उत्तराखंड : आज सीएम धामी ने चारधाम पर बन रहे सीरियल का लिया मुहूर्त शॉट
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को जीटीसी हेलीपेड पर मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य पुष्पराज सिंह ने भेंट की। उन्होंने कहा की निर्देशक चाणक्य चटर्जी द्वारा चारधाम पर एक सीरियल बनाया जा रहा है, जो जी टीवी पर प्रसारित होगा। यह एक म्यूजिकल आधारित सीरियल होगा। पुष्पराज सिंह ने इस सीरियल के मुहूर्त शॉट के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया। पुष्पराज ने इस अवसर पर व्हाइट टाइगर सफारी जू को उत्तराखंड में स्थापित करने का सुझाव भी दिया । उन्होंने बताया की अभी विश्व का एकमात्र व्हाइट टाइगर सफारी जू…
प्रदेश में प्रथम डोज की शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर पीएम ने की उत्तराखंड सरकार की सराहना की
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित मन की बात को सुना। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद एवं मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उत्तराखंड में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने पर उत्तराखंड सरकार की सराहना की। मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री ने बागेश्वर जनपद की हेल्थ वर्कर पूनम नौटियाल से बात की। पूनम नौटियाल ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में लोगों को…
उत्तराखंड : आज प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के नही मिले कोई मरीज, एक्टिव केस 163, जानिए खबर
अब तक 330121 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7399 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 24 अक्टूबर 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 343821 आज कुल 06 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक की मौत हुई है | आज जहाँ 09 मरीज ठीक हुए वही 06 नये मरीज मिले | प्रदेश के जिलो में कितने मरीज मिले आज का देखिए लिस्ट
सीएम धामी ने क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का किया स्थलीय निरीक्षण
देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार प्रातः क्षत्रिग्रस्त गौला पुल का स्थालीय निरीक्षण किया | निरीक्षण दौरान उन्होेने कहा गौला पुल पूरे क्षेत्र के आवागमन के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। जिस दिन से यह पुल क्षत्रिग्रस्त हुआ है उसी दिन से हमारा प्रयास है कि पुल जल्द से जल्द चालू किया जा सके। नियमों को शिथिल किया गया है। पुल का कार्य युद्धस्तर पर होगा ताकि पुल जल्द चालू हो सके। धामी ने कहा कि सरकार जनता के साथ है प्रभावितों की हरसम्भव मदद की जायेगी। उन्होने कहा मूलभूत सुविधाएं विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ तुरन्त बहाल किये जा रहे…
दुःखद : ट्रक से कुचलने से युवक की मौत
हल्द्वानी। लालकुआं-हाईवे पर वीआईपी गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ट्रक हाईवे पर खड़ा था और अचानक ट्रक को बैक करते समय रुद्रपुर दिनेशपुर निवासी गोपाल (22) चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार है।…
रुड़की के तीन गाँव डेंगू की चपेट में, 167 पहुँची डेंगू मरीजों की संख्या
रुड़की । रुड़की और लंढौरा क्षेत्र में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। शनिवार को 55 मरीजों की पुष्टि के बाद जिले में यह आंकड़ा बढ़कर 167 पर जा पहुंचा है। वहीं गाधारोणा में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई है। पेट संबंधी दिक्कत चल रही थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। वहीं दूसरी ओर, मंगलौर के हरजौली गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्ेिाविर लगाकर 38 लोगों के सैंपल लिए। हालांकि इस गांव में मलेरिया के 22 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन लोगों को डेंगू…
उत्तराँचल प्रेस क्लब में करवाचौथ पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित
देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब ने करवाचौथ के उपलक्ष्य पर क्लब महिला सदस्यों व सदस्यों की पारिवारिक महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सभी महिलाओं को मैहंदी लगवायी गयी। इसके साथ ही महिलाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन क्लब की संयुक्त मंत्री व कार्यक्रम की संयोजिका लक्ष्मी बिष्ट ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मी बिष्ट ने सभी महिलाओं को करवाचौथ की बधाई देते हुए कहा कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाये जाने वाला यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं। इस त्यौहार को महिलाए बड़े…
जब एक भिखारी 65 हजार रुपये के पुराने नोट बदलने को लेकर पहुँचा कलेक्टर के पास , जानिए खबर
तमिलनाडु | तमिलनाडु के कृष्णगिरी में एक भिखारी के पास 65 हजार रुपये के पुराने 500 और 1000 के नोट पाए गए हैं जो आज जिला कलेक्टर के पास अर्जी देने पहुंचा था कि उसके 65 हजार के पुराने नोट बदले जाए | चिन्नकन्नु नाम का यह शख्स कृष्णागिरी के चिन्ना काउंटानूर गांव का रहने वाला है | उसके पास 65 हजार, 500 और 1000 के नोट में है जो सरकार ने 2016 नवंबर 8 को ही बैन कर दिए थे | इस भिखारी का कहना है कि ये नोट उसने कहीं छिपा रखे थे, लेकिन उसे याद नहीं था…
उत्तराखंड : लगातार पांचवें दिन आपदा पीड़ितों के साथ मौजूद रहे सीएम धामी
हर समय पीड़ितों से मिलकर उन्हें हो रही परेशानियों को पूछते रहे, साथ ही देते रहे अधिकारियों को समस्या दूर करने के निर्देश देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार पांचवें दिन आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों का हाल जाना। उनका दुःख–दर्द साझा किया। हर इलाके में हुए नुकसान की जानकारी ली। प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। अपने हाथों से सहायता राशि के चेक वितरित किए। हर जनपद में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें उचित दिशा निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रभावित लोगों में भी आस जगी है। 17 व 18…
उत्तराखंड : आज प्रदेश के 9 जिलो में कोरोना के नही मिले कोई मरीज, जानिए खबर
अब तक 330112 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 7398 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 22 अक्टूबर 2021 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 343815 आज कुल 16 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में कोई मौत नही हुई है | आज जहाँ 13 मरीज ठीक हुए वही 16 नये मरीज मिले | प्रदेश के जिलो में कितने मरीज मिले आज का देखिए लिस्ट






























