मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा में , अधिकारियों को दिए यह आदेश, जानिए खबर
खटीमा | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय खटीमा भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने मंदिर परिसर में सर्वप्रथम जलाभिषेक कर प्रदेश के अमन सुख व चहुमुंखी विकास के लिए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत भारामल बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों को कराने के निर्देश दिए। तदोपरांत मुख्यमंत्री ने मन्दिर में प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री बागेश्वर के लिए रवाना हुए। इस दौरान सांसद…
रेलवे स्टेशन के पास मिला शव , सनसनी
हरिद्वार। हरिद्वार के लक्सर में थाना पथरी क्षेत्र के ऐथल रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने मे जुटी गयी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पथरी थाना ने बताया कि ऐथल रेलवे स्टेशन के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल शव…
चुनाव 2022 : बागेश्वर के गरुड़ में “आप” मनीष ने किया विशाल जनसभा को संबोधित
बागेश्वर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने चार दिवसीय दौरे के तीसरे दिन आज बागेश्वर पहुंचे। बागेश्वर के गरुड़ में उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। यहां मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए, उन्होंने अपना संबोधन भारत माता की जय,भारत माता की बेटी बेटियों, से किया। उन्होंने कहा,आप बड़े सौभाग्यशाली हैं जो, आप देवभूमि में रहते,और हमारा सौभाग्य है कि ये देवभूमि हमारे देश का हिस्सा है। उन्होंने कहा,भगवान बैजनाथ की भूमि,गोमती की पावन भूमि पर यहां आना मेरा सौभाग्य है। आज की तारीख याद रखिए,आज की तारीख उस आने वाले बदलाव की…
विधानसभा चुनाव : जेपी नड्डा ने रोड शो से भरी चुनावी हुंकार
हरिद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा की शनिवार से शुरुआत हो गई। हरिद्वार के पंतदीप मैदान से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गढ़वाल मंडल के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए इस यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रोड शो में भी भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आदि नेता भी मौजूद रहे। गढ़वाल क्षेत्र में यह यात्रा 2660 किमी और कुमाऊं में 1890 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान प्रदेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल…
उत्तराखंड : चुनाव से पहले पुलिस विभाग ने बंपर तबादले, 33 सीओ इधर से उधर
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले उत्तराखंड पुलिस विभाग में लगातार तबादले हो रहे हैं। दो दिन पहले सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। वहीं, शनिवार को उत्तराखंड पुलिस विभाग में 33 सीओ (सर्किल ऑफिसर) का ट्रांसफर किया गया है। कुछ नए सीओ को जिले में जिम्मेदारी भी दी गई है। पुलिस विभाग में सीधी भर्ती के तहत नियुक्त हुए 17 पुलिस अधीक्षकों को व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत नई जनपदों की जिम्मेदारी मिली। ट्रांसफर होने वाले नए और पुराने पुलिस उपाधीक्षकों को 20 दिसंबर 2021 से 26 दिसंबर 2021 तक अपने-अपने स्थानांतरित जनपद में…
विधानसभा चुनाव : यूकेडी ने जारी किया घोषणा पत्र
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच उत्तराखंड क्रांति दल ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और तमाम यूकेडी नेताओं ने विधानसभा चुनाव-2022 का घोषणा पत्र जारी किया।उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना के पीछे सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि यहां की जनता को लगता था कि उत्तर प्रदेश में रहकर इस पर्वतीय क्षेत्र के आठ जिलों का विकास इसलिए नहीं हो…
उत्तराखण्ड में महाराणा प्रताप के नाम पर बनेगा खेल विश्वविद्यालय
सीएम धामी ने खटीमा में किया एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का लोकार्पण खटीमा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एकलव्य विद्यालय खटीमा मैदान में पहुँचकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय समेत 45 करोड़ 54 लाख 49 हज़ार की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण* एवं 223 करोड़ 37 लाख 82 हजार की 84 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है जिसका नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। खटीमा में कंजाबाग तिराहे का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाएगा। इस चौराहे पर महाराणा…
ऊर्जा कप : सेमीफाइनल में पहुँची आईएमए और यूपीसीएल की टीम
देहरादून (खेल कोना) | ऊर्जा कप प्रतियोगिता के आज खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मैच के पहले मुक़ाबले में आईएमए और सचिवालय ए टीम के बीच हुआ । इस मैच में आईएमए पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जिसके जवाब में सचिवालय ए की टीम 10 विकेट खोने पर 19.1 ओवर में 130 रन ही बना पाए | इस तरह आईएमए ने 47 रन की जीत अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया । वही आज दूसरा मैच यूपीसीएल और सिडकुल देहरादून टीम के बीच खेला गया । जिसमें यूपीसीएल ने 6 विकेट खोकर 202…
उत्तराखंड : प्रदेश में चार दिनों में सौ के करीब मिले कोरोना मरीज, जानिए खबर
अब तक 330811 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7413 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 18 दिसम्बर 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 344578 आज कुल 25 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | जहाँ आज 14 मरीज ठीक हुए वही 25 नये मरीज मिले |
उत्तराखण्ड पुलिस में 1718 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निभाया बेरोजगारों से किया वादा देहरादून। राज्य की धामी सरकार ने बेरोजगार युवाओं को पुलिस विभाग में भर्ती के दरवाजे खोल दिए हैं। शासन ने सिपाहियों के 1521 और दरोगाओं के 197 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। इस सम्बंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अतिशीघ्र उत्तराखंड पुलिस भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए गए हैं। बीते 4 जुलाई को मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही पुष्कार सिंह धामी ने कहा था कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। सरकारी नौकरी के साथ स्वरोजागर मुहैया करवाकर…






























