उत्तराखंड : आज प्रदेश में मिले 420 कोरोना मरीज, जानिए खबर
अब तक 63420 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1128 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 18 नवम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 69307 आज कुल 420 नए मामले मिले , वही 63420 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1128 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 153, हरिद्वार में 42, पौड़ी में 23, नैनीताल में 51, रुद्रप्रयाग में 28, उधमसिंहनगर में 38, चमोली में 28 कोरोना के नए मामले मिले है |
सचिवालय के सभी अनुभाग करे ई-ऑफिस के रूप में कार्य : सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून | सुशासन दिवस 25 दिसम्बर से सचिवालय के सभी अनुभाग करेंगे ई-ऑफिस के रूप में कार्य, इसके लिये बनायी जाय प्रभावी व्यवस्था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्देश दिये हैं कि सुशासन दिवस 25 दिसम्बर तक सचिवालय स्थित सभी अनुभाग ई-ऑफिस के रूप में कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके लिये प्रशिक्षण एवं संसाधनों की उपलब्धता आदि के लिये उन्होंने अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं सचिव आई.टी को जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि माह दिसम्बर से आरम्भ होने वाले उनके जनपदों के प्रवास कार्यक्रम से पूर्व दोनों मण्डलायुक्त विधान सभा क्षेत्रवार योजनाओं की समीक्षा…
सल्ट विधानसभा सीट को रिक्त घोषित किया गया, जानिए खबर
देहरादून । विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद अब सल्ट विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सुरेंद्र सिंह जीना सल्ट विधानसभा से सदस्य चुने गए थे। जीना का निधन 12 नवंबर को हो गया है। लिहाजा, यह सीट 12 नवंबर से खाली मानी गई है। विधानसभा की ओर से इसी के साथ सीट खाली होने की सूचना चुनाव आयोग को भी दी गई है। अभी विधानसभा चुनाव होने में करीब एक साल का समय है, लिहाजा इस सीट पर उपचुनाव भी…
10 एम्बुलेंसों का लोकार्पण , सीएम त्रिवेंद्र का निर्देश पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात हो एम्बुलेंस
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में एन.टी.पी.सी. द्वारा प्रदान की गई 10 एम्बुलेंसों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को निर्देश दिए कि जनहित को देखते हुए सभी एम्बुलेंस पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाय ताकि आम जनमानस को बीमारी के दौरान उपचार कराने में इन एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरूद्ध राज्य सरकार की लडाई में केन्द्र सरकार के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपकमों द्वारा भी निरन्तर सहयोग किया जा रहा है। यद्यपि कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण…
सल्यूट : जयदीप सकलानी को मिला अनूप गैरोला स्मृति सम्मान
देहरादून । उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से इस वर्ष का पत्रकार अनूप गैरोला स्मृति सामाजिक सक्रियता सम्मान प्रख्यात समाजसेवी, संस्कृतिकर्मी व राज्य आंदोलनकारी जयदीप (दीपू) सकलानी को प्रदान किया गया। प्रेस क्लब ने अपने पूर्व अध्यक्ष दिवंगत अनूप गैरोला की स्मृति में पिछले वर्ष से यह सम्मान आरंभ किया है, जो पत्रकारों से इतर सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए किसी एक व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। स्व. अनूप की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर मंगलवार दोपहर प्रेस क्लब के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल सभागार में आयोजित सादे समारोह में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष व…
उत्तराखंड : आज प्रदेश में मिले 429 कोरोना मरीज, जानिए खबर
अब तक 62995 मरीज हुए है ठीक कोरोना संक्रमण से 1119 लोगो की मौत भी हुई है देहरादून | उत्तराखंड में 17 नवम्बर को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 68887 आज कुल 429 नए मामले मिले , वही 62995 मरीज हुए है ठीक जब कि इस कोरोना संक्रमण से 1119 लोगो की मौत भी हुई है | आज अधिक संख्या में देहरादून में 142, पौड़ी में 23, नैनीताल में 52, पिथौरागढ़ में 35, रुद्रप्रयाग में 36, उत्तरकाशी में 31, अल्मोड़ा में 22 कोरोना के नए मामले मिले है |
दुःखद : रेलवे पटरी के किनारे शव मिलने से सनसनी
रायवाला । रायवाला के प्रतीतनगर में रेलवे पटरी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा है। रायवाला थाना पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की प्रतीतनगर, मुर्गी फार्म के पास रेल लाइन की पटरी के किनारे एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो मृतक की पहचान रविंद्र पुत्र अकलू मूल निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह यहां पर ऑटो चलाता था।…
भिरुड़ी पर्व : जौनसार-बावर में रही हारुल और तांदी नृत्य की धूम
देहरादून । देहरादून जनपद के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के छह खतों में भिरुड़ी पर्व मनाया गया। लोगों ने अपने ईष्ट देव की आराधना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद दिनभर पंचायती आंगन में हारुल और तांदी नृत्य की धूम रही। गांव के स्याणा ने ठारी (पवित्र स्थान) पर चढ़ कर अखरोट फेंके, जिन्हें लोगों ने पकड़ कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। भिरुड़ी के दिन सूने की हरियाड़ी का विशेष महत्व है। गांव का बाजगी (ढोल बजाने वाला) 21 दिन पहले जौ और गेहूं को साफ सुधरे स्थान पर बोता है। भिरुड़ी के दिन तैयार हुई हरियाड़ी…
शहीद राकेश की 10 वर्षीय पुत्री मौली के जय हिंद के नारे से गुजा गगन
शहीद राकेश डोभाल को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई ऋषिकेश । जम्मू-कश्मीर के बारामुला क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए तीर्थनगरी के लाल शहीद राकेश डोभाल को पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। बीएसएफ की तोपखाना यूनिट में तैनात उप निरीक्षक राकेश डोभाल शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलाबारी में शहीद हो गए थे। सोमवार की प्रातः आठ बजे बीएसएफ के जवान शहीद राकेश डोभाल के पार्थिव शरीर को लेकर उनके गंगा नगर गणेश विहार स्थित आवास पर पहुंचे। शहीद के घर पर सुबह से ही स्वजनों और…
पहचान : कॉमेंटेटर अलंकार गौतम ने लोगो के दिलो में बनाई अपनी अलग पहचान
देहरादून | जब दिल मे सच्चे मन से चाहत हो तो हर एक नामुमकिन दिखने वाले कार्य मुमकिन हो ही जाते है यह लाइन देहरादून के अलंकार गौतम पर सटीक बैठते है | विदिति हो कि अलंकार गौतम आज पूरे उत्तर भारत में एक कॉमेंटेटर के तौर पर अलग ही पहचान बना चुके हैं | देहरादून के आईआईपी ग्राउंड से शौकीया कॉमेंटरी करने वाले अलंकार आज पंजाब, हरियाणा,उत्तर प्रदेश,राजस्थान,मध्य प्रदेश,मुंबई,इसके अलावा नेपाल भी अपनी आवाज़ का जादू कॉमेंटरी के माध्यम से बिखेर रहे हैं | अलंकार उत्तर भारत में तो आयोजकों की पहली पसंद माने जाते है और सबसे बड़ी…





























