सुना गया “मन की बात” , जानिए खबर
देहरादून | भारतीय जनता पार्टी की एन.जी.ओ प्रकोष्ठ की प्रदेश सह-संयोजक मधु जैन ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन वार्ड नंबर 36 बूथ नंबर 108 विजय पार्क नंबर 3 में, किया जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मधु जैन ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया मन की बात का प्रसारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल संरक्षण की अपील की जिसका उदाहरण भारत में 65000 अमृत सरोवर बनाए गए हैं गुजरात के अमरेली में चल उत्सव मनाया जाता है स्वच्छता पर मोदी जी ने सूरत का उदाहरण दिया जहां पर युवाओं ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना लक्ष्य रखते हुए सूरत को सफाई और सस्टेनेबल विकास की विशाल बनाना है जिसमें 50000 से ज्यादा लोग की एक टीम बनी है मोदी जी ने डिजिटल पेमेंट पर आवेदन में आई तेजी के बारे में भी कहा जिससे आज लोग यूपीआई से या किसी डिजिटल के माध्यम से पेमेंट करते आ रहे हैं मोदी जी ने जो लोग विदेश में शादी कर रहे हैं उनसे कहा कि वह शादियां अपने देश में करें जिससे जो वहां का लेनदेन हो वह अपने भारत में ही रहे जिससे लोगों की आमदनी बढ़ सके जिसमें लोकल का स्तर के बारे में भी बात रखी गई इस मौके पर क्षेत्रीय अमिता सिंह ने सबका धन्यवाद किया | इस मौके पर वार्ड नंबर 36 मन की पर बात के प्रभारी सचिन जैन भारतीय जनता जी.एम.एस मंडल कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, बूथ अध्यक्ष संजीव चांदना, महिला मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष रेखा निगम, सोशल मीडिया के प्रभारी धीरज ग्रोवर, महिपाल सिंह,आभा अग्रवाल, शशि जैन, डॉ आर डी अग्रवाल विवेक संघल, रिद्धि जैन, ऋशिका जैन आदि लोग मौजूद रहे |