रैपिडो बाइक यात्रियों को ट्रैफिक जाम से दिलाएगी निजात , जानिये खबर
देहरादून | रैपिडो बाइक ने अपना देहरादून में शुरू किया। बेंगलुरु स्थित यह कंपनी पारंपरिक चौपहिया टैक्सियों को बाइक से बदल कर परिवहन की सदियों पुरानी अवधारणा पर एक नया रिवाज प्रस्तुत कर रहा है।यह कंपनी ट्रैफिक जाम के दौरान यात्रियों को होने वाले परेशानियों, विशेषकर सुबह में भारी ट्रैफिक को, इन मुद्दों से निपटना चाहता है। यह यात्रियों को कार या सार्वजनिक परिवहन के बजाय एक बाइक का वैकल्पिक विकल्प प्रदान करता है ताकि वे ट्रैफिक जाम के दौरान जल्दी से नेविगेट कर सकें और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। लॉन्च के मद्देनजर, रैपिडो वर्तमान में महज…
देशभर में 7 जुलाई को सीटीईटी परीक्षा
देहरादून । सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। देशभर में यह परीक्षा सात जुलाई को आयोजित की जाएगी। सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि देना होगा। यह परीक्षा 107 शहरों में आयोजित करवाई जाएगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए सीटीईटी पेपर 1 और कक्षा 6 से 8 तक के लिए सीटीईटी पेपर 2 में शामिल होगा होगा। डाउनलोड करें एडमिट कार्ड -सबसे पहले सीटीईटी की वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।…
मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, जानिए खबर
देहरादून । शिक्षकों ने महारैली निकाल विधानसभा कूच किया। प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने स्कूल संघ की ज्वलंत समस्याओं को लेकर व मांगों के निराकरण न होने पर विधान सभा कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें विधान सभा से पहले ही रोक दिया। जिसके बाद वह सडक पर ही धरने पर बैठ गये। शिक्षक एकीकरण के आदेश को निरस्त करने, केंद्रीय विद्यालयों के समान शिक्षकों को त्रिस्तरीय कैडर लागू करने और शिक्षा निदेशालयों के एकीकरण की मांग कर रहे हैं। ं प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बहुगुणा ने कहा कि राज्य गठन के 18 वर्ष…
लूट का विरोध: पेट्रोल पंपों में रही हड़ताल
देहरादून । प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीती रात पेट्रोल पंप मालिक गगन भाटिया से 12 लाख रूपये की लूट हुई। जिसके विरोध में आज दून और मसूरी में पेट्रोल पंप बंद रखे गए। मसूरी में भी पेट्रोल पंप की हड़ताल थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़। हालांकि दोपहर एक बजे एसएसपी के अपराधियों को जल्द पकड़ने के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म हो गई। प्रेमनगर में बीती देर रात हुई लूट की इस घटना के बाद मंगलवार को दून के सभी पेट्रोल पंप बंद रहे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी के नेतृत्व में गांधी…
विधानसभा सत्र : कानून-व्यवस्था को लेकर सदन में कांग्रेस ने किया हंगामा
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस नियम 310 के तहत कानून-व्यवस्था पर चर्चा कराने मांग को लेकर अड़ गई। इसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा और स्पीकर के नियम 58 में इस पर चर्चा की अनुमति दिए जाने के बाद ही प्रश्नकाल शुरु हो सका। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरु होते ही नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत खराब है। प्रदेश में बच्चियों का बलात्कार हो रहा है और…
स्मार्ट सिटी मिशन स्थापना दिवस: सीएम ने स्मार्ट कार्ड किये वितरित
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार सांय राजपुर रोड स्थित होटल में स्मार्ट सिटी मिशन स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न फर्मों को विभिन्न कार्यों के कार्यादेश एवं स्मार्ट कार्ड भी वितरित किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि देहरादून शहर की बढ़ती आबादी के दवाब को कम करने के लिये नये देहरादून की परिकल्पना को साकार किया जायेगा। इसके लिये लगभग 4 हजार हेक्टियर क्षेत्र का लैण्ड बैंक बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट नागरिकों के बिना स्मार्ट शहर की कल्पना नही की जा सकती है। देहरादून को स्मार्ट शहर बनाने के…
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाए सम्मानित , जानिए खबर
देहरादून । जैन मिलन महिला एकता देहरादून के तत्वावधान में जैन धर्मशाला गांधी रोड में वीतराग विज्ञान पाठशाला की संचालिका वीना जैन के प्रशिक्षण में बालक बालिकाओं एवं महिलाओं ने समंत भद्राचार्य के जीवन परिचय पर सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन महिला जैन एकता की महामंत्री वंदना जैन ने किया। कार्यक्रम की ’मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी रावत रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन रहे। सचिन जैन ने संस्था में निरंतर सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाली और उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम की…
राजकीय अस्पताल अटाल में दो वर्षों से डाक्टर नहीं , जानिए खबर
त्यूणी । सरकारी उदासीनता के चलते राजकीय अस्पताल अटाल में दो वर्षों से डाक्टर नहीं हैं। इससे क्षेत्रवासियों को अस्पताल का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने सीएमओ को पत्र भेजकर अस्पताल में डॉक्टर भेजने की मांग की है। प्रेषित पत्र में स्थानीय लोगों ने बताया कि राज्य सरकार ने लाखों रुपये की लागत से अटाल में अस्पताल का निर्माण कराया था। अस्पताल बनने से अटाल के साथ सैंज, तराणू, हेडसू, बलाणा, फेडिज, कपसाड, अणू, प्लासू, बागीया, काशक, अंतरौली, गुम्मा, चुईया आदि गांवों के ग्रामीणों में स्वास्थ्य लाभ की आस जगी थी। लेकिन, दो वर्षों से…
संस्कृत में ज्ञान व विज्ञान का अपार भंडार समाहितः आचार्य बालकृष्ण
हरिद्वार । पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि संस्कृत में ज्ञान व विज्ञान का अपार भंडार समाहित है। वर्तमान दौर में इसके ज्ञान को दैनिक जीवन में अपनाये जाने की आवश्कता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार नई भारतीय शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति व संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित किये जाने के कार्य पर जोर दे रही है। जिसके परिणाम निश्चय ही देश की भावी पीढी के लिए हितकारी साबित होगें। गुरुकुल गडी विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संस्कृत संवर्धन कार्यशाला में मुख्य अतिथि आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि संस्कृत में…
विस सत्र का पहला दिन , जानिए खबर
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा का सत्र सोमवार को शुरु हुआ। सत्र के पहले दिन सदन ने दिवंगत पूर्व संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि अर्पित की। सदस्यों ने कहा कि पूर्व मंत्री प्रकाश पंत की यादें हमेशा स्मरणीय रहेगी , उनकी कार्यशैली हमेशा हमें प्रेरणा देती रहेगी। सदस्यों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन से उत्तराखंड को अपूर्णीय क्षति हुई है। पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही वंदेमातरम के साथ शुरु हुई। उसके पश्चात कार्यवाहक संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने प्रस्ताव रखा कि नियम-315 में शिथिलिकरण करते हुए आज के प्रश्नकाल को निलंबित करते…