सराहनीय : युनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने आयोजित की दिव्यांग क्रिकेट का ट्रायल
देहरादून | युनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग क्रिकेट का ट्रायल प्रेमनगर स्थित एक निजी क्रिकेट एकेडमी लिटिल स्तर एकेडमी में लिया गया जिनमें की राज्य के 35 दिव्यांग खिलाडियों भाग लिया इनमें से 15 खिलाडियों का चयन जल्द होने वाले अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए होगा | ट्रायल बीसीसीआई लेवल 1 कोच गिरीश पटवाल व प्रसनजित बोस के द्वारा किया गया | इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि संदीप गुप्ता निदेशक दून डिफेंस एकेडमी थे जिन्होंने दिव्यांगों के भविष्य हेतु शुभकामना दी। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड जनपद नैनीताल के सचिव धीरज खरे एंव दिव्यांगों को शिक्षित…
उत्तराखंड 3 जनवरी : प्रदेश में आज कोरोना के 267 मरीज मिले, आज 5 की हुई मौत
अब तक 84705 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1527 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 03 जनवरी को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 91811, आज कुल 267 नए मामले मिले , वही 84705 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1527 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 05 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 123, नैनीताल में 54, हरिद्वार में 22, टिहरी में 11, पौड़ी में 13, उधमसिंहनगर में 11, उत्तरकाशी में 18 कोरोना के नए मामले मिले है…
उत्तराखंड : कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास…
देहरादून | कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज सम्पूर्ण देश साथ-साथ उत्तराखण्ड में भी किया गया। जनपद देहरादून के अन्तर्गत 05 चिकित्सा ईकाईयों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु पूर्वाभ्यास की गतिविधि सफलतापूर्वक की गई। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए नामित राज्य नोडल अधिकारी एवं मिशन निदेशक एन०एच०एम०, सोनिका ने पूर्वाभ्यास (ड्राईरन) के पूर्ण होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में यह गतिविधि देहरादून में क्रमशः महात्मा गांधी शताब्दी चिकित्सालय, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खुडबुडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भानियावाला, राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय भोगपुर एवं रानीपोखरी में आज प्रातः 09 बजे से आरम्भ की गई तथा इस दौरान सभी 05…
साहसिक खेल अकादमी का नाम हुआ माउन्ट एवरेस्ट विजेता दिनेश सिंह रावत के नाम
देहरादून/टिहरी । टिहरी गढ़वाल के कोटी कालोनी स्थित साहसिक खेल अकादमी का नाम माउन्ट एवरेस्ट विजेता निवासी तुंगोली, नकोट टिहरी गढ़वाल स्व. दिनेश सिंह रावत के नाम पर रखे जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में विधायक डॉ धनसिंह नेगी द्वारा शनिवार को साहसिक खेल अकादमी का नाम माउन्ट एवरेस्ट विजेता स्व0 दिनेश सिंह रावत साहिसक खेल अकादमी का विधिवत नामकरण कर उदघाटन किया गया। य कार्यक्रम टूरिज्म ऑफिस टिहरी द्वारा कराया गया। इसमें सुरेश सिंह यादव जिला पर्यटन अधिकारी, सोबत सिंह राणा साहसिक खेल अधिकारी एवम विजय सिंह राणा सहायक पर्यटक अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र दिल्ली एम्स से हुए डिस्चार्ज, अभी रहेंगे दिल्ली
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली स्थित एम्स से डिस्चार्ज हो गये हैं। सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जल्द ही उत्तराखंड आएंगे। सीएम फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे और डॉक्टरों के सलाह अनुसार ही उत्तराखंड लौटेंगे। सीएम समेत उनकी पत्नी और बेटी की भी सारी रिपोर्ट सामान्य आई हैं और वो भी स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि उनका स्वास्थ्य अब बिल्कुल सामान्य है और किसी तरह के कोई लक्षण भी नहीं हैं। सीएम, उनकी पत्नी और बेटी 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद ही वो होम आइसोलेशन…
उत्तराखंड : 93 साल की बुजुर्ग महिला सुरजी देवी ने जीती कोरोना से जंग
श्रीनगर गढ़वाल । राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में विगत 3 दिसम्बर से भर्ती 93 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना से जंग जीतकर नये साल पर अपने घर पौड़ी के लिए रवाना हुई। कॉलेज के डॉक्टरों ने महिला के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद नये साल पर उनके परिजनों को बुलाकर शुक्रवार को घर भेजा गया। कॉलेज प्रशासन ने दावा किया है कि मेडिकल कॉलेज से ठीक होकर प्रदेश में पहली बुजुर्ग महिला होगी जिसे कोरोना से ठीक किया गया। बेस चिकित्सालय के पीआरओ अरूण बडोनी ने बताया कि पौड़ी कंडोलिया मार्ग निवासी 93 वर्षीय सुरजी देवी…
उत्तराखंड 2 जनवरी : प्रदेश में आज कोरोना के 263 मरीज मिले, आज 7 की हुई मौत
अब तक 84461 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1522 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 02 जनवरी को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 91544, आज कुल 263 नए मामले मिले, वही 84461 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1522 लोगो की मौत भी हुई है आज प्रदेश में 07 लोगो की मौत हुई | आज अधिक संख्या में देहरादून में 73, नैनीताल में 65, हरिद्वार में 27, चम्पावत में 17, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में 14, उधमसिंहनगर में 23, उत्तरकाशी में 11 कोरोना के नए मामले…
अभिनेत्री भूमि की इस साल की पहली कॉफी दून में, जानिए खबर
देहरादून। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भूमि पेडनेकर हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए दून पहुंचीं । उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कॉफी पीते हुए तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, फर्स्ट कॉफी ऑफ 2021, हर्षवर्धन कुलकर्णी के निर्देशन में बन रही फिल्म में भूमि के साथ अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि शूटिंग पांच जनवरी से शुरू की जाएगी। अभिनेता राजकुमार राव समेत अन्य कलाकार भी दून पहुंचने वाले हैं। करीब दो महीने तक उत्तराखंड की वादियों में फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे। शूटिंग…
टिहरी : कार खाई में गिरी, बीडीसी मेंबर समेत दो की मौत, तीन लोग घायल
टिहरी । टिहरी में पंतवाड़ी-नागटिब्बा मार्ग पर 31 दिसंबर की रात एक कार 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार चालक और बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इडवालस्यूं पट्टी में बिष्टौंसी के क्षेत्र पंचायत सदस्य वीरपाल सिंह बिष्ट (39) पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम श्रीकोट अपने तीन साथियों के साथ थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए नागटिब्बा जा रहे थे कि वहां पहुंचने से…
उत्तराखंड : अपर पुलिस महानिदेशक पद पर आईपीएस अभिनव कुमार को मिली पदोन्नति
देहरादून । उत्तराखण्ड शासन द्वारा अभिनव कुमार (आईपीएस 1996 बैच) को अपर पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने पर पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, उत्तराखण्ड द्वारा उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पद के बैच पहनाए गए।






























