उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति, केवल मंगलवार 31 मार्च के लिए
31 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक देहरादून | प्रदेश के भीतर जो लोग एक जिले से दूसरे जिले में जाना चाहते हैं, वे लोग 31 मार्च को सुबह 7 बजे से सांय 8 बजे तक जा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केवल मंगलवार 31 मार्च के लिए ही यह अनुमति होगी। एक दिन का यह विंडो इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि जगह-जगह से ऐसी बातें आ रही थी कि बहुत से लोग अपने काम से आए हुए थे और लाॅकडाऊन के कारण अपने घर से बाहर…
हरिद्वार और पिथौरागढ़ के लिए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति, सीएम ने केंद्र सरकार का जताया आभार
देहरादून । उत्तराखण्ड में हरिद्वार और पिथौरागढ़ में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन का आभार व्यक्त किया है। हरिद्वार और पिथौरागढ़ में प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए स्वीकृत लागत 325-325 करोड़ रु है। सेंट्रल स्पोंसर्ड स्किम के अंतर्गत इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर आने वाले खर्च का 10 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा तथा 90 प्रतिशत खर्च केंद्र द्वारा वहन किया जाएगा।
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला, जानिए खबर
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का छठा मामला सामने आया है। देहरादून के एक युवक में कोरोना वायरस पाॅजीटिव पाया गया है। यह युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। नए केस के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। राज्य कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार यह युवक 18 मार्च को दुबई से लौटा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अंतर्गत आईडीएसपी यूनिट से प्राप्त सूचना के अनुसार युवक को उसके घर पर ही आईसोलेशन पर रखा गया है और परिवार के सभी चार सदस्यों को भी अलग कर दिया यगा है,…
दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के 109 लोगों को घर पहुँचाने का इंतजाम किया त्रिवेन्द्र सरकार ने
देहरादून । भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि सम्पूर्ण देश में लाक डाउन होने के कारण दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रदेश के 109 लोगों का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने तत्काल संज्ञान लिया और उन्हें तत्काल मदद करते हुए सर्वप्रथम उत्तराखंड सदन में रुकवाया गया तत्पश्चात उनकी मेडिकल जाँच कर रोडवेज की बसों से उन्हें घरों तक पहुँचाने की ब्यवस्था की गयी है।।चौहान ने कहा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहाँ आज पूरा विश्व लड़ रहा है वहीँ अपने प्रदेशवासियों के लिए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार लगातार चिंतित है उन्होंने कहा…
पहले कोरोना मरीज तीन आईएफएस अधिकारियों का रिपोर्ट आई निगेटिव, सीएम ने डॉक्टरों दी बधाई
कल की अपेक्षा आज भीङभाङ रही कम देहरादून | आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले की अपेक्षा भीङभाङ कम रही है। इसलिए आज की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया था ताकि कोरोना से निबटने के लिए ज़रूरी सोशल डिस्टनेसिंग का पूर्ण रूप से अनुपालन कराने के लिए आम जनता को ख़रीदारी के उद्देश्य से पर्याप्त समय मिल जाय और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों में एक साथ भीड़ न एकत्र…
आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सीएम त्रिवेन्द्र ने दिए निर्देश
देहरादून । प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लॉकडाऊन की स्थिति पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने फोन पर जिलाधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेते हुए लॉकडाऊन को सख्ती से लागू करने के साथ ही आमजन को जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को भरोसा दिलाया जाए कि किसी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है। आम जन को घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में जिलाधिकारी देहरादून…
उत्तराखंड : आवश्यक वस्तुओं के लिए न लगाएं भीड़, 27 मार्च को समय हुआ प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक
पंजीकृत के साथ साथ अन्य श्रमिकों को भी मिलेगी सरकारी सहायता कल फल सब्जी की ठेलिया चलेंगी देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देर सांय वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में कोरोना वायरस की अद्यतन स्थिति और इसके संक्रमण को कम करने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि गेहूँ की आटा मिलें चलती रहें, ये सुनिश्चित कर लिया जाए। पंजीकृत और अन्य श्रमिकों व अन्य ज़रूरतमंदों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए। आवश्यक सावधानियां बरतते हुए फार्मा इंडस्ट्री चलती रहें। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनको होम क्वारेंटाईन कराया…
दून पुलिस ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर, जानिए खबर
देहरादून । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। इसके मद्देनजर देहरादून पुलिस में सूचनाओं के संकलन और सभी थाना क्षेत्र में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए एसपी (अपराध मुख्यालय) लोक सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। लोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया। कंट्रोल रूम में आम जनता द्वारा कोरोना वायरस से संबंधित कोई भी सूचना दे सकती है। इसके साथ ही वर्तमान में आ रही समस्या के संबंध में भी जानकारी दे सकते हैं। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा।…
उत्तराखंड : छात्रों से स्कूल खुलने के बाद ही लिया जाए शुल्क, सभी स्कूलों को निर्देश
देहरादून । उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों द्वारा सभी प्रकार के शुल्क जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई स्थिति के सामान्य होने और विद्यालयों के खुलने के बाद ही शुल्क जमा करवाने की कार्यवाही की जाए। आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव/रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित सभी शिक्षण संस्थाएं अग्रिम आदेशों तक बंद की जा चुकी हैं। शासन के संज्ञान…
घर पर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे
सीएम त्रिवेन्द्र ने समस्त जिलाधिकारियों से स्थिति पर की चर्चा देहरादून | प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लाॅकडाऊन की स्थिति पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार नजर रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने फोन पर जिलाधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेते हुए लाॅकडाऊन को सख्ती से लागू करने के साथ ही आमजन को जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को भरोसा दिलाया जाए कि किसी आवश्यक वस्तु की कोई कमी नहीं है। आम जन को घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाए।…



























