बेंगलुरु में हुआ चारधाम यात्रा एप्प का विमोचन, जानिए ख़बर
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड महासंघ बेंगलुरू ने प्रदेश के धार्मिंक पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की है। प्रवासी उत्तराखण्डियों के संगठन की बैठक में उत्तराखंड के तीज-त्यौहारों को बढ़ावा देने व अपनी संस्कृति को आने वाली पीढ़ीयों तक पहुँचाने के लिए कार्य करने के क्षेत्र में रूप रेखा तय की गई। उत्तराखंड महासंघ के सचिव ललित सनवाल व संस्थापक सदस्य अनोज जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 26-27 जनवरी को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का होना सुनिश्चित हुआ है। उत्तराखंड व बेंगलुरु के प्रतिष्ठित उद्यमी जय सिंह कुँवर ने चारधाम यात्रा एप्प का विमोचन किया। युवा उद्यमी रमन शैली, अभिषेक…
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च प्रथम सप्ताह में , जानिए ख़बर
देहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड अधिकारियों में परीक्षा की तिथि को लेकर संशय बनाथा। लेकिन अब वह संशय दूर हो चला है। उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च 2019 के पहले सप्ताह से ही शुरू हो जाएंगी। शासन से सरकारी छुट्िटयों की लिस्ट आते ही शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने परीक्षाएं कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में इस बार हाईस्कूल में 149927 और इंटर में 124867 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। पिछले साल पांच मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गयी थीं। तय समय पर शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट भी जारी कर…
पुल हादसा : मृतक आश्रितों को सरकार देगी 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार
देेहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वीरपुर पुल गिरने से डाकरा निवासी मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर परिवार को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। इससे पहले विधायक जोशी ने अन्य जैंतनवाला निवासी मृत व्यक्ति के परिवारजनों से मिलकर शोक प्रकट किया और सरकार से हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक जोशी ने शोकाकुल परिवारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देशों के बाद सरकार द्वारा प्रत्येक मृत व्यक्ति के आश्रित को दो-दो लाख एवं घायलों को पचास-पचास हजार की धनराशि दिये जाने की घोषणा की है। विधायक जोशी ने घायलों व्यक्तियों…
गोल्डन बाबा पर 34 अपराधिक मामले है दर्जः जूना अखाड़ा
हरिद्वार। पंचदशनाम जूना अखाड़ा से निष्कासित गोल्डन बाबा द्वारा जूना अखाड़ा के सचिव पर लगाये गये आरोपों को अखाड़ा ने पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि उनके द्वारा कही गयी बातें झूठ एवं बेबुनियाद है। इस सम्बन्ध् में गोल्डन बाबा के खिलाफ दो वर्ष पूर्व से ही जांच चल रही थी। अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी, सभापति श्रीमहंत भागवत पुरी तथा प्रवक्ता श्रीमहंत विद्यानन्द सरस्वती ने सयुंक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के द्वारा लिये गये निर्णय के बाद समस्त अखाड़ों में चर्चित संतो, श्रीमहंतो व महामण्डलेश्वरों की जांच प्रारम्भ की गई थी।…
सीएम त्रिवेन्द्र ने अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के दिए निर्देश
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन के द्वार जाना होगा न कि जनता को सरकार के पास आना पड़े। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने अधिकारियों को दूरदराज क्षेत्रों में जाकर कैम्प लगाकर अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम, वीडीओं को क्षेत्रवार व्यवस्थित रूप से सभी लोगों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि टेकनाॅलाॅजी व नेटवर्किंग के जरिए दूरस्थ क्षेत्रों…
फर्जी डिग्रीधारी गिरोह का भंडाफोड, जानिए ख़बर
नैनीताल। कुमाऊं विवि की फर्जी डिग्री बनाकर विदेश में पढ़ाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। कनाडा उच्चायोग की ओर से वल्र्ड एजुकेशन सर्विस के माध्यम से सत्यापन के लिए भेजी गई कुमाऊं विवि की एक दर्जन डिग्री फर्जी निकली हैं। विवि के पास सत्यापन को करीब 50 मामले आए हैं। जिनके फर्जी होने का संदेह है। 12 जांच में फर्जी निकले हैं। अधिकांश डिग्रीधारी पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले हैं। यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो सकता है, इसको देखते हुए विवि प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है। फिलहाल एजेंसी से डिग्रीधारकों के नाम पते…
मेयर ने किया रैनबसेरों का निरीक्षण, जानिए ख़बर
देहरादून। मेयर सुनिल उनियाल गामा ने शहर के रैन बसरों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने शहर का भ्रमण कर अलाव व्यवस्था का भी जायजा लिया। व्यवस्था में खामियां देख मेयर सुनील उनियाल गामा का पारा हाई हो गया। वहीं, शहर के रैनबसेरों और अलाव की व्यवस्थाओं से वह नाखुश दिखे। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। राजधानी का मौसम सर्द हो गया है। जिसे देखते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा बीती रात को शहर की व्यवस्थाएं जांचने खुद निकल पड़े। घंटाघट पहुंचे तो उन्हें लकड़ियां जलती नहीं दिखी। बिंदाल पुल…
31 दिसंबर को दून में प्रसिद्ध गायक गजेन्द्र वर्मा देंगे प्रस्तुति
देहरादून। ’इसमें तेरा घाटा’,मन मेरा’ और तूने मेरे जाना’ जैसे प्रतिष्ठित गीतों के गायक गजेन्द्र वर्मा 31 दिसंबर को होटल सैफरन लीफ में लाइव प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर स्थानीय बच्चे भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगें। परेड ग्राउंड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फाउंडर टायना इवेंट्स, भवनीत सिंह ने कहा कि टायना इवेंट्स 31 दिसंबर को न्यू ईयर ईव पार्टी इंटेग्रटे का आयोजन करने जा रहा है। इंटेग्रटे के मुख्य आकर्षणों में गजेंद्र वर्मा और लोकप्रिय डीजे ऐस एक्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आदित्य सिंह, जिन्हें डीजे ऐस एक्स के नाम से…
न्यू इण्डिया व विश्व शान्ति का सपना होगा पूरा : सीएम त्रिवेन्द्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्राचीन व अर्वाचीन मूल्यों का सांमजस्य कर आगे बढ़ने से ही न्यू इण्डिया व विश्व शान्ति का सपना पूरा हो सकता है। अपने सांस्कृतिक मूल्यों की विरासत को अगली पीढ़ी को सौपने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हम पर है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चिन्ताजनक बात है कि हमारी जीडीपी तो तेजी से बढ़ रही है तथा हम दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हुए है लेकिन हैप्पीनेस इण्डेक्स में हम पिछड़ रहे है। हमें अपने पुरातन में झांकने की जरूरत है। पीछे मुड़कर के देखने की जरूरत है। उन्होंने कहा…
युवक ने पंखे से फांसी लगाकर की खुदकुशी
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के गंगोत्री विहार में एक युवक ने पंखे लटककर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था और उसका बंगलुरू के एक अस्पताल से इलाज भी चल रहा था। पारितोष गुप्ता (40) पुत्र महेश चंद्र गुप्ता निवासी गंगोत्री विहार, चीड़ोवाली निकट क्लासिक अपार्टमेंट ने रात को सभी के साथ खाना खाया और कमरे में सोने चला गया। सुबह देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार के लोगों ने उसे आवाज लगाई। भीतर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर किसी तरह दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा खुलते परिवार के लोगों…