अभिनेत्री विद्या बालन को भारतीय सेना ने दिया यह बड़ा सम्मान, जनिए खबर
गुलमर्ग | अपनी अदाओं से सभी की दीवानी बनी अभिनेत्री विद्या बालन को आज एक ऐसा सम्मान मिला जो हर कोई प्राप्त करना चाहता होगा, विद्या बालन और उनके प्रशंसको के लिए ये किसी सपने से कम नहीं है | भारतीय सेना ने विद्या बालन को जो सम्मान दिया है वो हर किसी की किस्मत में नहीं होता | विद्या इन दिनों शेरनी बनकर बॉलीवुड में दहाड़ रही हैं उनकी फिल्मों की सफलता को अब सेना भी सेलिब्रेट कर रही है | बालन ने इस साल की शुरुआत में कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल’ में भाग लिया था | विद्या बालन की विभिन्न उपलब्धियों का सम्मान करते हुए, भारतीय सेना ने गुलमर्ग में एक सैन्य फायरिंग रेंज को ‘विद्या बालन फायरिंग रेंज’ नाम दिया |