मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ
मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड कनालीछीना पहुंचे। मुख्यमंत्री रावत ने कनालीछीना में लगभग 78 करोड़ 12 लाख 62 हजार रूपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मड़मानले से रोछड़ा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, मड़मानले में विद्युत सब स्टेशन, पीपली महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, पव्वाधार व कोठेरा में प्रवक्ता पद की स्वीकृति की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री रावत ने राजकीय इंटर काॅलेज कनालीछीना के खेल मैदान में क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं भी सुनी। मुख्यमंत्री रावत ने कनालीछीना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर लाभार्थियों…
सरकारी विभागों में एससी एसटी के बैकलाॅग के पदों को प्राथमिकता
सरकारी विभागों में एससी एसटी के बैकलाॅग के पदों को प्राथमिकता से भरा जा रहा है। नगर निगम हाॅल में एससी एसटी एम्प्लाॅईज फेडरेशन द्वारा आयोजित ‘‘एससी व एसटी के लिए मानवाधिकार’’ पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने विभागों में बैकलाॅग की भर्ती व आउटसोर्सिंग से भरे जाने वाले पदों में एससी व एसटी के लिए आरक्षण के अनुश्रवण के लिए अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक अनुश्रवण समिति बनाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में अम्बेड़कर भवन के लिए भूमि उपलब्ध होने की दशा में 1 करोड़…
एस्लेहाॅल से क्लाॅक टावर तक ’’आर-स्ट्रीट’’ के आयोजन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार सुबह एस्लेहाॅल से क्लाॅक टावर तक ’’आर-स्ट्रीट’’ के आयोजन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि खेलते, कूदते, हंसते देहरादून की यह भावना बरकरार रहनी चाहिए। ऐसे आयोजन उत्तराखण्ड के दूसरें शहरों में भी आयोजित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस कार्यक्रम से बुजूर्ग भी जुडे। ’’फोकस्ड टेल्स’’ द्वारा आयोजित ’’आर-‘स्ट्रीट’’ का आयोजन प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से 8ः30 तक किया जाएगा। इसमें साईक्लिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, योग, एरोबिक्स, वाॅलिबाल, बैडमिंटन आदि सम्मिलित है। मुख्यमंत्री रावत आयोजन स्थल पर पहुंचे और एस्लेहाॅल से क्लाॅक टाॅवर व फिर क्लाॅक टाॅवर से एक्लेहाॅल…
वांण स्थित लाटू धाम के कपाट छः माह के लिए खुले
वांण स्थित लाटू धाम के कपाट छः माह के लिए खुल गये है। रविवार को दोपहर 2.25 बजे धाम का गुप्त गर्भगृह कुछ मिनटों के लिए खोला गया। जबकि बाहरी गृभगृह छः माह के लिए आम श्रद्धालुओ के लिए खोल दिया गया है। कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूजा-अर्चना की। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रातः काल से ही लाटू धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। हालांकि बैशाख पूर्णमासी को प्रतिवर्ष कपाट खोले जाते है। किंतु इस बार पूर्णमासी का पर्व दोपहर बारह बजे के बाद शुरू होने के चलते…
“मंगल पर पहुँच गए है हम, ये गन्दगी कब होगी कम” मैड का अभियान जारी
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफ़रेंस बाए बीईंग द डिफ़रेंस (मैड) संस्था ने रविवार को अपना बाईसवान कायापलट अभियान चलाया| ओल्ड सर्वे रोड, जाखन, भंडारी बाघ, रेलवे स्टेशन,इत्यादि के बाद आज इन युवाओं ने अपना आज का अभियान सुभाष रोड स्तिथ स्टेट बैंक आफ इंडिया के पास चलाया और बच्चों के सफाई सलीखा चित्र बनाकर यह सन्देश देना चाहा था कि “मंगल पर पहुँच गए है हम; ये गन्दगी कब होगी कम?” गौरतलब है कि आज कि दीवार ईंट की थी जिसकी सतह बिलकुल समतल नहीं थी | वह पेशाब कि बदबू से भी ग्रस्त थी| उस पर पेटिंग करने…
शीशमबाड़ा को कचराघर बनने से बचाओ अभियान
हिमगिरी ज़ी विश्वद्यिालय द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो 107.8 हिमगिरी की आवाज़ द्वारा शीशमबाड़ा में प्रस्तावित ट्रैंचिेग ग्राउंड ;कचराघर के सम्बंध में शीशमबाड़ा एवं आस पास के निवासियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर निगम, देहरादून द्वारा सहस्त्रधारा रोड़ से शीशमबाड़ा में शिफ्ट किये जाने वाले इस प्रोजेक्ट से शीशमबाड़ा, सिंहनीवाला, रामगढ़, शेरपुर, पलवल, ईस्ट होपटाऊन और सेलाकुंई टाऊनशिप में रहने वाले सभी लोग प्रभावित होने वाले है। गौरतलब है यह प्रस्तावित ट्रैंचिेग ग्राउंड सिंहनीवाला और धूलकोट जैंसे ग्रामीण इलाको के साथ साथ, दो शैक्षिणिक संस्थानो शिवालिक इंजीनियरिंग कालेज व हिमगिरी ज़ी विश्वद्यिालय तथा नदी के बहुत नजदीक है। ऐंसे…
रावत ने आंधी व तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को सर्किट हाउस हल्द्वानी में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बेमौसम बारिश से पूर्व में तथा वृहस्पतिवार की रात को आयी आंधी व तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा की।सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के काश्तकारों को ओला वृष्टि और बरसात के कारण हुयी फसलो की बरबादी और तवाही को मध्यनजर रखते हुये फौरीतौर पर एक हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्हांेने कहा कि फसलों के साथ ही किसानो की मेहनत से तैयार सब्जियंा और फसलें बडी मात्रा मे तबाह…
बाइकर्स रैली देहरादून से चोपता के लिए रवाना हुई
अग्याल संस्था की बाइकर्स रैली देहरादून से चोपता के लिए रवाना हुई। पर्यटन मंत्री दिनेश धनै, मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बाइकर्स रैली को रवाना किया।अग्याल के अध्यक्ष डाॅ. एम.एस.राणा ने बताया कि रैली का उद्देश्य पर्यावरण व पर्यटन संरक्षण को प्रोत्साहन करना है। सचिव प्रभाकर ढौंडियाल ने कहा कि रैली कोडियाला, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग व ऊखीमठ होते हुए जायेगी। साथ ही स्वच्छता, चकबन्दी, पलायन की रोकथाम, स्वास्थ्य व शिक्षा आदि विषयों पर संदेश पत्रों के माध्यम से आम आदमी को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बाइकर्स रैली शनिवार 02 मई,…
सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा ने पदभार ग्रहण किया
प्रभारी सचिव, विनोद शर्मा ने बृहस्पतिवार को महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया। शर्मा ने राजपुर रोड़ स्थित सूचना एवं लोकसम्पर्क निदेशालय में सूचना महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। महानिदेशक सूचना के साथ-साथ शर्मा वर्तमान में प्रभारी सचिव गृह, गन्ना-चीनी, नियोजन तथा कृषि शिक्षा का दायित्व भी निभा रहे है।शर्मा ने सूचना विभाग में चैथी बार महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व वे वर्ष 2007, 2011 व 2013 में अपर सचिव सूचना व महानिदेशक का दायित्व ग्रहण कर चुके है।शर्मा उत्तर प्रदेश संवर्ग के आई.ए.एस. अधिकारी है तथा राज्य गठन से पूर्व उत्तराखण्ड में उप जिलाधिकारी मसूरी, प्रधान…
हल्द्वानी में बनेगा विशाल स्टेडियम
हल्द्वानी| कुमाऊ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी महानगर में पुराने स्टेडियम की जगह अब एक विशाल एवं आधुनिकतम इंडोर एव आउटडोर स्टेडियम का निर्माण होगा। यह स्टेडियम इन्दिरा गांधी हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा। इसके निर्माण पर लगभग 25 करोड की धनराशि व्यय होगी। हल्द्वानी के इस स्टेडियम का चयन 2018 के राष्ट खेलो के लिए भी भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा कर लिया गया है। राष्ट ख्ेालोे के आयोजन के लिए इस स्टेडियम को वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश के प्रयासो से आधुनिकत एवं भव्य स्वरूप देने के लिए शिलान्यास समारोह आयोजित हुआ। आयोजित समारोह मे…






























