हरिद्वार : मेलाधिकारी के घर निकला अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार। गर्मी आते ही सांप और अजगर का निकलना शुरु हो जाता है। आज सुबह लगभग 8.30 बजे मेलाधिकारी के बाथरूम में अजगर मिला, जिसे वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल छोड़ दिया। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर दिनेश प्रसाद नौडियाल ने बताया कि सुबह मेलाधिकारी दीपक रावत के बाथरूम में अजगर मिलाने की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम उस अजगर को पकड़ जंगल में छोड़ दिया। वहीं खेतों में काम कर रहें किसानों की सूचना पर भी कांगडी गांव में भी एक ब्लैक कोबरा को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया। श्री नौडियाल…
शांतिकुंज के डॉक्टर के खिलाफ दिल्ली में दर्ज हुई एफआईआर , जानिए खबर
हरिद्वार । छत्तीसगढ़ की युवती की ओर से आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज के एक डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में दिल्ली में दर्ज कराई गई जीरो एफआईआर शनिवार दोपहर हरिद्वार पहुंच गई। एसएसपी ने हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए तत्काल एक टीम गठित कर जांच की कमान महिला हेल्पलाइन की इंचार्ज मीना आर्य को सौंपी है। इधर, प्रकरण को लेकर शांतिकुंज में सन्नाटा पसरा है। दिल्ली के विवेक विहार थाने में छत्तीसगढ़ की 24 वर्षीय युवती ने शांतिकुंज के डॉक्टर और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पांच मई को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि…
उत्तराखंड : किरण भट्ट फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की नई अध्यक्ष बनीं
देहरादून । फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर में आज वर्चुअली आयोजित दूसरे प्रभार परिवर्तन समारोह की घोषणा की गई। इस वर्ष किरण भट्ट नई अध्यक्ष होंगी। वह वर्ष 2019-2020 के लिए कार्यालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा थीं। किरन भट्ट ने वर्ष 2019-2020 में फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वर्ष 2018-2019 में उपाध्यक्ष का काम किया है। उन्हें पर्यटन तथा साहसिक क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह इस क्षेत्र में पिछले 30 सालों में ट्रैकिंग, पर्वतारोहण, स्नो स्कीइंग, आइस स्केटिंग और व्हाइट वाटर राफ्टिंग जैसे कई अनुभवों वाली एकमात्र महिला हैं। कोमल बाटा वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं,…
देहरादून के सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश, जानिए खबर
देहरादून । देहरादून में सरकारी स्कूलों में मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शिक्षकों से इसके लिए अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने को कहा। कोई संदिग्ध मामला सामने आता है तो उसे औपबंधिक (कंडीशनल) प्रवेश दिया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद दस्तावेजों की जांच से संतुष्ट होने पर उसे पूर्णतः प्रवेश दिया जाएगा। लॉकडाउन के कारण सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। कुछ स्कूलों और प्रधानाचार्यों ने सीईओ आशा रानी पैन्यूली से इसको लेकर मार्गदर्शन मांगा था। शुक्रवार को सीईओ ने चकराता, कालसी, विकासनगर, सहसपुर,…
8 मई रात्रि 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखण्ड, जानिए खबर
राज्य सरकार ने ट्रेन के लिए 50 लाख रूपए एडवांस किया जमा देहरादून | 8 मई की सांय तक विभिन्न राज्यों से 23794 प्रवासियों को उत्तराखण्ड लाया जा चुका है। इनमें हरियाणा से 11482, चण्डीगढ़ से 4838, उत्तर प्रदेश से 3526, राजस्थान से 2409, दिल्ली से 482, पंजाब से 327, गुजरात से 319 और अन्य राज्यों से 411 लोगों का लाया गया है। शनिवार को मीडिया सेंटर, सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग में सचिव शैलेश बगोली ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने के लिए 179615 लोगों ने आनलाईन पंजीकरण कराया है। उत्तराखण्ड के…
उत्तराखंड : चार नए मरीजों में हुई कोरोना की पुष्टि,कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 67
देहरादून | उत्तराखंड में आज 4 और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इसी के साथ राज्य में अब तक 67 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, जब कि 46 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। निदेशक, एनएचएम युगल किशोर पंत ने बताया कि कोविड-19 के संबंध में आज 221 सेम्पल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 04 पॉजिटिव केस हैं। ये चारों लोग ऊधमसिंहनगर की सीमा पर पुलिस द्वारा पकड़े गए थे। पकड़ते ही उन्हें संस्थागत क्वारेंटाईन रखा गया था। इनमें 02 महाराष्ट्र, 01 गुजरात व 01 हरियाणा से आ रहे थे।…
दिल्ली में फसे उत्तरकाशी के 129 प्रवासीयो का हुई घर वापसी , त्रिवेन्द्र सरकार को कहा शुक्रिया
उत्तरकाशी/ देहरादून | अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण/ जिला मजिस्ट्रेट डॉ आशीष चौहान ने बताया कि दिल्ली में फसे उत्तरकाशी के 129 प्रवासी आज प्रातः 4 बजे सरकारी बसों के द्वारा चिन्यालीसौड़ पहुंच गए है। जहाँ डॉक्टरों के द्वारा उनकी गहनता से स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रिनिंग की गई है। किसी भी प्रवासी में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गये। एतिहात के रूप में 9 व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जबकि तहसील भटवाड़ी,डुंडा व चिन्यालीसौड़ के 120 प्रवासियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। एहतियातन के रूप में सभी प्रवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा,ग्राम विकास अधिकारी…
देहरादून से 46 बसों से 1140 लोगों को स्वास्थ्य जांच के बाद विभिन्न जनपदों को भेजा गया
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पास हेतु प्राप्त आवेदन के क्रम में ई-पास जारी किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो अन्य राज्यों से आना चाहते हैं, अन्य राज्यों के व्यक्ति जो उत्तराखण्ड से से अपने राज्यों को जाना चाहते हैं, तथा राज्य के ऐसे व्यक्ति जो अन्य राज्यों में नौकरी कर रहे हैं तथा ड्यूटी एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु निजी वाहन से जाना चाहते हैं तो व आवेदन कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जो…
उत्तराखंड : पुलिस विभाग ने सीएम राहत कोष में दिए 3 करोड़ 11 लाख 27 हजार
देहरादून । कोविड-19 के दृष्टिगत शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुलिस विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने 3 करोड़ 11 लाख 27 हजार 14 रूपये की धनराशि का चेक भेंट किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था अशोक कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस धनराशि में पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों के 3 दिन का तथा अन्य समस्त अराजपत्रित कार्मिकों का 1 दिन के वेतन की धनराशि शामिल है।
उत्तराखंड : हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखंड में आज 2 बजे दोपहर के रिपोर्ट में कोई कोरोना मरीज नही था लेकिन यह अच्छी खबर कोरोना को लेकर देर शाम बुरी खबर के रूप में बदल गई । देर शाम हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ गए। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 63 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण को लेकर तीन दिन की राहत के बाद फिर चिंता बढ़ गई है। सुबह आये मेडिकल बुलेटिन में राज्य में कोई नया केस सामने नहीं आया था। इस दौरान कुल 332 सैंपल की जांच नेगेटिव आई है। अब राज्य में 45…




























