नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स : उत्तराखंड की फुटबाल टीम 50 प्लस ने में जीता गोल्ड
नई दिल्ली / देहरादून | उत्तराखंड की फुटबाल टीम 50 प्लस ने नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स मे आज दिनांक 2 मई को दिल्ली की टीम को 1-0 से हराया गोल किया दीपक बिष्ट ने मैच के अंतिम 5 मिनट मे किया, और गोल्ड मैडल अपने नाम किया | टीम कप्तान कमल सिंह रावत ( पूर्व भारतीय खिलाडी ) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाडी चुना गया , सेमीफइनल मे महाराष्ट्र को 1-0 से हराया था पहेली बार तीन भाई एक साथ खेलते हुवे नजर आए नेशनल प्रतियोगिता मे विरेन्द्र सिंह रावत 53, विमल सिंह रावत 56, कमल सिंह रावत 58, 40 प्लस के थर्ड पोजीशन के लिए मैच मे उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया गोल किए गोल किए प्रकाश रोनी 15, मनोज नेगी 25, राम सिंह रावत ने 55 मिनट किया और हासिल किया ब्रॉन्स मैडल जीता महासचिव खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित )
ने कहा उत्तराखंड ने पहली बार नेशनल प्रतियोगिता मे गोल्ड और ब्रॉन्स जीता राज्य के बहुत बड़ी उपलब्धि है सभी खिलाड़ियों और राज्य के समस्त जनता का आभार व्यक्त किया राज्य खेल फुटबाल का मान सम्मान किया हमारे खिलाड़ियों ने उत्तराखंड फुटबाल कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, मैनेजर संजीव कुमार,असिस्टेंट मैनेजर / फिजियो विमल सिंह रावत गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग कप्तान 40 प्लस मनोज नेगी कप्तान 50 प्लस कमल सिंह रावत कोच 40 प्लस कमल सिंह रावत कोच 50 प्लस विरेन्द्र सिंह रावत उत्तराखंड की फुटबाल टीम 50 प्लस ने नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स मे आज दिनांक 2 मई को दिल्ली की टीम को 1-0 से हराया गोल किया दीपक बिष्ट ने मैच के अंतिम 5 मिनट मे किया
और गोल्ड मैडल अपने नाम किया टीम कप्तान कमल सिंह रावत ( पूर्व भारतीय खिलाडी ) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट का बेस्ट खिलाडी चुना गया सेमीफइनल मे महाराष्ट्र को 1-0 से हराया था पहेली बार तीन भाई एक साथ खेलते हुवे नजर आए नेशनल प्रतियोगिता मे विरेन्द्र सिंह रावत 53, विमल सिंह रावत 56, कमल सिंह रावत 58, 40 प्लस के थर्ड पोजीशन के लिए मैच मे उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराया गोल किए गोल किए प्रकाश रोनी 15, मनोज नेगी 25, राम सिंह रावत ने 55 मिनट किया और हासिल किया ब्रॉन्स मैडल जीता महासचिव खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के विरेन्द्र सिंह रावत ( इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ) ने कहा उत्तराखंड ने पहली बार नेशनल प्रतियोगिता मे गोल्ड और ब्रॉन्स जीता राज्य के बहुत बड़ी उपलब्धि है सभी खिलाड़ियों और राज्य के समस्त जनता का आभार व्यक्त किया राज्य खेल फुटबाल का मान सम्मान किया हमारे खिलाड़ियों ने उत्तराखंड फुटबाल कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, मैनेजर संजीव कुमार, असिस्टेंट मैनेजर / फिजियो विमल सिंह रावत
गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग कप्तान 40 प्लस मनोज नेगी
कप्तान 50 प्लस कमल सिंह रावत कोच 40 प्लस कमल सिंह रावत
कोच 50 प्लस विरेन्द्र सिंह रावत |