विधानसभा चुनाव : गोटियां फिट करने को कांग्रेसी नेता लगा रहे दिल्ली दौड़
देहरादून। मतगणना की तारीख नजदीक आते देख अब सभी कांग्रेसी दिग्गज अपनी-अपनी गोटियां फिट करने में जुट गए हैं। पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने की आस लगाए बैठे इन कांग्रेसी नेताओं को पता है कि सीएम कौन होगा इसका फैसला हाईकमान को ही करना है। यही कारण है कि चुनाव परिणाम से पूर्व ही वह अपनी दावेदारी का आधार मजबूत करने के लिए दून से दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। चुनावी नतीजों को लेकर संभावनाओं पर विचार के साथ दूसरा जो अहम मुद्दा है वह सीएम पद का ही है। भले ही कांग्रेस हाईकमान द्वारा चुनाव पूर्व…
जरा हटके : फर्जी प्रमाण-पत्रों के बलबूते पाई नौकरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। खानपुर पुलिस ने फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मई 2021 में तत्कालीन उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा खानपुर के आरोपी लोकेश कुमार निवासी बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया। ऐसे में पुलिस ने प्रीतम सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की है और उसे धामपुर से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में यह पता चला कि रणवीर उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र सुखराम निवासी खुर्द खादराबाद थाना स्योहारा जिला बिजनौर के लोकेश कुमार के फर्जी प्रमाण-पत्रों…
देहरादून : मिस टूरिज्म सब-कांटेस्ट के लिए खूब की प्रतिभागियों ने मेहनत
देहरादून। सिनमिट कमयुनिकेशंस की ओर से शुक्रवार को मिस टूरिज़्म सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेहतर तरीके से एडवेंचर्स गेम खेलने वाली प्रतिभा को इस इस सब-टाइटल के लिए चुना गया। हालांकि ये ग्रैंड-फिनाले के दिन ही दिया जाएगा। मिस उत्तराखंड-2021 के इस सब-टाइटल का आयोजन शुक्रवार को कोठलगेट के समीप स्थित शहंशाही रिसोर्ट में किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने एडवेंचर्स एक्टिविटी में भाग लिया। जजेस की भूमिका में अमित भट्ट, नीरज बंसल, उत्तरा बंसल उपस्थित रहे। इस मौके पर जजेस ने प्रतिभागियों से कई सवाल किए।इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के सवालों का…
अब मसूरी की झील में मिला एक लड़की का शव
मसूरी। उत्तराखंड की शांत वादियों में दिनों-दिन अपराध के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते रोज देहरादून में छात्रा के मर्डर के बाद आज मसूरी में एक किशोरी का शव मिला है। नाबालिग किशोरी का शव मसूरी झील से बरामद किया गया। जिसके बाद से ही क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने शव मिलने की सूचना मसूरी पुलिस को दी। सूचना के बाद कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को झील से निकालकर कब्जे में लिया। शव की शिनाख्त श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट निवासी सोनाली के रूप में…
छात्रा वंशिका हत्याकांड: आदित्य गिरफ्तार, पैर छूकर मांफी मंगवाने को लेकर था गुस्सा
देहरादून। सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट पर कमेन्ट करने पर छात्रा के द्वारा नाराजगी दिखाने व सीनियर छात्रों द्वारा समझाने से नाराज छात्र ने गोली मारकर छात्रा की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया हैै। आरोपी आदित्य तोमर ने बताया कि वह सिद्धार्थ फार्मेसी आईटी पार्क देहरादून में डी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र है तथा मृतका वंशिका उसी के साथ पढ़ती थी। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि गत दिवस ग्राम प्रधान डांडा लखौंड द्वारा टेलीफोन थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी गयी कि, सिद्धार्थ लॉ कालेज के…
मानसिक शिक्षा को प्रारंभिक शिक्षा से लागू किया जाए : डॉ प्रतिभा जवड़ा
मैंने प्रत्यक्ष रूप से बातचीत के दौरान नशा मुक्ति केंद्रों में यह देखा है और पाया है कि अधिकतम नशे का शिकार वे पढ़े लिखे और बुद्धिजीवी व्यक्ति हैं जो पूर्णरूपेण शिक्षित और अनुभवी है। किंतु उनका मानसिक स्तर इतना कमजोर और विचलित है की वे लोग उच्च शैक्षिक स्तर पर पहुंचने के पश्चात भी मानसिक रूप से कमजोर है संघर्षों का सामना नहीं कर सकने की अक्षमता के कारण नशे का सेवन करते हैं।इससे एक बात स्पष्ट होती है कि उनका मानसिक स्तर इतना ज्यादा कमजोर है कि वे लोग संघर्षों का सामना कर पाने में मानसिक रूप…
विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड : निष्ठा से काम करने के लिए सेवादल की पीठ थपथपाई
देहरादून | आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने शिविर कार्यालय C20 टर्नर रोड पर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने महानगर व वार्ड स्तर के पदाधिकारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने के लिए फूल माला पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर बोलते हुए पीयूष गौड़ ने कहा कि महानगर व वार्ड स्तर के पदाधिकारियों ने 2022 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाया , बूथ स्तर पर युवा व बुजुर्ग सेवा दल के पदाधिकारियों ने 12…
उत्तराखंड : देहरादून में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस 229, प्रदेशभर में एक्टिव केस 533, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 87541 मरीज हुए है ठीक इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 268 लोगो की मौत भी हुई आज 48 नए मामले मिले देहरादून | उत्तराखंड में 04 मार्च 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 91543 आज 48 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 279 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 23 तो वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 06 मामले मिले है |
देहरादून : बकायेदारों को लेकर कटघरे में नगर निगम प्रशासन
देहरादून। टैक्स जमा ना करने वाले बकायेदारों को लेकर नगर निगम प्रशासन कटघरे में आ गया है। आज भाजपा पार्षदों ने नगर आयुक्त अभिषेक रोहिल्ला के सामने यह मुद्दा जोर-शोर से उठा दिया और साफ तौर पर आरोप लगाया कि कुछ रसूखदार संस्थानों के टैक्स गुपचुप तरीके से नहीं लिए जा रहे हैं जिसको लेकर नगर आयुक्त ने तत्काल कर निरीक्षक को तलब कर उन्हें ऐसे संस्थानों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए। सूत्रों का यह भी कहना है कि कुछ बड़े संस्थान पिछले तीन-चार साल से टैक्स जमा ही नहीं कर रहे हैं,…
थाने से हथकड़ी समेत आरोपी फरार, सिपाही सस्पेंड
बाजपुर। नगर के केलाखेड़ा थाने से खैर की तस्करी के आरोपी के फरार होने के बाद अब इसकी गाज मौके पर अभिरक्षा ड्यूटी में तैनात सिपाही पर गिरी है। एसएसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, फरार आरोपी 36 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ में जुटी है। केलाखेड़ा थाना पुलिस ने गांव थापकनगला निवासी परमजीत सिंह पम्मा को खैर की तस्करी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। पुलिस पकड़ी गई पिकअप के साथ परमजीत को लेकर थाने पहुंची थी। इसी बीच वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर परमजीत हथकड़ी…






























