सीएम त्रिवेंद्र ने किया ऋषिकेश में जानकी सेतु का लोकार्पण
प्रदेश में पिछले 3.5 साल में बने 250 पुल ऋषिकेश | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गंगा नदी पर मुनी की रेती ऋषिकेश में 48.85 करोड़ लागत के 346 मीटर लम्बे पैदल झूला पुल जानकी सेतु का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही ऋषिकेश में अभिनव कला वाला ग्लास युक्त बजरंग पुल का भी लोकार्पण किया जायेगा। यह पुल भी डोबरा-चांठी की भांति देश व दुनिया के लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिंगटाली एवं बीन नदी पर भी एकेश्वर क्षेत्र के लिये पुल का निर्माण किया जायेगा। योजनाओं के निर्माण…
उत्तराखंड : आज प्रदेश में पाँच सौ से अधिक कोरोना मरीज मिले, जानिए खबर
अब तक 64939 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1138 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 19 नवम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 70205 आज कुल 512 नए मामले मिले , वही 64939 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1138 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 204 , हरिद्वार में 39, पौड़ी में 35, नैनीताल में 43, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 20, टिहरी में 23, उधमसिंहनगर में 22, चमोली में 45 कोरोना के नए मामले मिले है |
दुःखद : कार खाई में गिरी, हल्द्वानी के तीन लोगों की मौत
नैनीताल | 18 नवंबर की रात्रि खाई में गिरी कार का पता आज सुबह चला | विदित हो कि शुक्रवार सुबह तल्लीताल थाना पुलिस को नैनीताल-भवाली रोड पर खाई में दुर्घटनाग्रस्त कार के पड़े होने की सूचना तल्लीताल थाना पुलिस को दी गयी पुलिस मौके पर पहुंची और भूमियाधार से करीब 100 मीटर आगे भवाली की ओर करीब 500 फिट गहरी खाई में गिरी कार के पास जाकर जांच शुरू की। जांच में खाई में सेंट्रो कार संख्या यूए04ई-3330 और उसके आसपास तीन लोगों के शव प्राप्त हुए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से अभियान चलाकर शवों को खाई से बाहर…
उत्तराखंड : सीएम त्रिवेंद्र ने छठ पूजा की दी बधाई व शुभकामनाएं
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। छठ पूजा के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्श्सूर्योपासना का यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि लोक आस्था से जुड़ा यह महापर्व हमें सात्विकता तथा स्वच्छता का भी संदेश देता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस पर्व पर सभी की सुख-समृद्वि की भी कामना की है।
दारोगा पर परिवार से अभद्रता पड़ा भारी, डीआईजी ने किया निलंबित
देहरादून । थाना नेहरू कॉलोनी में तैनात दारोगा को एक परिवार से अभद्रता करना भारी पड़ गया। देहरादून एसएसपी/डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता परिवार ने दुव्र्यवहार और अभद्रता की घटना का वीडियो देहरादून डीआईजी को भेजा, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते डीआईजी ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक परिवार अपने बच्चों के साथ कहीं जा रहा था, तभी आरोपी दारोगा ने चेकिंग के नाम पर पीड़ित परिवार को रोकर अभद्रता करने का आरोप है। हालांकि, परिवार ने पूरे घटनाक्रम…
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने किया प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारंभ
नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा : सीएम त्रिवेन्द्र देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बिलखेत, पौड़ी में प्रथम नयार घाटी एडवेंचर फेस्टिवल का उद्घाटन किया एवं राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 26 करोड़ 83 लाख 64 हजार रूपये की कल्जीखाल विकासखण्ड की पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजजना से 02 हजार 370 पेयजल संयोजन दिये गये हैं। योजना का लाभ 59 राजस्व ग्रामों, 19 ग्राम पंचायतों एवं 68 बस्तियों को मिलेगा। इसका श्रोत नयार नदी है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण…
उत्तराखंड : आज प्रदेश में मिले 386 कोरोना मरीज, जानिए खबर
अब तक 63808 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1133 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 19 नवम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 69693 आज कुल 386 नए मामले मिले , वही 63808 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1133 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 137, हरिद्वार में 35, पौड़ी में 29, नैनीताल में 53, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 28, उधमसिंहनगर में 25, चमोली में 21 कोरोना के नए मामले मिले है |
सुनहरा मौका : सुरक्षा जवानों की भर्ती मेले का आयोजन 21 से 30 नवम्बर, जानिए खबर
रूद्रपुर । जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त ने बताया कि जिले के समस्त विकास खण्डों में एस0आई0एस0 सिक्योरिटी (एस0आई0इण्डिया लिमि0) देहरादून द्वारा सुरक्षा जवानों की भर्ती मेलों का आयोजन विकास खण्ड स्तर पर 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जा रहा है। उन्होने बताया विकास खण्डों व पंचायत क्षेत्रों के इच्छुक बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता न्यूनतम 10वीं पास, आयु 21 से 37 वर्ष, ऊचांई न्यूनतम 168 सेमी0 तथा वजन न्यूनतम 56 किग्रा0 एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है। उन्होने बताया इच्छुक अभ्यार्थी समस्त दस्तावेजों की फोटोकाॅपी, 01 पासपोर्ट साइज…
उत्तराखंड : आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानिए खबर
देहरादून | आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों को बदलने के साथ शासन ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस रामविलास यादव से सचिव ग्रामीण विकास का पदभार हटाया गया है। इसकी जिम्मेदारी आईएएस वंदना सिंह को दी गई है। वही आईएएस रोहित मीणा कुमाऊं मंडल विकास निगम के निदेशक के साथ ही जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि पीसीएस अधिकारी नवनीत पांडे को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। जबकि पीसीएस संजय कुमार को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राज्य कैबिनेट बैठक : कई अहम फैसले हुए, जानिए खबर
देहरादून | कैबिनेट की बैठक में सर्वप्रथम दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को दी गई श्रद्धांजलि इसके बाद 12 प्रस्तावों पर चर्चा हुई दो लिए गए वापस 10 पर निर्णय लिया गया |e – आफिस का किया गया कैबिनेट के सामने प्रेज़ेंटेशन कैबिनेट के प्रस्तावों से अलग हटकर e ऑफिस पर चर्चा हुई ,शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक दे रहे है जानकारी 80% काम आज भी काग़ज़ पर हो रहा है ,महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कैबिनेट का बड़ा कदम मंत्रिपरिषद की कमेटी का किया गया गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन महिलाओं को लोन…






























