उत्तराखण्ड: बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए खबर
देहरादून । उत्तराखंड में मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बर्फबारी से पहाड़ से मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह नैनीताल, धनोल्टी, औली और चकराता में बर्फबारी से और भी ठंड बढ़ गई। वहीं सुबह हुई बर्फबारी के बाद से ही औली, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग बंद हो गए हैं। चमोली और उत्तरकाशी में कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है। उधर, पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग दिल्ली बैंड के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया है। मुनस्यारी-थल मार्ग भी बर्फबारी के कारण मार्ग बंद है। धानाचूली में बर्फबारी के चलते लोहाघाट-देवीधुरा…
सीएम त्रिवेंद्र ने भोजपुरी फिल्म ‘‘जान’’ का मुहुर्त शाॅट लिया
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड में डी आर जे फिल्मस् के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘जान’’ का मुहुर्त शाॅट लिया। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखण्ड के चकराता, विकासनगर, चैपता, पुरोला, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में लगभग एक माह तक की जायेगी। फिल्म के मुख्य कलाकार अरविंद अकेला, निधि झा, अमित शुक्ला, समर्थ चतुर्वेदी एवं राजेश मलगुडी हैं। इस अवसर पर फिल्म के प्रड्यूसर राज जयसवाल, डायरेक्टर अरविंद , संजय सोनानी, देबू रावत, अजय मल्ल, रविचंद्रन, अनुज कुमार झा उपस्थित रहे।
प्रशासन सख्त : खनन पर बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार । प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी खनन कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है वहीं अवैध खनन करने वाले नए नए तरीके ईजाद कर प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। बृहस्पतिवार की अल सुबह प्रशासन की लगातार दूसरे दिन खनन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 30 बुग्गिया सीज की है। बृहस्पतिवार तड़के उप जिलाधिकारी कुसुम चैहान को हरिद्वार तहसील के ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी कि सेक्टर ६ में रानीपुर रो में कुछ लोगों के द्वारा अवैध खनन…
हाईकोर्ट के आदेश के बाद मिला मृतक शिक्षक की पत्नी को मुआवजा, जानिए खबर
हल्द्वानी । चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले राजकीय शिक्षक की पत्नी को आठ साल बाद मुआवजा मिला है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने मृतक की पत्नी को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई है।अल्मोड़ा में तैनात शिक्षिका के शिक्षक पति वर्ष 2011 में चुनाव ड्यूटी में नगरपालिका भवाली में तैनात थे। इसी दौरान हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। इस बीच लंबा समय बीतने के बावजूद नियमानुसार मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिला। मुआवजे के लिए मृतक की पत्नी ने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाये। हालांकि मृतक आश्रित कोटे में…
परमार्थ निकेतन : एक महीने तक चले योग प्रशिक्षण शिविर का समापन
ऋषिकेश । परमार्थ निकेतन में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस योग शिविर में चीन से आये योग साधकों ने सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में सभी योग साधकों को विश्व स्तर स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। परमार्थ निकेतन में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर में चीन से आये 65 योग जिज्ञासुओं को परमार्थ निकेतन के योगाचार्यों, हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने योग, ध्यान, वेदमंत्रों और संगीत का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान चीनी योगजिज्ञासुओं ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती…
सीएम त्रिवेंद्र ने किया “दून हाट” का लोकार्पण, जानिए खबर
देहरादून | हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए नावार्ड योजना के अन्तर्गत नव निर्मित दून हाट का गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने लोकार्पण किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोशनलाल सेमवाल माननीय उपाध्यक्ष, यू.एच.एच.डी.सी एवं गणेश जोशी माननीय विधायक मसूरी, देहरादून उपस्थिति रहें मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार ने दून हाट के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की पारंपरिक परिधानों व उत्पादों को एक छत के नीचे लाया गया है। जहां उत्तराखण्ड के सभी हथकरघा और हस्तशिल्पियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने…
उत्तराखंड : पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़ी ठंड
देहरादून । उत्तराखण्ड में मौसम विज्ञान का अनुमान सही साबित हुआ है। मौसम बदल गया है और ठंठ बढ़ गई है। देहरादून, ऋषिकेश, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में बारिश ने ठंड काफी बढ़ा दी है। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में कल से ही बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ पूरी तरह से ढक गए। चमोली में निचले इलाकों में बूंदाबांदी से ठिठुरन के बीच लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। बदरीनाथ, हेमुकण्ड और बेदिनी बुग्याल सहित औली में बर्फबारी से सैलानियों में खुशी है।…
हरिद्वार महाकुम्भ : सीएम ने ली अधिकारियों व संतों की बैठक
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ को भव्य एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, अखाड़ा परिषदों के संतों, शासन व कुम्भ मेला के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि 2021 महाकुम्भ शांतिपूर्ण एवं दुर्घटना रहित हो इसके लिए सभी तैयारियां कर ली जाय। कुम्भ में भीड़ प्रबंधन बड़ी चुनौती होगी। भीड़ प्रबंधन में संत समाज एवं अखाड़ा परिषद का सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके…
उत्तराखंड शासन : आयोजनऔर बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो
देहरादून | सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर उत्तराखण्ड शासन काफी गंभीर है। सचिवालय प्रशासन द्वारा कतिपय मौकों पर हिदायत दी जाती रहती है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस क्रम में आज सचिवालय सभागार में हुई रूसा की बैठक में पानी की बोतलों के प्रयोग में लाने पर अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी द्वारा आयोजक विभाग रूसा पर 5,000 रूपए का अर्थदण्ड वसूला गया। उन्होंने समस्त विभागों को पुनः हिदायत दी है, कि किसी भी आयोजन/बैठकों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।
रणजी ट्रॉफीः जम्मू कश्मीर ने 253 रनों से जीता पहला मुकाबला
देहरादून। जम्मू-कश्मीर ने 253 रनों से पहला रणजी ट्रॉफी मुकाबला जीत लिया है। आज अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इससे पहले पहली पारी में उत्तराखंड की टीम ने कुल 84 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उत्तराखंड के दीक्षांशु ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का साहस नहीं दिखा सका। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर (जेएंडके) के बीच सोमवार को टेस्ट मैच शुरू हुआ। पहला दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों के नाम…






























