इस राज्य ने कफ़न पर भी लगाया टैक्स, बजरंग गर्ग ने कही यह बात
सिरसा। कफ़न पर लगने पर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि जब कोई व्यक्ति मरता है। उसके अंतिम संस्कार में कफन की जरूरत पड़ती है। हरियाणा सरकार ने उस भी टैक्स लगा दिया है। वहीं केंद्र सरकार ने खाद्य वस्तुएं, दही, लस्सी, पनीर, शहद, होटलों के सस्ते कमरे, आटा, चावल आदि पर टैक्स लगाकर जीएसटी के दायरे में लाना जनता की जेबों में डाका डालने वाली बात है। सिरसा में निजी होटल में प्रैसवार्ता करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले ही प्रदेश की जनता महंगाई की मार से दुखी थी ऊपर से लगातार नए-नए टैक्स लगाना व टैक्स में बढ़ोतरी करके केंद्र सरकार जनता की कमर तोड़ने में लगी हुई है, जबकि रहने के लिए मकान बनाने के लिए ईंट पर भी सरकार ने 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत जीएसटी कर दिया है।