“डीएफए” एसोसिएशन ऑफ फुटबाल क्लब एंड एकेडमी इन इंडिया का बना सदस्य
देहरादून | देहरादून फुटबाल एकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत को आज कोरियर के द्वारा एसोसिएशन ऑफ फुटबाल क्लब एंड एकेडमी इंन इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष रनजीत बजाज उनके द्वारा देहरादून फुटबाल एकेडमी के हेड कोच, नैशनल फुटबॉल कोच विरेन्द्र सिंह रावत जो कई बर्षों से खिलाडियों, कोचों को उचित मार्ग दर्शन देकर ऑफिसियल सदस्य का प्रमाण पत्र देकर सन्मानित किया | एएफसीए आई पूरे भारत मे उचित काम कर रही है ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन और वर्ल्ड फुटबॉल क्लब एसोसिएशन के सहयोग से फुटबाल के क्षेत्र मे खिलाडियों और कोचों का उचित भविष्य बना रही है उत्तराखंड मे देहरादून फुटबाल अकैडमी एक मात्र पहली फुटबाल अकैडमी है जिसने बहुत उपलब्धि प्राप्त की है और भारत देश मे फेमस है | डीएफए के अध्यक्ष वी एस रावत ने ए एफ सी ए आई के अध्यक्ष रंजीत बजाज का आभार व्यक्त किया |