उत्तराखंड : चमोली और पौड़ी में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरीजो की संख्या पहुँची 98
देहरादून | जहाँ आज सुबह चमोली में एक मरीज को कोरोंना पॉजिटिव पाया गया वही अभी पौड़ी गढ़वाल में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया हैं। अब उत्तराखण्ड में अब कोरोना के कुल मामले 98 हो गये हैं। जानकारी अनुसार 13 मई को नैनीडांडा का एक 26 वर्षीय युवक गुरुग्राम हरियाणा से वापस लौटा था। जिसके बाद राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में उसका कोरोना सेम्पल लिया गया था।
लाॅकडाउन में विक्रम चालको की परेशानियां बढ़ी, जानिए खबर
देहरादून । यूं तो कोरोना संक्रमण काल में सभी अपना-अपना रोना रो रहे है। व्यापारी, उद्यमी, मजदूर, किसान सभी की कुछ न कुछ समस्यायें हंै। क्योंकि परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप से सभी के काम काज प्रभावित हुए है। लेकिन विक्रम चालकों की बात सुनने और उनके लिए कोई मदद का हाथ बढ़ाने वाला कोई नहीं दिख रहा है। बीेते दो माह से कोेरोना के कारण लाकडाउन लागू होने के बाद से सभी विक्रम चालकों के विक्रम घर पर खड़े है। काम पूरी तरह ठप है तो कमाई भी शून्य है। राजधानी दून में लगभग हजार से 12 सौ के करीब…
उत्तराखंड : चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मरीजो की संख्या हुई 96
देहरादून | कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज सुबह जहाँ देहरादून में एक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले वही शाम 7 बजे के रिपोर्ट में 3 और नये मामले सामने आये है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 96 हो गयी है | इन तीनो में जनपद देहरादून में 1 कोरोना संक्रमित मिला है जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई है जबकि दूसरा कोरोना संक्रमित जनपद नैनीताल में मिला है जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री नई दिल्ली है और तीसरा कोरोना संक्रमित जनपद उत्तरकाशी में मिला है जो कि गुरुग्रं हरियाणा से आया है | अभी तक 52 कोरोना संक्रमित…
अच्छे संकेत : प्रवासियों के आने के बाद अब पहाड़ों में बढे़ खेती-बाड़ी के अवसर
सोमेश्वर । लॉकडाउन जहां एक ओर अधिकांश लोगों के लिए संकट लाया है। वहीं दूसरी ओर पलायन से खाली हुए पहाड़ों में खेतीबाड़ी और बागवानी के क्षेत्र में अवसर भी लाया है। ऐसे में गांवों में भविष्य के लिये कृषि, बागवानी और पशुपालन रोजगार के अवसर बन रहे हैं. जिसके तहत ग्राम छानी कौसानी के युवा काश्तकार खीम सिंह दोसाद, गोविंद दोसाद, ललित दोसाद ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया। आज उनके खेत खलिहानों में स्ट्रॉबेरी की खेती लहलहा रही है। ज्येष्ठ प्रमुख ललित दोसाद ने बताया कि काश्तकारों को पुणे से स्ट्रॉबेरी के पौंधे मंगाकर उपलब्ध कराए गए हैं। उनके…
कलाकारों को आर्थिक मदद की जरूरत, स्टाइलिश स्टार्ज़ म्यूजिकल ग्रुप ने उत्तराखंड सरकार से की अपील
देहरादून | स्टाइलिश स्टार्ज़ म्यूजिकल ग्रुप उत्तराखंड सरकार से अपील किया है कि कोरोना वायरस के चलते दौर में हर कलाकार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है जहां कलाकारों को अपना गुजारा करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अगर देखा जाए तो कलाकारों के घर का गुजारा उनकी अपनी कलाकारी के दम पर ही चलता था देहरादून जैसे शहर में कलाकारों की गिनती को परखा जाए तो कलाकारों की 250 से 300 की गिनती आराम से की जा सकती है उत्तराखंड सरकार को यह देखना चाहिए कि ढाई सौ से 300 कलाकार किन कठिनाइयों का सामना…
प्रधानों को वित्तीय सहायता प्रदान करे उत्तराखंड सरकार : मंत्री प्रसाद नैथानी
देहरादून | वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने आज एक सन्देश के रूप में उत्तराखंड सरकार से अपील की | उन्होंने कहा कोरोना महामारी के तृतीय चरण की समाप्ति पर जो अब तक समस्याएं जनता के बीच में आ रही हैं उनके समाधान के लिए सरकार से हमारी प्रार्थना है कि जो 82834 प्रवासी विभिन्न प्रांतों से उत्तराखंड में आ चुके हैं और वह अपने गांव में पहुंच चुके हैं इसके लिए सरकार का धन्यवाद। लेकिन गांव में जिस जगह पर प्रवासी भाइयों को रखा जा रहा है वहां पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत आदि सदस्यों को जिम्मेदारी…
लॉकडाउन 4 : राज्य सरकार बना सकती है कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन
राज्य सरकार बना सकती है कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन देहरादून | एक बार फिर पूरे देश मे लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है अब लॉक डाउन 4 18 मई से 31 मई तक होगा जिनमे जिम,स्कूल ,कॉलेज ,सिनेमा हॉल ,बारबर शॉप ,माल ,ट्रैन, हवाई जहाज बन्द रहेंगे जोन को लेकर पूरी शक्ति राज्य सरकार व् जिला प्रशाशन को दिया गया है २ जोन बढ़ाये गए ,राज्य सरकार बना सकती हे कन्टेनमेंट जोन और बफर जोन १० साल से कम उम्र वाले बच्चो व् ६५ वर्ष से ऊपर के बुजुर्गो एव गर्भवती महिला के बहार निकलने पर रोक ग्रीन ,रेड…
पंजाबी महासभा ने डीएम को 80 मास्क एवं ओएचपी फेस शील्ड सौंपे
देहरादून । उतरांचल पंजाबी महासभा महानगर ने जिलाधिकारी को 80 मास्क एवं 25 ओ एच पी फेस शील्ड मास्क सौंपे ताकि कोरोना महामारी के चलते जरूरत मंदों को दिये जा सकें। महानगर जिला प्रभारी जीएस आनंद ने कहा जब से लाकडाउन हुआ है तभी से उपमा के सदस्य मानव सेवा हेतु राशन लंगर की सेवा, महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे काटन के मास्क एवं ओएचपी फेस शील्ड मास्क बनाकर डाक्टर, नर्सेज, हस्पताल कर्मचारियों, पुलिस विभाग, सफाई कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों को वितरण कर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जिलाधिकारी से भेंट करने वाले उपमा के प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी…
काश्तकारों को सब्जी की पौध उपलब्ध कराई गई
अल्मोड़ा । जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना, अल्मोड़ा द्वारा कोरोना संक्रमण काल में जिला प्रशासन को अपना पूर्ण सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस महामारी के संक्रमण से बचने के लिए ग्राम स्तर पर परियोजना परियोजना के माध्यम से विभिन्न तरह की गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक कैलाश चन्द्र भट्ट के मार्गदर्शन में परियोजना द्वारा इस कठिन समय में परियोजना अन्तर्गत आच्छादित भिक्यासैण, ताड़ीख्ेात एवं स्याल्दे विकास खण्ड के कास्तकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए लगभग रू.22000.00 धनराशि के 10000 सब्जी पौघ उपलब्ध करवाये हैं। कास्तकारो…
उत्तराखंड : अब तीन और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मरीजो की संख्या पहुँची 91
देहरादून | कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक बार फिर राहत भरी खबर नहीं है। उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून में शाम तक आज चार और जनपद उधमसिंह नगर में कोरोना के दो नये मामले सामने आये हैं। अब रात्रि 9बजे के रिपोर्ट में तीन और नए मामले सामने आए जो दो उधमसिंहनगर और एक नैनीताल इस प्रकार अब आज देहरादून में चार उधमसिंहनगर में चार और एक नैनीताल जिसके बाद उत्तराखंड राज्य में अब कुल मामले बढ़कर 91 हो गये हैं | अभी तक 51 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है |




























