सेवा सप्ताह कार्यक्रम : रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
देहरादून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 70 वे जन्मदिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में विशाल रक्तदान प्लाज्मा शिविर का आयोजन कोरोना वैश्विक महामारी ओर डेंगू से बचाव हेतु रक्त की आवश्यकता को देखते बिंदाल पुल स्थित ओमकार प्लाजा नियर (सिटी हॉस्पिटल) में महानगर कोषाध्यक्ष लच्छू गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें विधायक हरबंस कपूर खजान दास अनिल गोयल मेयर सुनील उनियाल गामा नरेश बंसल महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट विनय गोयल जी पुनीत मित्तल मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन…
उत्तराखंड : जनता के लिए ‘अपणि सरकार’ पोर्टल जल्द
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनता के लिए ‘अपणि सरकार’ पोर्टल बनाने के निर्देश दिये। अब सभी ई-डिस्ट्रक्ट की सेवाएं ‘अपणि सरकार’ पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेंगी। यह पोर्टल आईटीडीए एवं एनआईसी के सहयोग से विकसित किया जायेगा। सचिवालय में सेवा का अधिकार एवं ई-डिस्ट्रिक पोर्टल की प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेवा के अधिकार के अन्तर्गत सभी 243 नोटिफाईड सेवाओं को तीन माह के अन्दर आॅनलाईन किया जाय। जिससे जनता घर बैठे ही इन सेवाओं का लाभ उठा सके। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने निर्देश दिये कि सभी विभागों के…
दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने कचहरी में अधिवक्ता को मारी गोली
रुड़की । रामनगर नई कचहरी में दिन दहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही कचहरी में भगदड़ की स्थिति हो गई। गोली मारने के बाद खुद को घिरता देख दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल अधिवक्ता को पहले एक निजी अस्पताल ले गई। जांच के बाद अधिवक्ता को सिविल अस्पताल रुड़की ट्रामा सेंटर लाया गया। अधिवक्ता की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल अधिवक्ता मेधार्थी मलिक ब्रह्मपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले…
त्रिवेंद्र सरकार ने आम जनता के सुविधाओ में लायी तेज़ी, जानिए खबर
देहरादून | सूचना प्रौद्योगिकी एक ऐसा माध्यम है जिससे सरकार की जन सेवाओं और कल्याण योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने में कारगर साबित होता है आम जनता की समस्याओं को कम करने में अहम कड़ी भी सावित होती है इसलिए इस माध्यम के महत्व को समझते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने बीते तीन वर्षों मे सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल और इसके द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू कर आम जनता की सुविधाओं में अहम रास्ता बनाया है | त्रिवेंद्र सरकार द्वारा ई डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत 82 सेवाएं प्रदान की जा रही है जिसके तहत जनता को 62 लाख प्रशस्ति पत्र…
अभी इंसानियत जिंदा है मेरे भाई …, जानिए खबर
इंसानियत को जिंदा रखा है विकास चौहान एवं सोनू कुमार ने देहरादून | इस कलयुग काल मे इंसानियत देखने एवं सुनने को कम ही मिलते है इन्ही कम देखने एवं सुनने में है देहरादून के विकास चौहान एवं भाई सोनू कुमार | इंसानियत को जिंदा रखा है विकास चौहान एवं सोनू कुमार ने | जी हां देहरादून के टर्नर रोड निवासी विकास चौहान समाजसेवी के साथ साथ एक एनजीओ में भी है | विकास चौहान ने बताया कि 14 सितम्बर रात करीब 7 बजे देहरादून शिमला बाईपास रोड के जीएमएस रोड जाते समय गत्ते का एक डिब्बे मिले जिसमे…
रोजगार देना पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
देहरादून | आज सचिवालय में रोजगार सृजन से सम्बन्धित बैठक में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने एमएसएमई, ग्राम्य विकास, ऊर्जा, पर्यटन, कैम्पा, पेयजल, लोक निर्माण, श्रम आदि विभागों की कार्य योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि रोजगार के अवसरों का सृजन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना इसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। उद्योग, कृषि, औद्यानिकी, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, पर्यटन, वन, ऊर्जा, आदि विभाग इस दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर काम करें। स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को बैंकों से ऋण मिलने में परेशानी न हो। हर विभाग रोजगार सृजन के संबंध में कार्य योजना बनाए।…
उत्तराखंड: देहरादून में आज चार सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले , जानिए खबर
अब तक 23085 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 438 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 15 सितम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 34407 आज कुल 1391 नए मामले मिले , वही 23085 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 438 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 421 , उधमसिंहनगर में 318, हरिद्वार में 219 , नैनीताल में 226 , टिहरी में 31, पौड़ी में 38 , उत्तरकाशी में 51 कोरोना के नए मामले मिले है |
उत्तराखंड : राज्य में 21 सितम्बर से नही खुलेंगे स्कूल, जानिए खबर
देहरादून | कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने कहा कि 21 सितंबर से स्कूल न खोलने पर गंभीरता से विचार किया गया | शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव और शिक्षा निदेशक को इस बारे में कार्यवाही के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा ने कहा कि जिस प्रकार कोरेाना संक्रमण बढ़ रहा है, उस स्थिति में स्कूलों को खोलना उचित नहीं होगा। फिलहाल 30 सितंबर तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। तद उपरांत केंद्र के नए दिशानिर्देश और राज्य के हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
कपिल शर्मा ने अब करेंगे यह , जानिए खबर
मुम्बई | कॉमेडी के सरदार कपिल शर्मा लंबे समय से अपने शो द कपिल शर्मा शो से सभी को हंसाते हुए आ रहे हैं। विदिति हो कि कॉमेडियन कपिल शर्मा बॉलीवुड फिल्म किस किस को प्यार करुं और फिरंगी कर चुके है | यही नही कपिल का और फिल्में करने का मन है साथ ही वह सीरियस रोल करना चाहते हैं। क्या आपको पता है कपिल ने अपने करियर की शुरूआत सीरियस रोल से की थी। कपिल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने सीरियल रोल करने की इच्छा जाहिर की।
ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
देहरादून | आज प्रातः सहारनपुर से देहरादून आ रहे ट्रक और मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई | दोनो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई | थाना क्लेमेनटाउन को सूचना मिली की आशारोड़ी के पास एक ट्रक और मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त सूचना पर थाना क्लेमेंट टाउन से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर मृतकों की पहचान जतिन पुत्र तिलकराज निवासी फरीदपुर, मांडूवाला, थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, उम्र 17 वर्ष तथा संदीप कुमार…






























