पहले मार्कशीट में केवल 28 अंक ही दर्ज, अब 77 अंक , नेहा के संघर्ष की हुई जीत
देहरादून। जीआईसी बुल्लावाला की हाईस्कूल की छात्रा नेहा ममगांई का संघर्ष आखिरकार रंग लाया। उत्तराखंड बोर्ड ने नेहा की हाईस्कूल परीक्षा की मार्कशीट को संशोधित करते हुए विज्ञान विज्ञान में उसे 77 अंक दिए हैं। पहले मार्कशीट में केवल 28 अंक ही दर्ज किए गए थे। अब नेहा के अंक 421 से बढ़कर 470 हो गए हैं और कुल अंक प्रतिशत 84.2 से बढ़कर 94.0 तक पहुंच गया है। कालेज प्रशासन ने मंगलवार को नेहा को उसकी नई मार्कशीट दी जारी की। बीते रोज ही बोर्ड कार्यालय से उसकी संशोधित मार्कशीट जारी की गई थी। आज नेहा के पिता हरिराम ममगांई भी कालेज गए। उन्होंने नेहा के संशोधिक अंकों के आधार पर मेरिट में स्थान दिलाने की मांग की। साथ आंसरशीट का दोबारा मूल्यांकन करने की मांग भी की। नेहा ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। जब मार्कशीट आई तो नेहा और उसके परिजन नंबर देखकर हैरान रह गए। नेहा को विज्ञान विषय में 80 से 80 नंबर मिलने की उम्मीद भी, लेकिन मार्कशीट में केवल 28 नंबर दर्ज दी। नेहा ने तय प्रक्रिया के तहत बोर्ड से आंसरशीट मांगी तो देखा कि कापी पर उसके 76 अंक दर्ज थे।