हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल की नई पहल, जानिए खबर
देहरादून | धर्मो रक्षति रक्षिताः संस्कृति सुरक्षा राष्ट्रवाद जो कि हिन्दू एकता परिषद रुद्रदल इसी ओर संगठन दिन रात कार्यकर्त हैं इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए , हिंदू एकता परिषद रूद्रदल के राष्ट्रीय कार्यकरणी, नगर , महानगर व प्रखंड प्रत्येक मंगलवार को देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों , मंदिर , बस्तियों, कालोनियों में जाकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करता है जिससे धर्म को ओर बल मिल सके उसी क्रम में आज खुडबुडा स्थित श्री गोगावीर मंदिर में छेत्रवासियों के आवाहन पर बहुत ही सुंदर हनुमान चालीसा का आयोजन हिंदू एकता परिषद रुद्रदल द्वारा किया गया जिसमें सभी युवाओं, बुजुर्गों, माताओं बहनो की बहुत सुंदर उपस्थिति रही जो कि संगठन का उद्देश्य भी है श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार कर सनातनी भाइयो से जुड़ना जिंसमे आज श्री हनुमान चालीसा पाठ से आज स्थानीय लोगो बहुत ही आनंदित हुए तथा सभी क्षेत्रवासियों ने आग्रह किया है कि आप लोग धर्म के लिए बहुत ही सुंदर कार्य कर रहे हैं और आप इसी तरह से कार्य करते रहे हम आपको भरपूर सहयोग देते रहेंगे और हिंदुत्व के बल देने वाले कार्य करते रहेंगे आज के हनुमान चालीसा पाठ में हिंदू एकता परिषद रूद्रदल के रास्ट्रीय कार्यकरणी के पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिंसमे रास्ट्रीय अध्यक्ष नीरज रस्तोगी, रास्ट्रीय सचिव एवं कोषाध्यक्ष पंकज गौतम , रास्ट्रीय महामंत्री पंकज गुजराल , राष्ट्रीय वित्त अधिकारी गुंजन बसल महानगर मीडिया प्रभारी दीपक छाबड़ा, एवं प्रवीण गुप्ता उपस्थित रहे |