उत्तराखंड के नए सीएम बनेंगे तीरथ सिंह रावत
गढ़वाल क्षेत्र के सांसद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम होंगे , शपथ आज शाम
महिलाओं का विकास शिक्षा और कौशल से ही संभव : गीता गैरोला
देहरादून | नाबार्ड, उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड में नाबार्ड द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह, कृषक उत्पादक संगठनों की महिलाओं ने भाग लिया। उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लेखिका गीता गैरोला ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एच.पी. चंदेल ने सभी का स्वागत करते हुए नारी शक्ति के महत्त्व को समझाया और भारतीय इतिहास में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया। महाप्रबंधक यशपाल अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय अभिभाषण में कहा कि यह दिवस महिलाओं के योगदान, समर्पण तथा उनके द्वारा किए उपकारों को…
उत्तराखंड 9 मार्च 2021 : कोरोना से आज कोई मौत नही, आज मिले 49 मरीज, जानिए खबर
अब तक 93813 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1695 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 9 मार्च 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 97813 आज कुल 49 नए मामले मिले ,वही 93813 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1695 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नही हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 24, हरिद्वार में 08, नैनीताल में 05 उधमसिंहनगर में 7 कोरोना के नए मामले मिले है | वही आज प्रदेश में 21438…
महाकुम्भ हरिद्वार : श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़़े की पेशवाई
देहरादून | श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़़े की पेशवाई मंगलवार को शीतलामाता मंदिर दक्ष से होकर निकली, जो देशरक्षक तिराहा होते हुए कनखल थाना तिराहे पर पहुंची। यहां मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने पेशवाई का स्वागत किया। उन्होंने श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी, अटल पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 राजगुरु स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज, स्वामी दिव्यानंद गिरि जी महाराज आदि संतों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वागत करने वालों में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड : सीएम ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, नए सीएम पर फैसला कल
देहरादून। उत्तराखंड में राजनीतिक सरगर्मी आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे से समाप्त हो गयी | आज मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर दो दिनों से चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। बुधवार को नए नेता के नाम पर फैसला होने की संभावना है। नए मुख्यमंत्री के लिए सांसद अनिल बलूनी, अजय भट्ट और प्रदेश सरकार के मंत्री धन सिंह रावत प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। आज रात तक केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम के देहरादून पहुंचने…
देहरादून : ट्रेन की चपेट में आकर हाथी के बच्चे की मौत
देहरादून। लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत खैरी गांव में ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई है। वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि नंदा देवी एक्सप्रेस से हाथी के बच्चे के टकराने से उसकी मौत हो गई। घनानंद उनियाल ने बताया कि हाथी का बच्चा लगभग 2 वर्ष का था। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल में बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है।उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की टीम शव का पोस्टमार्टम के लिए आ गयी है। इसके बाद हाथी के बच्चे के शव को दफना…
उत्तराखंड : तेज हुई उत्तराखंड की सियासी हलचल, आज निर्णय
देहरादून | उत्तराखंड के सियासी हलचल का दौर अभी भी जारी है | अभी बैठक के दौर चल रहा है, उत्तराखंड के नेताओं और राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि कोई चौकानो वाला फैसला आ सकता है अब देखने वाली बात यह होगी कि उत्तराखंड को लेकर केंद्र के बड़े नेता क्या फैसला सुनाते हैं विदित हो कि कल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अनिल बलूनी के घर भी जा पहुंचे थे | आज देहरादून में विधायक दल की बैठक होगी इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है |
रमनप्रीत कौर एवं सुचित्रा “स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान” से हुई सम्मानित
देहरादून | भारत विकास परिषद-देहरादून ग्रेटर शाखा ने परिषद की महिला एवं बाल दिवस प्रकल्प द्वारा राष्ट्रीय महिला माह अरुणिमा के अंतगर्त एक भव्य समारोह श्री राम मंदिर में आयोजित कर देहरादून की दो सामाजिक कार्यो में अर्गसर दो महिलाओं को स्वयंसिद्वा स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान प्रदान किये।एक सम्मान रमनप्रीत कौर को उनके द्वारा अभाव में जीवन यापन कर रहे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने,वृद्वों एवं अन्य अभाव में जीवन यापन कर रहे बच्चों का जन्मदिन मनाकर चेहरे पर मुस्कान लाने, विकलांगो को व्हील चेयर,खेलकूद के प्रति जागरूकता एवं अंत्रपूर्णा रोटी बैंक के माध्यम भूखों का पेट भरना…
उत्तराखंड 8 मार्च 2021 : प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस हुए 662, जानिए खबर
अब तक 93715 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1695 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 08 मार्च 2021को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 97480 आज कुल 58 नए मामले मिले ,वही 93715 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1695 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से कोई मौत नही हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 13, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 27 कोरोना के नए मामले मिले है |
महिला दिवस : संघर्षशील महिलाओं को मिला सम्मान
देहरादून | प्रेस क्लब भवन हरिद्वार में भारतीय संस्कृति फाउंडेशन,स्वास्तिक संकल्प संस्था व अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय संस्कृति फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा मां सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर अतिथियों द्वारा सामाजिक सेवा, योग, शिक्षा, सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष संघर्षशील महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पाराशर क्रियेटिव फिल्म डायरेक्टर/सीनियर जर्नलिस्ट दिल्ली ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं के नेतृत्व को एक…






























