केदारनाथ आपदा : सर्च अभियान में मिले चार नर कंकाल
देहरादून । केदारनाथ आपदा में लापता हुए लोगों के कंकालों की खोजबीन के लिए चल रहे सर्च अभियान के पांचवें दिन रविवार सुबह टीम को चार नर कंकाल मिले हैं। ये नर कंकाल रामबाड़ा के ऊपरी तरफ खोजबीन के दौरान पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा नर कंकालों का डीएनए सैंपल लेने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। बीते 16 सितंबर को चार दिवसीय सर्च अभियान शुरू किया गया था। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में 10 टीमों को केदारनाथ से जुड़े अलग-अलग ट्रेकिंग रूट पर भेजा गया था। चार दिन तक टीम को एक…
उत्तराखंड: आज देहरादून में चार सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले, जानिए खबर
अब तक 27828 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 491 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 20 सितम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 40963 आज कुल 878 नए मामले मिले , वही 27828 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 491 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 408 , हरिद्वार में 176, नैनीताल में 48 , पौड़ी में 55 , टिहरी में 48 , उत्तरकाशी में 44 , पिथौरागढ़ में 31 कोरोना के नए मामले मिले है |
कोरोना महामारी मे मदद का हाथ बढ़ा रहे विरेन्द्र सिंह रावत
देहरादून |65 जरूरतमंद गरीब खिलाड़ी, कोच, रेफरी और अन्य को उत्तराखंड के नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन, अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के 65 लोगों की मदद कर एक मिशाल कायम की है इसके साथ साथ रावत का सहयोग देने के लिय द एसोसिएशन ऑफ इंडियन फुटबाल कोचेस (ए आई एफ सी) के हेड कोच, मुंबई दिनेश नायर, ए आई एफ एफ के सुरेंद्र सिंह ने भी 12 उत्तराखंड के कोच की हेल्प की विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड ना की भारत मे एक नई पहचान बनाई है कोरोना महामारी के…
देहरादून स्थित सभी कोर्ट एक ही परिसर में स्थापित हो : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद उत्तराखण्ड की वर्चुअल रैली को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद उत्तराखण्ड से जुड़े अधिवक्ताओं के विचार एवं सुझावों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रदेश में विभिन्न शासनादेश अधिनियम आदि निर्गत करने से पूर्व उन्हें पब्लिक डोमेन में डाले जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि उसमें अधिक से अधिक सुझाव प्राप्त हो सके तथा वे व्यावहारिकता के साथ लागू हो सके। उन्होंने कहा कि देहरादून स्थित सभी कोर्ट एक ही परिसर में स्थापित हों इसके प्रयास…
उत्तराखंड कांग्रेस ने एक सप्ताह तक के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम किये रद्द
विधानसभा के समक्ष होने वाला धरना भी स्थगित देहरादून । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी एक सप्ताह तक पार्टी के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। प्रदेश कंग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि ऋषिकेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा जो कोरोना संक्रमित हो गए थे का आज ऐम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत शिव मोहन मिश्रा व उनका पूरा परिवार कई पीढ़ियों से…
ब्रांडेड कपड़े के नाम पर नकली माल, रहे सावधान, जानिए खबर
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत शिकायत मिलने के बाद ब्रांडेड नकली कपड़े बेचने वाले एक दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरा पुलिस को दुकान में रखा सामान नकली मिला। पुलिस ने दुकान से सैकड़ों की संख्या में नकली सामान के नग कब्जे में लिए। फिलहाल, पुलिस दुकान स्वामी की तलाश में जुटी हुई है। 18 सितंबर को हिमांशु चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि नेहरू कॉलोनी में स्थित न्यू पिंच दुकान में ब्रांडेड कंपनी का माल बताकर नकली सामान बेचा जा रहा है। हिमांशु चौधरी की तहरीर के आधार पर दुकानदार के खिलाफ…
उत्तराखंड: आज कोरोना का महा कहर , दो हज़ार से अधिक मरीज मिले जानिए खबर
अब तक 26973 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 478 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 19 सितम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 40085 आज कुल 2078 नए मामले मिले , वही 26973 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 478 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 668 , उधमसिंहनगर में 397, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99 , टिहरी में 146 अल्मोडा में 43 , चमोली में 54, उत्तरकाशी में 67 कोरोना के नए मामले…
उत्तराखंड की जेलों में बड़ी संख्या में गंभीर रोगी हैैं केैद, जानिए खबर
देहरादून । उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों में बीमार कैदी भी बड़ी संख्या में हैै। प्रदेश की केन्द्रीय कारागार/सम्पूर्णनन्द शिविर में 125 बीमार कैदी तथा हरिद्वार जिला जेल में 316 बीमार कैदी बंद है तथा इसमंे विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को उत्तराखंड के महानिरीक्षक कारागार कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड के महानिरीक्षक कारागार उत्तराखंड से उत्तराखंड की जेलों में बंद कैदियों के सम्बन्ध में विवरणों की सूचना मांगी थी। लोक सूचनाधिकारी द्वारा अपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने पर…
देहरादून : होम आईसोलेशन के लिए जिला सर्विलांस अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्यः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति होम आईसोलेशन में जा रहे हैं इसके लिए जिला सर्विलांस अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है । यदि कोई व्यक्ति बगैर अनुमति के होम आईसोलेशन में रह रहे की सूचना जिला प्रशासन की टीम को प्राप्त होती है तो ऐसे व्यक्तियों को कोविड केयर सेन्टर स्थानान्तरित कर दिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। आज जनपद के विभिन्न सीमा तथा रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर आने वाले व्यक्तियों के कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत कुल 140 प्राप्त किये गये, जिसमें से 5 व्यक्तियो के सैम्पल पाॅजिटिव प्राप्त हुए…
कोरोना योद्धा हुए सम्मानित, जानिए खबर
देहरादून | विधि सेवा एवं सामजिक उत्थान समिति द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का जैन भवन में आयोजन संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर न्यायधीश राजेश टंडन जी रहे और मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, मानवाधिकार संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधू जैन तथा गणेश बर्थ्वाल पूर्व पार्षद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान समाज में सुव्यवस्था बनाए रखने में सुचारु रूप से समाज के कार्यो का निर्वाहन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना था। मुख्य रूप से कार्यक्रम में कोरोना सेंटर में तैनात कर्मी, पुलिस कर्मी,…






























