उत्तराखंड : आज प्रदेश में आज कोरोना के मिले 6 सौ से अधिक मरीज, जानिए खबर
देहरादून| उत्तराखंड में 08 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 79141,आज कुल 632 नए मामले मिले , वही 71541 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1307 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 12 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 279, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 92 टिहरी में 30, पिथौरागढ़ में 44, अल्मोड़ा में 22, उधमसिंहनगर में 27 कोरोना के नए मामले मिले है |
फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
देहरादून | आयोजक कर्ता हेड फुटबाल कोच प्रवीन रावत कसीगा स्कूल देहरादून और टेक्निकल एडवाईजर विरेन्द्र सिंह रावत नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन रेफरी, अंतराष्ट्रीय /राष्ट्रीय /स्टेट अवार्ड से सम्मानित के द्वारा कसीगा स्कूल के फुटबॉल ग्राउंड, देहरादून मे 5 और 6 दिसंबर को आयोजित किया गया जिसमें देश से 24 टीम ने प्रतिभाग किया था फाइनल मैच देहरादून फुटबाल अकैडमी और मॉर्निंग स्टार के बीच हुआ जिसमें मॉर्निंग स्टार के शशांक ममगाई ( टिकारी) ने 2 गोल मारकर टीम को 2-0 से विजेता बनाया और शशांक को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से भी नवाजा गया…
नेक कार्य : निर्धन कन्या का विवाह करवाया
देहरादून । टपकेश्वर महादेव सेवादल द्वारा सोमवार को श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में महंत किशन गिरी तथा दिगंबर भरत गिरी के सानिध्य में एक निर्धन कन्या का विवाह करवाया गया। इस अवसर पर सेवादल की ओर से देहरादून निवासी कन्या नीतू को विवाह के लिए जरूरी सामग्री भेंट की गई। श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल के महासचिव महेश खंडेलवाल ने बताया कि नीतू के माता-पिता निर्धन है। परिजन विवाह करने में असमर्थ थे, जिसकी सूचना सेवादल तक पहुंची तो सेवादल के सदस्यों ने कन्या के परिजनों की मदद के लिए विवाह का जरूरी सामान भेट किया गया जिसमें अलमारी,…
शर्मनाक : किशोरी से चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
रुड़की । भाई के साथ रिश्तेदारी से लौट रही किशोरी से चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे पहले उन्होंने किशोरी के भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे बेहोश कर दिया। होश में आने पर युवक ने कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पथरी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक रविवार को अपनी नाबालिग बहन के साथ सहारनपुर क्षेत्र स्थित बुआ के घर गया था। रविवार देर शाम दोनों…
कृषि सुधार कानून किसानों के हित में : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कृषि सुधार कानून किसानों के हित में लाये गये कानून है। कृषि कानून को लेकर किसानों को भ्रमित किया गया है। देश के एक विशेष राज्य पंजाब जहां कांग्रेस की सरकार है जिस तरह से आन्दोलन को गलत दिशा में मोड़ने का प्रयास किया गया है वह किसानों के हित में नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन कमीटी की रिपोर्ट पर कार्यवाही किये जाने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी, उसी रिपोर्ट के आधार पर यह कानून बनाये गये हैं जो किसानों के व्यापक…
उत्तराखंड : भ्रामक सूचना फैलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करने के डीजीपी ने दिए निर्देश
देहरादून । पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा दोनों परिक्षेत्र प्रभारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी गढ़वाल के साथ पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान एवं 08 दिसम्बर को किसानों द्वारा प्रस्तावित भारत बन्द के सम्बन्ध में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस महानिदेशक ने प्रस्तावित भारत बन्द के दृष्टिगत सभी जनपद प्रभारी लोगों से सम्पर्क व मीटिंग कर उनसे बन्द को शान्तिपूर्वक करने का आवाहन करें। यह भी सुनिश्चित कर लें कि जबरदस्ती बन्द नहीं कराया जाए और…
उत्तराखंड : आज प्रदेश में कोरोना के मिले 5 सौ से अधिक मरीज , जानिए खबर
अब तक 71105 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1295 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 07 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 78509, आज कुल 512 नए मामले मिले , वही 71105 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1295 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 10 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 229, हरिद्वार में 60, पौड़ी में 25, नैनीताल में 53, टिहरी में 20, चमोली में 37, उधमसिंहनगर में 19, उत्तरकाशी में 19 कोरोना के नए…
परिवर्तन के वाहक हैं सोशल मीडिया वॉलिंटियर : नड्डा
देहरादून | भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर बैठक में कहा कि यह बैठक हमारे सोशल मीडिया परिवार की है और आप सभी परिवर्तन के वाहक हैं और सोशल मीडिया के नेता हैं।लेकिन सोशल मीडिया वालंटियर को हमेशा याद रखना चाहिए कि आप नेता तो है ही परंतु कार्यकर्ता सबसे पहले हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी को ज्ञात होगा कि भारतीय जनता पार्टी पहली पार्टी है जिसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया ।जिसका कि हमको बहुत अच्छा फायदा भी हुआ। व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ना हमारा कार्य है और उन्हें अच्छे सुझाव…
उत्तराखंड : सीएम हाउस के नाम हुआ ऊर्जा कप 2020 का खिताब
देहरादून | रविवार के दिन ऊर्जा कप 2020 क्रिकेट टी – 20 मैच तनुष क्रिकेट अकादमी देहरादून के मैदान में फाइनल मुक़ाबला सीएम हाउस और इर्रिगेशन टीम के बीच खेला गया । जिसमे सीएम आवास ने 34 रनों से जीत दर्ज करी । इससे पहले सीएम आवास ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 167 रन बनाए। जिसमें मनोज रावत ने शानदार 86 रन की शानदार पारी खेली । जिसके जवाब में इर्रिगेशन 19.4 ओवर में 133 रनों पर सिमट गयी । इस मैच के मैन ऑफ द मैच सीएम आवास के मनोज रावत रहे…
उत्तराखंड : आज प्रदेश में कोरोना के मिले 424 मरीज , जानिए खबर
अब तक 70634 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1285 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 06 दिसम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 77997, आज कुल 424 नए मामले मिले , वही 70634 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1285 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 04 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 171, हरिद्वार में 59, पौड़ी में 28, नैनीताल में 40, पिथौरागढ़ में 28, उधमसिंहनगर में 20 कोरोना के नए मामले मिले है |





























