संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2 नवम्बर को, जानिए खबर
संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून की एक पहल
देहरादून | “स्मार्ट सिटी दून का विकास और जनसहभागिता की अनिवार्यता”विषय पर दूनवासियो से सुझाव संकलित करने हेतु संयुक्तनागरिकसंगठन देहरादून की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2 नवम्बर 2023 को प्रातः ठीक 10.45 पर सिटीबैंकट हाल,(पुरानी जेल के सामने)हरिद्वार रोड मे किया जा रहा है।इस आयोजन मे एसडीसी फाउंडेशन के अनूपनौटियाल,बैक इंप्लाइज यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन मैदिरतता,स्पेक्स के ब्रज मोहन शर्मा,उपभोकता समीती के केजीबहल,रेजीडेंट वेलफेयर एशोसियेशन फ्रंट के देवेंद्रपाल सिहं मोंटी,अपना परिवार के पुरूषोत्तम भट्ट,मैड संस्था के उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभिजय नेगी,आरटीआई क्लब उत्तराखंड के अमरसिंह धुनता,धाद के तन्मय ममगाई,समानता मंच के विनोद नौटियाल,डालनवाला रेजीडेंट वेलफेयर एशोसियेशन के डाक्टर अनिल जगगी,गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर संगठन के चौ.ओमवीरसिंह,आन्दोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती,दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के अमरजीतसिंह भाटिया, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के मुकेश शर्मा,दून एक्स सर्विस लीग के बी एम थापा समेत निगम पार्षद,व्यापार मंडल के प्रतिनिधिगण भी भाग लेकर 2041 तक के लिए बनायी जा रही स्मार्ट सिटी की योजना पर अपने सुझाव रखेगे।जिनको सरकार तथा शासन को कार्यान्वित करने हेतुभेजा जायेगा।संवाद कार्यक्रम के संयोजक जसबीर सिंह रेनोत्रा बनाये गये है।