मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हुआ भव्य स्वागत, जानिए खबर
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के बाद शनिवार को देहरादून पहुँचे। मुख्यमंत्री के देहरादून आगमन पर पुलिसलाइन से मुख्यमंत्री आवास तक पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के बीच 21 साल से चल रहे परिसम्पत्ति विवाद को लेकर हुई इस बैठक को ऐतिहासिक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के हितों के लिए यह दौरा ऐतिहासिक रहा। उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि पिछले 21 सालों से उत्तर प्रदेश के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बातचीत…
उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर 187 ,जानिए खबर
अब तक 330345 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7404 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 20 नवम्बर 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 344095 आज कुल 11 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज जहाँ 08 मरीज ठीक हुए वही 11 नये मरीज मिले |
केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ
शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित पिथौरागढ़ | केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पिथौरागढ़ के मूनाकोट में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ किया एवं इस अवसर पर शहीद सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, सांसद अजय टम्टा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष/विधायक मदन कौशिक, विधायक चन्द्रा पंत उपस्थित थे। उत्तराखण्ड, देवभूमि, तपोभूमि और वीरभूमि- केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि…
धामी सरकार के नेतृत्व से जगी युवाओं की उम्मीद, दिसंबर में हज़ारों पदों पर भर्ती परीक्षा
सिर्फ़ वादे नहीं, धरातल पर काम कर रही है धामी सरकार देहरादून | उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की राह देख रहे युवाओं का सपना साकार होता नज़र आ रहा है।प्रदेश में सरकारी भर्तियों के नाम पर हीला-हवाली नहीं बल्कि पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। जी हाँ धामी सरकार में लंबे समय बाद हज़ारों पदों पर ना सिर्फ़ भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई बल्कि उन तमाम पदों पर परीक्षा की तिथि भी तय की जा चुकी हैं। युवा मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के युवाओं की परेशानी बखूबी समझते हैं यहीं कारण है कि बीते तीन मार्च…
पिथौरागढ़ : शहीद परिवार से मिले रक्षामंत्री राजनाथ और सीएम धामी
पिथौरागढ़ | केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मणेगांव तिराहा , पिथौरागढ़ में कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए हवलदार कुंदन सिंह खड़ायत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया । इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट , सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय दृष्टिबधितार्थ दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में कार्यशाला का हुआ आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टिबधितार्थ दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, राजपुर रोड देहरादून में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी सेमेस्टर के विद्यार्थियों की सिम्युलेटेड टीचिंग से संबंधित कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी कुलपति उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण को लेकर विश्वविद्यालय हमेशा से गंभीर रहा है और इसी की परिणति है कि विश्वविद्यालय का यह पाठ्यक्रम आज दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिक्षक तैयार करने में राज्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि यथाशीघ्र विश्वविद्यालय को विशेष शिक्षा में एम एड पाठ्यक्रम की मान्यता नवीन…
विश्व शांति महायज्ञ का महा आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में परम पूज्य आचार्य श्री 108 विबुद्ध सागर जी महाराज एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में 108 दिवसीय णमोकार महामंत्र विधान विधानचार्य प. संदीप जैन सजल (इंदौर)पंडित भूपेंद्र जैन द्वारा समापन दिवस पर विश्व शांति हवन किया गया। जिसमें सवा पांच लाख मंत्रो की आहुति की गई। पूज्य गुरुदेव ने बताया कि यह महायज्ञ बहुत महत्वपूर्ण है इस हवन से सभी प्रकार की आधी,व्याधियों का नाश होता है,विश्व मे शांति व्याप्त हो,सभी सुखी रहे,आतंक का नाश हो,खुशियों का प्रवास हो इस हेतू हवन…
सीएम धामी ने किया ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू का शुभारंभ, जानिए खबर
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक चिकित्सालय खटीमा पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू एंव सीसीयू का शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दो एंबुलेंस जिनमें पहली एंबुलेंस को बग्घा चौवन व दूसरी एम्बुलेंस को दिया चाँदपुर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों मीनू जोशी, पुष्पा मेहता, रश्मि जोशी, हेमंती तथा विद्यावती को प्रशस्ति पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रही है। गढ़वाल के साथ ही अब शीघ्र…
गंगा स्नान मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ , की गंगा आरती
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खटीमा स्थित 22 पुल झनकईया में लगने वाले गंगा स्नान मेले का शुभारंभ किया तथा शारदा के गंगा घाट पर गंगा आरती की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले हमारी कला एवं संस्कृति को संजो कर रखने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेले का लगाव रहा है, जिस कारण मैं कक्षा चार से ही 22 पुल झनकईया मेले में शामिल होता रहा हूं। उन्होंने कहा कि इस मेले से मेरा बचपन से ही लगाव एवं जुड़ाव होने के…
मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन बच्चों के चेहरे पर लाया मुस्कान, जानिए खबर
मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम देहरादून | आज मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन द्वारा घंटाघर स्तिथ केप कोमोरिन इंस्टिट्यूट और सुभाषनगर स्तिथ अपने सपने एनजीओ में कार्यक्रम आयोजित किया गया । घंटाघर स्थित कार्यक्रम में बच्चों जलवायु परिवर्तन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने जलवायु विषय पर बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने विचार रखें जिसमें शिक्षक रेनू विक्रांत और अंकुर के प्रयास से इन बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया प्रतिभागियों के नाम कनिका शिवानी निहारिका रितिका अंश रहे जिन्हें इस अवसर पर संगठन के प्रशस्ति पत्र और…






























