प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित लघु फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सीएम हुए शामिल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर बनी लघु फिल्म ‘‘चलो जीते हैं‘‘ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। लघु फिल्म देखने के बाद मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन दर्शन पर आधारित इस फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अपने लिए सब जीते हैं, हमें औरों के लिए भी जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वे जब प्रधानमंत्री जी से मिलने गए तो उन्होंने कहा था कि मैंने अपना परिवार अपने लिए नहीं छोड़ा है,…
माँ ने कपड़े सिलकर दूध बेचकर बेटी को पाला आज देश की है टॉपर एथलीट, जानिए खबर
अमृतसर | दिल में जज्बा हो तो कोई भी कार्य आप की सफलता का गाथा लिखता जरूर है ऐसा ही खुश कर दिखाई है एशियाड पदक विजेता खुशबीर कौर की | कौर का परिवार आज भी उस दिन को याद करता है जब वे लोग गौशाला में रहा करते थे और देश की टॉप रेस वॉकर का परिवार एक टूटी चारपाई पर सोता था। 2014 एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली खुशबीर का परिवार तंगी के चलते दिन में एक या दो बार का खाना नहीं खाता था। गोशाला से वे किसी तरह एक टूटे-फूटे घर तक आए,…
मनुष्य जीवन अपने तक न हो सीमित,सबके सहयोग में बने भागीदार : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान अभियान पर जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वाश अप अभियान को लाॅच किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। किसी भी बड़े लक्ष्य तक पहुंचने के लिए युवाओं में लीडरशिप की भावना का होना जरूरी है। देश के विकास एवं बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत होती है। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के विकास के लिए…
धाविका गरिमा जोशी के ईलाज का पूरा खर्च उठाएगी त्रिवेन्द्र सरकार
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा के चिलियानौला गांव की धाविका कुमारी गरिमा जोशी के ईलाज के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। ज्ञातव्य है कि बंगलूरू में अज्ञात वाहन ने गरिमा जोशी को टक्कर मार दी थी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने धाविका गरिमा जोशी को 27 मई 2018 को बंगलौर में 10 किमी की राष्ट्र स्तरीय रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 25 हजार रूपये की धनराशि की मदद की थी। खबरे और भी … निरंकारी मिशन के रूके कार्याें को सतगुरू…
देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो का आयोजन , जानिए खबर
देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से एक होटल में देहरादून फैशनल वीक एंड लाइफ स्टाइल शो 2018 का पहला शो आयोजित हुआ। जिसमें देश के फैशन डिजाइनर रूड़की से दीपाली गुप्ता, खान, सहारनपुर से प्रिया और एस एल हौंडा ने अपने डिजायन प्रदर्शित किये। शो 12 अगस्त तक चलेगा। वार्षिक फैशन वीक पर प्रकाश डालते हुये संस्थापक सिनमिट कम्युनिकेशंस दलिप सिंधी ने कहा, प्रत्येक वर्ष की तरह, शो देश भर में फैशन डिजाइनरों से भागीदारी को देखेगा। हमारे पास फैशन शो में भाग लेने वाली राष्ट्रीय प्रसिद्धि के मॉडल हैं। मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, असम, लखनऊ, बांग्लादेश और देहरादून के…
राजपुर वूमेंस क्लब ने मनाया तीज , जानिए खबर
देहरादून। राजपुर वूमेंस क्लब ने होटल रामाडा में आनंद और प्रशंसा के साथ क्लब के सदस्यों के लिए एक तीज त्योहार की मेजबानी की। इस दौरान एक टॉप तीन क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। बेहतरीन कार्यक्रम में कुछ मजेदार खेलों के साथ समूह और एकल नृत्य, फैशन शो भी आयोजित हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न राजस्थानी लोक गीतों की धुन पर नृत्य किया। प्रतियोगिता के दौरान, चयनित 10 महिलाओं को इडली खाने की चुनौती में भाग लेने के लिए कहा गया था ममता गुप्ता को टॉप्स इंस्टेंट मिक्स राइस इडली से सम्मानित किया गया था। उन्हें टॉप्स गिफ्ट…
बुजुर्ग महिला को यूबीआई को देना ही पड़ेगा हर्जाना, जानिए खबर
देहरादून। राज्य उपभोक्ता प्रतितोश निवारण आयोग ने सर्वे ऑफ इंडिया से सेवानिवृत्त महिला को बैंक द्वारा उसके फिक्स्ड डिपॉजिट के भुगतान में बेवजह किये गए विलम्ब एवंइस कारण हुए उत्पीड़न को आधार मानते हुए किये महत्वपूर्ण निर्णय में बैंक की अपील खारिज कर दी। जिसके उपरांत अब बैंक को जिला उपभोक्ता फोरम देहरादून का आदेश मानते हुए पीड़िता को बीस हजार रुपये के हर्जाने के साथ साथ उसको वाद व्यय के रूप में पांच हजार रुपये भी अलग से देने होंगे इसके साथ ही अब तक कि अवधि 8 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज भी देना पड़ेगा। प्राप्त जानकारी…
सड़को पर विचरण कर रहे गोवंशों को रहने की व्यवस्था की जायेगी : सीएम त्रिवेन्द्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में मोथरोवाला में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत लिंग वर्गीकृत वीर्य (सेक्स सार्टेड सीमन) उत्पादन हेतु उत्तराखण्ड लाईव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड एवं इग्नुरान साँर्टिंग टैक्नोलाँजी एलएलपी के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षर किया गया। अनुबन्ध पर उत्तराखण्ड लाईव स्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड से डॉ. एम.एस.नयाल एवं इग्नुरान साँर्टिंग टैक्नोलाँजी एलएलपी से डॉ.प्रकाश क्लेरिकल ने हस्ताक्षर किये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ऋषिकेश में स्थापित की जा रही सेक्स सार्टेड सीमन प्रयोगशाला देश की प्रथम प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला की स्थापना से पशुओं के जीवन में परिवर्तन आयेगा साथ ही पशुपालकों की आय में भी…
अभियान : स्कूलों में बच्चों ने खाई पेट के कीड़े मारने की दवा
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अधिकारिक तौर पर कृमी नाशक पेट के कीड़े मारने की दवा स्कूलों में बच्चों को खिलाई गई। जिसके तहत स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां निशुल्क दी गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पेट में उत्पन्न होने वाले कृमी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी स्कूलों में कीड़े मारने की दवाई खिलाई जा रही है। इस दवा का सेवन 5 से 19 साल तक के बच्चों को कराया जा रहा है। इसका कोई साइडिफेक्ट नहीं होता है। इसका सेवन किसी भी उम्र में किया जा सकता है। यदि कोई बच्चा छूट जाता हैतो…
डबल हेलमेट नहीं होने पर सख्ती, सैकड़ों चालान
देहरादून/ रुद्रपुर। उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रदेश में दोपहिया वाहन पर सवार दोनों यात्रियों के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना अनिवार्य किये जाने के पश्चात से सीपीयू टीम ने नगर देहरादून के सभी मार्गों पर चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन यात्रियों का चालान काटना शुरू किया। आज पहले दिन सैकड़ों चालान किये गये। वही रुद्रपुर नगर के इंदिरा चौक, डीडी चैक, मुखर्जी चैक, नैनीताल रोड, काशीपुर बाईपास मार्ग,किच्छा बाईपास मार्ग, किच्छा मार्ग, सिडकुल सहित कई मुख्य मार्गों पर सीपीयू टीम ने ऐसे सभी दोपहिया वाहन चालकों को रोका जिन पर चालक व बैठा सवार हेलमेट नहीं…