उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 22
देहरादून । उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। जिसमें पांच संक्रमित नैनीताल के और एक हरिद्वार जिले के रुकड़ी का बताया जा रहा है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। छह और जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीन दिनों में राज्य में कोरोना पॉजीटिव जमातियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की लैब से कुल 59 सैंपल की रिपोर्ट मिली जिसमें से छह मरीजों में कोरोना की पुष्टि…
सोशियल पॉलीगोन ग्रुप ऑफ कंपनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख का चेक दिया
देहरादून । कोविड-19 के दृष्टिगत सोशियल पॉलीगोन ग्रुप ऑफ कंपनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 5 लाख का चेक दिया है। यह चेक कंपनी के एमडी डी.एस. पंवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा। उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने 11 हजार का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया। वन विकास निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।
लॉकडाउन : रचायी जा रही शादी पुलिस ने रुकवाई, 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज
देहरादून। लॉकडाउन का उल्लंघन कर रचायी जा रही एक शादी पुलिस ने रुकवा दी। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन, दोनों के पिताओं और ग्रंथी समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी। इस दौरान कुछ लोग फरार हो गये। पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गये लोगों को थाने से ही जमानत दे दी गयी, फरार लोगों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार गत दिवस पुलिस को सूचना मिली कि अजीतपुर गुरुद्वारा में मुरादाबाद के मूढ़ापांडे स्थित ग्राम जगरामपुर निवासी अंशप्रीत पुत्री मंजीत सिंह की शादी बाजपुर के बन्नाखेड़ा निवासी सतनाम सिंह पुत्र…
उत्तराखंड : त्रिवेन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी किये 85 करोङ रूपए
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने में प्रशासनिक कार्यवाही का विरोध करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कङी कार्रवाई की जाएगी। क्वारेंटाइन किए गए लोग अगर छुपते हैं या कोई उन्हें छुपाते हैं तो छुपने वाले व छुपाने वाले दोनों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्हें सख्त हिदायत दी जाती है कि सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने पर चार गुना वसूली की जाएगी। कुछ छिटपुट जगहों पर लोग…
ऋषियों का मूल मंत्र ’तमसो मा ज्योतिर्गमय’ एक अद्भुत आइडियाः स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश, । परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य और मार्गदर्शन में सोशल डिसटेंसिग का पालन करते हुये रामनवमी की शाम को वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ दीये जलाकर कोरोना रूपी अन्धकार को आत्मबल और आत्मविश्वास रूपी प्रकाश से दूर करने का मंत्र दिया। परमार्थ परिवार के सदस्यों ने भारत की प्रकाश और प्रेम की अद्भुत संस्कृति का संदेश देते हुये विश्व शान्ति की प्रार्थना की। स्वामी जी ने कहा कि कोरोना की लड़ाई पर विजय प्राप्त करने के लिये पूरे देश को एक साथ आना होगा। सारे वाद और विवादों से उपर…
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
देहरादून । प्रदेश के ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी की विभिन्न माध्यमों से मिल रही जानकारी से संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आईएमए चकराता रोड स्थित ब्लड बैंक रक्तदान किया गया। आम आदमी पार्टी की प्रदेश संचालन समिति के अध्यक्ष रहे नवीन पिरशाली, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री उमा सिसौदिया, पूर्व देहरादून महानगर अध्यक्ष अशोक सेमवाल व अमरीश गौड़ द्रारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर नवीन पिरशाली ने कहा कि देशव्यापी संकट की इस घड़ी में हम सब प्रदेशवासियों को एकजुट होकर कोरोना वायरस को हराने के लिए अधिक से अधिक सहयोग करना चाहिये और…
कोरोना वॉरियर्स का सभी करे सहयोग : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फेसबुक लाईव के माध्यम से प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए सभी के स्वस्थ रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि हम सब जान रहे हैं कि कोरोना से लङने में हमारे अनेक ऐसे लोग बिल्कुल फ्रंटलाइन में लड़ रहे हैं। सब जानते हैं कि यह एक वैश्विक महामारी है ऐसे में जो भी हमारे वॉरियर्स है हम उनका सहयोग करें| 24-24 घंटे हमारे डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं, हमारे पुलिस के जवान और तमाम जो उनके सहयोगी हैं वो रात दिन चौराहों पर खड़े होकर के मोहल्ले में घूम घूम कर सेवा अपनी…
किन्नरों ने लोगों को भोजन, राशन वितरित किया
रुड़की । कोरोना वायरस के खौफ के बीच रुड़की में किन्नर लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। मुसीबत में फंसे और भूखे-प्यासे लोगों को खाना देकर, जरूरतमंदों को राशन और पैसे देखकर किन्नरों ने नजीर पेश की है। इसके साथ ही वे गाड़ी से शहर में घूमकर अन्य लोगों को भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने पेशकश की है कि अगर किसी भी जरूरतमंद को को राशन की जरूरत है तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
3 अप्रैल से बैंक सुबह 8 से अपरान्ह 1 बजे तक खुले रहेंगे
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में स्थित बैंकों को 03 अपै्रल से प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक ग्राहकों से लेनदेन हेतु खुले रहेंगे तथा अपरान्ह 01 से 05 बजे तक बैंक अपने आन्तरिक मिलान एवं अन्य कार्य सम्पन्न करेंगे। सभी एटीएम प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक खुले रहेंगे। इण्डियन पोस्ट पैमेंट बैंक के माध्यम से भुगतान करने में सक्षम हैं जो आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित रहेंगे, इसलिए सभी बैंक उक्त अवधि में अपने पोस्टमैन पोस्ट आॅफिस के माध्यम से बैंक के…
पहल : तीन बेटियों ने डेढ़ सौ परिवारों के पास घर-घर पहुंचाया खाने का सामान
देहरादून । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पाने की वजह से लक्खी बाग दरभंगा बस्ती के कई परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया। ये परिवार रोज कमाने और खाने पर निर्भर हैं। इसी बस्ती में रहने वाली करीब 20 साल की मीना पासवान, उसकी बहन मनीषा और गुंजा पासवान और उनके साथियों ने किसी पर निर्भर हुए बिना खुद ही खाद्य सामग्री घर घर तक पहुंचाने का जिम्मा उठा लिया, वो भी सरकार के सभी निर्देशों को ध्यान में रखते हुएनियो विजन सं था के माध्यम से मिल रहे राशन को…






























