दूरदर्शन की मशहूर एंकर और पत्रकार कनुप्रिया की कोरोना से मौत
नई दिल्ली | कोरोना का कहर देश में इस तरह कहर बरसा रहा है कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं ज सकता। आए दिन इस महामारी को लेकर दर्दनाक खबरें सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में देश ने कई जानी मानी हस्तियों को खो दिया है। जहाँ अभी कल मशहूर एंकर और पत्रकार रोहित की मौत हुई थी कि आज एक नाम दूरदर्शन की जानी पहचानी एंकर कनुप्रिया का नाम भी शामिल हो गया है। कोरोना के चलते उन्होंने आज दम तोड़ दिया।





















