” एनएस हांडीकर ” को श्रद्धा सुमन की अर्पित
देहरादून | आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने शिविर कार्यालय सी 20 टर्नर रोड पर सेवा दल के संस्थापक अध्यक्ष ” एनएस हांडी कर ” जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर पर प्रदेश सचिव महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने कहा कि हांडी कर के जीवन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण योगदान को सांझा किया । गौड़ ने कहा कि हांडीकर ने 1923 को कांग्रेस सेवा दल का गठन किया , कांग्रेस सेवा दल ने सविनय अवज्ञा आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , हांडीकर ने घटप्रभा में स्वास्थ्य संस्था की स्थापना की थी व दो बार राज्यसभा के सांसद…
सीएम धामी ने जनता को दी बङी राहत, की महत्वपूर्ण घोषणाएं
बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज और विलम्ब भुगतान अधिभार में छूट देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सत्र में प्रतिभाग करते हुए बङी सौगात दी है। उन्होंने सदन में अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 03 माह हेतु छूट प्रदान की जायेगी। इससे लगभग 2,24,604 लोग लाभान्वित होंगे जिस पर अनुमानित व्यय राशि रू0 2463.81 लाख होगी। विद्युत बिलों के विलम्ब भुगतान अधिभार पर 03 माह के लिए छूट प्रदान की जायेगी। इस पर लगभग रू0 3642.00 लाख का व्यय भार आएगा। परिवहन विभाग…
उत्तराखंड : आज प्रदेश के 6 जिलो में एक भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नही मिले, जानिए खबर
अब तक 329090 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7377 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 26 अगस्त 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 342843 आज कुल 25 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में कोई मौत नही हुई है | आज जहाँ 21 मरीज ठीक हुए वही 25 नये मरीज मिले प्रदेश के जिलो में कितने मरीज मिले आज का देखिए लिस्ट
अचानक नदी में लगा दी छलांग, तलाश जारी
थराली। एक व्यक्ति ने पुल से पिंडर नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह शख्स अपने परिवार संग थराली बाजार आया हुआ था। फिलहाल युवक का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम पिंडर नदी में युवक की खोजबीन करने में जुटी हैं। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया उसके कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल उसे खोजने के लिए रेस्क्यू जारी है।
काम की बात : चार दिन बंद रहेंगे बैंक
देहरादून । अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बचा है तो जल्द कर लें। वरना आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि आने वाले दिनों में बैंक चार दिन लगातार बंद रहेंगे। ऐसे में यदि आपका बैंक का कोई काम रह गया है और इस महीने के आखिर में बैंक जाकर उसे पूरा करना चाहते हैं तो वो नहीं होगा। अगस्त महीन के आखिर हफ्ते में त्यौहरों के चलते बैंक बंद रहेगे। इस महीने 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच चार दिनों तक बैंक लगातार बंद रहेंगे। 28 अगस्त को चौथा शनिवार पड़ रहा है। इसीलिए शनिवार…






























