आचार्य ज्ञानसागर महाराज का जाना संपूर्ण जैन समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति : सचिन जैन
देहरादून | मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य ज्ञानसागर महाराज जी के देव लोक में गमन होने पर संपूर्ण जैन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सचिन जैन ने महाराज जी ने कहा कि उनका योगदान हमेशा हृदय पटल पर अंकित रहेंगे ।जिन्होंने जैन धर्म प्रभाव में पश्चिम बंगाल बिहार उड़ीसा झारखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान दिल्ली हरियाणा आदि प्रदेशों में हजारों किलोमीटर का पद बिहार कर देश के बड़े-बड़े शहरों में जेलों में कैदियों को प्रवचन के माध्यम से जीवन जीने की कला सिखाई उनका जीवन सफल बनाया हम ऐसे अद्भुत चेतन को और संपूर्ण जैन समाज में खो दिया है उन्होंने उन्हीं से प्रेरित होकर मानवधिकार सामाजिक न्याय संगठन ने सभी लोगों से नेत्रदान करने के लिए सब को प्रेरित किया जिसका प्रभाव भविष्य में भी निरंतर सभी महसूस करेंगे पूज्य महाराज जी की आहार चर्या जहां-जहां भी हुई उनके चरण वहां अंकित जाते हैं। ऐसे गुरुदेव जिनकी सोच समाज पूर्व विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा और उच्च पदों पर पहुंचने में महाराज जी ने जो अपना अमूल्य योगदान दिया वह स्मरणीय है। और रहेगा पूज्य गुरुदेव बेशक देव लोक चले गए हैं लेकिन उनका अस्तित्व उनकी छवि उनका प्रभाव हम सभी की दिल में हमेशा याद रहेगा ।उनको श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण किया |





















