सराहनीय पहल : एक ट्वीट से अपनों के बीच घर पहुंचा मानसिक दिव्यांग मनोज
देहरादून | दरअसल 30 मई को मैनपुरी निवासी के सी दुबे ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि मैनपुरी में उनके घर के आसपास एक मानसिक रूप से दिव्यांग सड़कों पर भटक रहा है,लाॅकडाउन के चलते उनके द्वारा उसे खाना एवं हाथ में घाव हो जाने के कारण ईलाज भी कराया गया, उससे पूछताछ पर उसके द्वारा मजखाली, रानीखेत, द्वाराहाट आदि का नाम लिया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस ने सही मायनों में मित्र पुलिस की भूमिका निभाई यह ट्वीट मिलते ही फौरन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने उत्तराखंड पुलिस व महानिदेशक कानून व्यवस्था, अशोक कुमार…
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या हुई 1043
देहरादून | उत्तराखंड 2 जून को कोरोना मरीजो की संख्या 1043 हो गयी है आज 85 नए मरीज मिले, अब तक 252 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है | देहरादून और नैनीताल में अधिक मरीज मिले आज |
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में करें अब आनलाईन आवेदन
वेबसाईट msy.uk.gov.in हुई लांच 28 मई को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने योजना का किया शुभारम्भ देहरादून | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में अब ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। योजना की वेबसाइट msy.uk.gov.in को मंगलवार को लांच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार रवींद्र दत्त ने बताया मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की वेबसाइट को उत्तराखंड सरकार के आईटी पार्क स्थित स्टेट डेटा सेंटर में होस्ट किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऑनलाईन आवेदन के लिए आवेदक को वेबसाईट पर पंजीकरण करते हुए लाॅग-इन आईडी बनानी होगी। इस आईडी से लाॅग-इन कर अपने नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, मोबाईल नम्बर, पैन नम्बर…
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 999 हुई, 243 मरीज हुए ठीक
देहरादून | उत्तराखंड 2 जून को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या 999 हुई है| आज अभी तक 41 मरीज नए मिले, आज अभी देहरादून में 25 नए मरीज मिले, अब तक 243 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है | 7 कोरोना मरीज की मौत भी हो चुकी है हलाकि इनमे कुछ पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे |
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजो की संख्या हुई 958
देहरादून | उत्तराखंड में 02 मई 2 बजे दोपहर की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार जहां राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 929 हुई थी इस हेल्थ रिपोर्ट में 23 मरीज मिले थे अब 8 बजे की रिपोर्ट में राज्य में कोरोना मरीजो की संख्या 958 हो गयी है | इस रिपोर्ट के अनुसार इसमे 22 और मरीज मिले , इस प्रकार आज 45 कोरोना मरीज मिले |
उत्तराखंड : कोरोना मरीजो की संख्या 929 हुई, चम्पावत में 15 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड 1 जून को 2 बजे हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या 929 हो गयी है , चम्पावत में 15 नए मामले मिले आज अभी तक 23 नए मामले सामने आए है | अब तक 200 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है |
जागरूकता: तंबाकू छोड़ने की जागरूकता के लिए स्वयं तत्पर होना जरूरी
हरिद्वार । जागरूकता के सम्बंध में एक उक्ति बहुत पुरानी है जिसमे यह कहा जाता है कि जब जागो तभी सवेरा परन्तु इसके साथ यह तथ्य भी जुडा हुआ है कि जागरूकता के लिए स्वयं प्रयास किया जाना आवश्यक है। अर्थात स्वयं अन्तः मन के भाव से प्रेरित होकर किया गया कार्य स्वयं की जागरूकता का परिचायक होता है। इस कार्य मे किसी मार्गदर्शन की आवश्यकता नही होती है। कभी कभी व्यक्ति किसी लिखे हुए भाव को पढकर ही इतना प्रभावित हो जाता है कि वह बडी से बडी विसंगति को छोडकर उसके दुष्प्रभाव से समय रहते स्वयं को सुरक्षित…
नेक कार्य : जरूरतमन्दों के लिए हज़ारो मास्क बना चुकी है प्रवीण शर्मा
देहरादून | महिला मोर्चा की महानगर उपाध्यक्ष एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा की वरिष्ठ सदस्य प्रवीण शर्मा द्वारा कोरोना कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के समय में दिन रात मेहनत करके हजारों की संख्या में मास्क बनाकर गरीब मजबूर लोगों को बांट चुकी हैं। देहरादून के वार्ड न. 23 कि पार्षद विमला गौड व रानी आर्य मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा की उपस्थिति में प्रवीण शर्मा ने 100 मास्क गरीब मजबूर लोगों को बांटने हेतु दिए गए। अच्छे कार्यो के प्रति उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रवीण शर्मा की मेहनत, लगन, कर्तव्यनिष्ठा, को नमन किया ।
कोरोना से बचे : उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या पहुँची 907, आज 158 कोरोना मरीज मिले
देहरादून | उत्तराखंड 31 मई को 8 बजे रात्रि हेल्थ रिपोर्ट अनुसार अब आज कोरोना मरीजो की संख्या 907 हुई | देहरादून और नैनीताल में आज सबसे अधिक मरीज मिले , इसके पहले आज दोपहर 802 कोरोना मरीज के मामले सामने आए थे | आज अब तक 158 मरीज मिले कोरोना के |वही कल जहाँ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी को कोरोना पॉजिटिव आया था वही आज मंत्री सतपाल महाराज समेत उनके परिवार और स्टाप का कोरोना सैम्पल पॉजिटिव आया है |
सोशल डिस्टन्सिंग के पालन से कोरोना जैसी बीमारी से बच सकते है : डाॅ अनिल चन्दोला
देहरादून। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वाराा सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून में सामजिक एवं पर्यावरण विभाग, टीएचडीसी के सहयोग से प्राप्त मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया गया। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती तथा कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट द्वारा सूचना विभाग के अपर निदेशक डाॅ अनिल चन्दोला को मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान किये गये। इस अवसर पर डाॅ अनिल चन्दोला ने कहा सोशल डिस्टन्सिंग बनाकर ही हम कोरोना जैसी बीमारी से बच सकते है इसके अलावा पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर द्वारा जनसम्पर्क…





























