कोरोना से बचे : कोरोना मरीजो की संख्या हुई 1199, देहरादून में 15 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड 5 जून को 2 बजे हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या 1199 हुई है | आज अभी तक 46 नए मामले सामने आए है | इस रिपोर्ट में अधिक संख्या में देहरादून में 15 और रुद्रप्रयाग में 14 मामले वही टिहरी में 6 नए मामले सामने है | अब तक 309 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है |
उत्तराखंड : 10वीं च 12वीं की शेष परीक्षाएं 25 जून से पहले होंगी
देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बैठक में 25 जून से पहले हाईस्कूल व इंटर बोर्ड की शेष परीक्षाएं संपन्न कराने का सुझाव दिया गया है। परीक्षा कार्यक्रम की एक-दो दिन में घोषणा हो जाएगी। गुरुवार को नवीन अनाज मंडी विश्राम गृह में आयोजित शिक्षा परिषद की बैठक बंद सभागार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। बोर्ड के सभी सदस्य व अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि हाईस्कूल और इंटर कक्षा की जो परीक्षाएं अधूरी रह…
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजो की संख्या हुई 1153 आज 68 नए मरीज मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 4 जून को 2 बजे दोपहर की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार जहां राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 1145 हुई थी इस हेल्थ रिपोर्ट में 60 नए मरीज मिले थे अब 8 बजे की रिपोर्ट में राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 1153 हो गयी है | इस रिपोर्ट के अनुसार इसमे 08 और मरीज मिले , इस प्रकार आज 68 कोरोना मरीज मिले | 297 मरीज ठीक हुए है अब तक |
पांच जून को अधिकांश जगह बारिश की संभावना
देहरादून | पांच जून को अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है | कुमाऊँ और इससे लगे गढ़वाल के क्षेत्रों मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भारी बारिश की आशंका जताई पांच जून को कुमाऊँ मंडल में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान पहाड़ो में ओलावृष्टि,मैदान क्षेत्रो में धूलभरी आंधी चलने की आशंका है। सात जून को कुछ स्थानों में बारिश के आसार हैं।
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजो की संख्या हुई 1145
देहरादून | उत्तराखंड में 4 जून को 2 बजे दोपहर की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार जहां राज्य में कोरोना मरीजो | की संख्या 1145 जो गयी है इस हेल्थ रिपोर्ट में 60 मरीज मिले है जिनमे 34 देहरादून में मरीज मिले | 286 मरीज ठीक हो चुके है वही 10 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है इनमे कोई अन्य वीमारियों से भी ग्रसित थे |
जागरूकता और सख्ती पर विशेष ध्यान हो : सीएम त्रिवेंद्र
सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को देहरादून बंद रहेगा (आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोड़कर) उत्तराखंड के कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को 1 लाख रूपये की सहायता राशि देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को 1 लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कन्टेनमेंट जोन में गाइडलाइन का कङाई से साथ पालन करवाया जानेे के निर्देश दिये। कन्टेनमेंट जोन के बाहर भी फिज़िकल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। जो लोग इनका पालन न करें, उन पर सख्त कार्रवाई…
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजो की संख्या 1085 हुई , 42 नए मरीज मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 03 मई 2 बजे दोपहर की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार जहां राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 1066 हुई थी इस हेल्थ रिपोर्ट में 23 मरीज मिले थे अब 8 बजे की रिपोर्ट में राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 1085 हो गयी है | इस रिपोर्ट के अनुसार इसमे 19 और मरीज मिले , इस प्रकार आज 42 नए कोरोना मरीज मिले | 282 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर जा चुके है |
मुझे बदनाम करने की साजिश : फुटबॉल कोच विरेन्द्र सिंह रावत
देहरादून | उत्तराखंड के प्रसिद्ध राष्ट्रीय कोच और क्लास वन रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत अनगिनत अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड से सम्मानित पूरे भारत और विश्व मे जिनका नाम विख्यात है कोरोना वायरस के दौर मे 78 दिन 15 मार्च से आज तक समस्त खेल प्रेमियों, समाज को, खिलाड़ी, कोच और रेफरी आदि को अपने अनुभव से फ्री जागरूक कर रहे है फेसबुक, वटसअप, ट्वीटर, इंसटाग्राम, अखबार आदि के द्वारा मदद किया जा रहा है | मेरा फिटनेस को लेकर यूट्यूब मे सही और सत्य वीडियो है जिसमें केवल रावत की पैर के दोड़ने की अवाज ने ना कि कोई…
मोदी 2.0 : पहले साल लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णय
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की स्काईप पर मीडिया से बात देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि मोदी 2.0 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए। देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया। धारा 370 और 35 ए को खत्म कर नया इतिहास लिखा। तत्काल तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम बहनों को बड़ी राहत दी। नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी दी गई। राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया। कारपोरेट टैक्स और आयकर में रियायत दी गईं। सामाजिक सुरक्षा के दायरे को बढ़ाते हुए…
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 1066 हुई
देहरादून | उत्तराखंड 3 जून को 2 बजे दोपहर के हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या 1066 हुई है | आज अभी आज अभी तक 23 नए मरीज मिले, अब तक 2 59 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है |




























