सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता का कड़ाई से हो पालन : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाहरी राज्यों से उत्तराखण्डवासी काफी संख्या में आ रहे हैं, ये जिन जनपदों में आ रहे हैं, वहां पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए ताकि उत्तराखण्ड के बोर्डर ऐरिया पर स्क्रीनिंग का लोड कुछ कम हो सके। बाहर से आने वाले लोगों को जहां पर क्वारंटाइन किया जा रहा है, उसकी नियमित मोनिटरिंग की जाए। इसके लिए कर्मिकों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए…
देहरादून में चार और उधमसिंह नगर में कोरोना के दो नये मामले आये सामने , जानिए खबर
देहरादून | कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक बार फिर राहत भरी खबर नहीं है। उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून में आज चार और जनपद उधमसिंह नगर में कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 88 हो गये हैं | अभी तक 51 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |
उत्तराखंड : आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले , मरीजो की संख्या हुई 82
देहरादून | उत्तराखंड में आज दिनांक 15 मई को सुबह देहरादून में पॉजिटिव कोरोना महिला के बेटे का रिपोर्ट पॉजिटिव आया तो शाम तक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव के तीन और मरीज़ मिलते ही कुल आंकड़ा 82 पहुंच गया है। उत्तराखंड में आज 4 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं तीन मामलो में दो नैनीताल और एक पौड़ी गढ़वाल के है उत्तराखंड में कुल 82 संक्रमित मामले हो गए हैं जिसमें सक्रिय मामले 30 हैं।
हर्बल खेती के लिए 4 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की जा रहीः सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज की गई घोषणाओं से भारत में कृषि, पशुपालन, मत्स्य व अन्य संबंधित क्षेत्रों को मजबूती मिलेगी। किसानों के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए स्थाई फ्रेमवर्क बनाया गया है। कृषि के क्षेत्र में किए गए सुधार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करते हुए आत्मनिर्भर भारत में महत्वपूर्ण साबित होंगे। कृषि, पशुपालन, मत्स्य, मधुमक्खी पालन के साथ ही हर्बल खेती मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि, पशुपालन, मत्स्य, मधुमक्खी पालन के साथ ही हर्बल खेती के लिए किए गए प्रावधानों से उत्तराखण्ड को काफी फायदा होने जा रहा…
श्रम कानून में बदलाव पर आम आदमी पार्टी ने दिया धरना
देहरादून । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा श्रम कानून में बदलाव के विरोध में 1 दिन का सांकेतिक उपवास धरना दिया गया यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को करीब 2 महीने होने जा रहे हैं लॉकडाउन की वजह से उद्योग-धंधे ठप हैं, देश और राज्य की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो रही है । उद्योगों को पटरी पर लाने के आड में देश के छह राज्य अपने श्रम कानूनों में कई बड़े श्रमिक विरोधी बदलाव…
वृद्ध माता दर्शनी देवी रौथाण ने पीएम केयर्स फंड में दान दिए 2 लाख रुपये
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी प्रदेश वासियों द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी ने इस महामारी के विरूद्ध संघर्ष करने के लिए बढ-चढकर हिस्सा लिया है, जिसमें कुछ लोगों ने तो अपने जीवन की जमा पूंजी ही इस बीमारी की रोकथाम के लिए समर्पित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वृद्ध माता दर्शनी देवी रौथाण, जिनके पति स्व० कबोत्र सिंह भारतीय सेना में देश के सेवा करते हुए 1965 में शहीद हो गए थे, उन्होंने आज देश के सेवा हेतू…
उत्तराखंड : विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुले
आरोग्यता एवं विश्वकल्याण की कामना की गयी बदरीनाथ। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट निर्धारित तिथि पर आज प्रातरू 4 बजकर 30 मिनट ब्रह्म मुहूर्त में खुल गये है। शुक्रवार, जेष्ठ माह, कृष्ण अष्टमी तिथि, कुंभ राशि धनिष्ठा नक्षत्र, ऐंद्रधाता योग के शुभ मुहूर्त पर कपाट खुले। इस अवसर पर सीमित उपस्थिति रही। तथा शोसियल डिसटेंसिंग का पालन हुआ, मास्क पहने गये। प्रातः तीन बजे से श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होने लगी। देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी सेवादार-हक हकूकधारी मंदिर परिसर के निकट पहुंच गये। श्री कुबेर जी बामणी गांव से बदरीनाथ मंदिर परिसर में…
वन नेशन वन राशन कार्ड प्रदेश में जल्द, जानिए खबर
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज में आज केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं को छोटे किसानों, गरीबों, प्रवासी मजदूरों, स्ट्रीट वेंडरों के लिए समर्पित बताते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे गरीब किसानों और मजदूरों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि की गई घोषणाओं से समूचे देश के साथ उत्तराखण्ड को भी लाभ मिलेगा। हमें घर लौटने वाले प्रवासी भाइयों, किसानों और मजदूरों को राहत देने में काफी मदद मिलेगी। प्रवासी मजदूरों को फ्री राशन, सस्ते किराए पर मकान की योजना, स्ट्रीट वेंडरों के लिए ऋण की योजना, किसान…
उत्तराखंड : देहरादून में तीन और ऊधमसिंहनगर में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मरीजो की संख्या पहुची 78
देहरादून/उधमसिंहनगर | आज सुबह जहाँ देहरादून में तीन लोगों को जो बाहर से आये थे उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिनमे एक मसूरी एक डालनवाला और एक रायपुर के रहने वाले वही रात्रि होते होते मुंबई के अंधेरी से खटीमा आए 35 और 36 साल के दो युवकों को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जबकि दिल्ली से आई दस वर्ष की बालिका भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। यूएस नगर में मिले इन तीन केसों के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 हो गई है।
उत्तराखंड : तीसरी श्रमिक एक्सप्रेस प्रवासियों को लेकर पहुंची हरिद्वार
हरिद्वार/देहरादून । राज्य में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है। पुणा और सूरत से पहुंची दो रेलगाड़ियों के बाद आज बैंगलूरू से 1341 यात्रियों को लेकर तीसरी ट्रेन हरिद्वार पहंुच चुकी है। घर वापस पहुंचे इन लोगों में इस दौरान भारी उत्साह देखा गया। लोगों का कहना है कि अगर सरकार उन्होंने राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराये तो अच्छा है। वह बाहर नहीं जाना चाहते है | इस ट्रेन से कुल 1341 लोग आये हैं, जिनमें से 700 के आस पास अकेले टिहरी जिले के हैं, बाकी अन्य जनपदों के है। प्रशासन द्वारा अब इनके स्वास्थ्य की जांच…




























