मामूली किसान संजय खेती कर कमाते है लाखो रूपये, जानिए कैसे ?
गढ़चिरोली (नागपुर) के संजय गटाडे मामूली किसान परिवार से ताल्लुकात रखते है पढ़े-लिखे होने के बावजूद वह पेशे के तौर पर खेती को तो चुना, पर जरा हटकर। संजय ने गांव में मोतियों की खेती का काम एक छोटे से तालाब से शुरू किया। इसकी वजह से आज वे सालाना लाखों रुपए कमाई कर रहे हैं। संजय ने डिज़ाइनर मोती तैयार करने की तकनीक भी खोजी है। मोतियों को तैयार करने के लिए उन्होंने खासतौर पर खांचे बनाए हैं। इन खांचों में वे गणपति, बुद्ध, होली क्रॉस साइन जैसे डिज़ाइनर मोती भी तैयार कर चुके हैं। बाजार में ये मोती 300 रुपए प्रति नग के रेट से बिकते हैं।ये किसान करता है मोतियों की खेती, 10×10 फीट के तालाब से कमाते हैं लाखों रु.हर साल लाखों रुपए मोतियों की खेती से कमाते हैं। आप को जानकारी अनुसार संजय 10×10 फीट के तालाब में मोतियों की खेती करते हैं। सबसे पहले बंद सीपों में खांचे लगाकर उनमें मोतियों का बीज डाला जाता है। फिर इन सीपों को बंद कर जाली के सहारे पानी में डाल दिया जाता है। कुछ महीनों बाद इनमें मोती तैयार हो जाता है। संजय द्वारा सालभर में करीब 11-12 लाख रुपए आसानी से कमा लेते हैं। विदित हो की मोती बनने में 5 से 6 महीनों का वक्त लगता है।
Mere ko bhi karni hai kheti kya koi mere ko iska platfom bta sakta hai plis call 7771888088
मैं भी मोतियों की खेती करना चाहता हूँ ।मैं बीकानेर राजस्थान से हूँ क्या यंहा मोती की खेती हो सकती हैं प्लीज इन्फॉर्म करे ।मेरा मोबाइल नंबर हैं 9672837809
sumit you Mai v motio ki business krna chahte hu .or Mai Varanasi up ka hu .please suggest me. please apna mobile no dijiye
Mera mobile no hai 9026342645 call me
plez call or give me your mobile no
hamko sanjy ji ka kantek nbr chahiye plz do